श्री रामलला के दर्शन के लिए जिले से श्रद्धालुओं का दल रवाना
श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजनांतर्गत अब तक जिले के 1870 श्रद्धालु लाभान्वित
जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के अंतर्गत आज जिले से श्रद्धालुओं का दल रवाना हुआ। इस योजना के माध्यम से श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा, दर्शन, आवास, भोजन और सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजनांतर्गत आज खोखरा से जिले के कुल 187 श्रद्धालुओं को लेकर दो बसें अयोध्या धाम दर्शन यात्रा के लिए रवाना हुईं। यह बस जिले के श्रद्धालुओं को बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक ले जाएगी, जहाँ से विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, पूर्व विधायक श्री अंबेश जांगड़े, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर, श्री अमर सुलतानिया, इंजी रवि पाण्डेय, पार्षदगण सहित जनप्रतिधियों ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही यात्रियों को सेवा पखवाड़ा दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की सराहना की एवं यात्रियों को तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर शुभकामनाओं सहित रवाना किया। इस अवसर पर एसडीएम व उप संचालक समाज कल्याण श्री पवन कोसमा, उप संचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजनांतर्गत यह 10वीं यात्रा है। प्रत्येक यात्रा में 187 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन हेतु भेजे जाते हैं, इस प्रकार जिले से अब तक कुल 1870 श्रद्धालु योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। यात्रा पर रवाना हो रहे श्रद्धालुओं ने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त की। उन्होंने कहा कि श्री रामलला के दर्शन का यह अवसर उनके लिए आनंददायक और सौभाग्यपूर्ण है। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि यह योजना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।