33 परिवारों को प्रदान किया गया पूर्णतः आवास प्रमाण पत्र, 15 नए आवासों को मिली मंजूरी
कोरिया । अंगीकार अभियान के तहत आज नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मेला आयोजित हुआ। इस अवसर पर 33 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कार्यक्रम में कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत 15 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति व भवन अनुज्ञा प्रदान की गई। अधिकारियों ने हितग्राहियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु प्रेरित किया।
अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई आवास पूर्ण कर चुके हितग्राहियों को केंद्र सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख रूप से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना
शामिल रहीं। हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उप अभियंता, पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।