छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

24 घंटे में दो सड़क हादसों में 20 गोवंशों की मौत, गौरक्षकों में आक्रोश

 बिलासपुर। बिलासपुर जिले में तेज़ रफ्तार वाहनों ने पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग हादसों में 20 से ज्यादा गोवंशों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि 10 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनाओं के बाद गौरक्षकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है।


पहली घटना: कोनी थाना क्षेत्र
पहली दुर्घटना बिलासपुर-रतनपुर हाइवे पर गतौरी के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे करीब 10 गोवंशों को रौंद दिया। इस हादसे में 8 गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए। वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

दूसरी घटना: मस्तूरी थाना क्षेत्र
दूसरी घटना मस्तूरी-अकलतरा नेशनल हाइवे पर भदौरा गांव के पास हुई। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने 18 से ज्यादा गोवंशों को कुचल दिया। 12 की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई ट्रेलर के नीचे फंसकर घसीटे गए। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके से चालक को पकड़ लिया। जांच में पाया गया कि वह नशे की हालत में वाहन चला रहा था।

स्थानीय आक्रोश
दोनों घटनाओं ने गौरक्षकों और ग्रामीणों में गुस्सा भर दिया है। लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और सड़क पर भटक रहे मवेशियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image