छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 एवं बालिका सुरक्षा माह पर जिला स्तरीय रोवर रेंजर युथ फोरम शिविर का आयोजन
बेमेतरा ,17 सितम्बर 2025
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 सह बालिका सुरक्षा माह सेफगार्डिग द गर्ल चाइल्ड अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडगिरी, विकासखंड बेरला में जिला स्तरीय रोवर रेंजर युथ फोरम शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव ने बाल विवाह उन्मूलन, नशामुक्ति और मानव तस्करी जैसे विषयों पर बच्चों को विस्तृत जानकारी दी तथा बाल विवाह मुक्त बेमेतरा और नशामुक्त समाज के लिए शपथ दिलाई। चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक श्री राजेंद्र चंद्रवंशी ने पोक्सो एक्ट और डिजिटल रेप के विषय पर बच्चों को जागरूक किया तथा मुनगा के पेड़ लगाने और इसके स्वास्थ्य लाभ पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में जिला मिशन समन्वयक, मिशन शक्ति श्री राजीव वर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा योजना और मातृत्व वंदना योजना की जानकारी दी तथा सखी वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं से अवगत कराया। आईसीडीएस सेवाओं के बारे में पर्यवेक्षक श्रीमती सरिता कुर्रे ने विस्तार से जानकारी साझा की। कार्यक्रम में परियोजना बेरला की पर्यवेक्षक श्रीमती आरती बंजारे, सीएचएल पर्यवेक्षक श्री आशीष जायसवाल सहित स्काउट गाइड दल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर से कुल 388 हितग्राही लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर विधायक श्री दीपेश साहू ने कहा कि बालिकाएँ ही परिवार और समाज की शक्ति हैं। बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ हम सबको मिलकर आगे आना होगा। बेटियों को पढ़ाना और सुरक्षित वातावरण देना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस तरह के आयोजन बच्चों को जागरूक करने और भविष्य को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेमेतरा जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने और नशा उन्मूलन के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। बालिका सुरक्षा माह के अंतर्गत चल रहे अभियान का उद्देश्य हर बच्ची को सुरक्षित वातावरण और समान अवसर प्रदान करना है। प्रशासन और समाज मिलकर कार्य करेंगे तो निश्चित ही इस दिशा में बेहतर परिणाम आएँगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर एसएसपी रामकृष्ण साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय साहू, छत्तीसगढ़ रजककार बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, सीईओ श्रीमती प्रेमलता मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमा दिवाकर, भाजपा नेता योगेश तिवारी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।