स्वच्छता पखवाड़ा और पोषण माह का भव्य शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों ने सुना वर्चुअली
आज से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता का महाकुंभ
बिलासपुर। जिले में एक भव्य समारोह में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार, अंगीकार 2025 अभियान और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0, पोषण माह का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला से वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़कर लोगों को संबोधित किया।
जिले में पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में विधायक सर्वश्री अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, नगर निगम सभापति विनोद सोनी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, दीपक सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 300 लाभार्थियों को भवन अनुज्ञा, 5 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि और 5 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत नगर निगम के स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ और लखपति दीदियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिवस के अवसर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विराट व्यक्तित्व के धनी है। भारत को नई उंचाईयों तक ले जाने में उनकी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के सर्वांगीण विकास के लिए कार्ययोजनाएं बनाई जा रही हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि गरीबों को पक्का मकान देकर उन्हें आत्मसम्मान और सुरक्षा की भावना देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी का व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरक है। पूरे विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय है। 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना उनका लक्ष्य है। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने स्वागत भाषण दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौगात
बिलासपुर नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत 300 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा, और 5 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि प्रदान की गई। वहीं, पहले चरण के 5 हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी कराया गया। इससे लाभार्थियों में उत्साह और भरोसे का माहौल देखा गया।
स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत
कार्यक्रम में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत हुई। जिसके अंतर्गत कार्यक्रम स्थल पर ही शिविर लगाया गया। शिविर स्थल पर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
निगम के स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ
बिलासपुर प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम बनने जा रहा है, जहां नागरिक अब श्स्मार्ट चैटबॉट के जरिए अधिकांश सेवाओं का लाभघर बैठे ले सकेंगे। बिलासपुर नगर निगम ने डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए वॉट्सऐप आधारित चैटबॉट सेवा शुरू कर रही है। इसके माध्यम से लोग प्रॉपर्टी टैक्स की जानकारी और भुगतान, बिल्डिंग परमिशन, शिकायत पंजीकरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं चंद मिनटों में प्राप्त कर सकेंगे।
ऐसे करेगा काम स्मार्ट चौटबॉट
इस चैटबॉट का उपयोग करना बेहद आसान होगा। इसके लिए निगम एक विशेष वॉट्सऐप नंबर 91 88157 82574 जारी करेगा। उस नंबर को मोबाइल में सेव करने के बाद केवल हाथ या नमस्ते लिखकर मैसेज भेजना होगा।
इसके जवाब में ऑटोमेटेड रिप्लाई आएगा, जिसमें विभिन्न सेवाओं की सूची होगी। नागरिक अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प चुनकर प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। यह चैटबॉट एआई और मेटा की तर्ज पर काम करेगा। इसकी जानकारी निगम अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025 के तहत नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छ गणेशोत्सव पंडाल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया। कार्यक्रम स्थल पर ही शिविर लगाकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने की घोषणा
स्वच्छ वार्ड चैलेंज - नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ रखने और पूरे देश में पहले स्थान पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ वार्ड चैलेंज प्रतियोगिता का आगाज किया है,जिसकी घोषणा केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने की। इस चैलेंज के तहत हर माह सभी वार्डों का सर्वे किया जाएगा, जिसके तहत जो वार्ड सबसे स्वच्छ होगा, स्वच्छता के पैमाने पर खरा उतरेगा, उसे विकास कार्यों के लिए पुरस्कार स्वरूप 10 लाख रूपये की अतिरिक्त स्वीकृति दी जाएगी।
स्वच्छ दुर्गाेत्सव समिति - स्वच्छ गणेश पंडाल की तर्ज पर स्वच्छ दुर्गाेत्सव पंडाल प्रतियोगिता भी शुरू की जाएगी,जिसमें सबसे स्वच्छ दुर्गा पंडाल को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया जाएगा।