छत्तीसगढ़ / बीजापुर

मड्डेड में बिना अनुमति चल रहा प्राइवेट स्कूल, 63 बच्चों का भविष्य अधर में

 बीजापुर । भोपलपट्टनम ब्लॉक के मड्डेड में प्राइज पब्लिक स्कूल नाम से एक निजी स्कूल बिना शिक्षा विभाग की अनुमति के संचालित किया जा रहा है। यहां करीब 63 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन स्कूल को विभागीय मान्यता न मिलने से बच्चों का भविष्य संकट में है।

मामले की जानकारी मिलने पर मीडिया ने भोपालपट्टनम एसडीएम से संपर्क करने की कोशिश की। कई बार कॉल न उठाने के बाद जब नए नंबर से बात की गई तो एसडीएम ने कहा – “इसमें मैं क्या करूँ, आप लोग स्वयं जाकर बंद करा लो।” इस बयान ने न केवल प्रशासन की गंभीरता पर सवाल खड़े किए, बल्कि यह भी संदेह पैदा किया कि कहीं न कहीं अधिकारी खुद इस मामले में लापरवाही या संलिप्तता बरत रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना अनुमति स्कूल का संचालन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अब मांग उठ रही है कि जिला प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप करे, अवैध स्कूल को बंद कराए और बच्चों की पढ़ाई व भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

 
 

Leave Your Comment

Click to reload image