जिला जेल बेमेतरा का बोर्ड ऑफ विजिटर्स ने किया संयुक्त निरीक्षण
बेमेतरा । उच्चतम न्यायालय का रिट पीटिशन (सी) क्रमांक 1404/2023 सुकन्या संस्था विरुद्ध यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य में पारित निर्णय के परिपालन में गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स के अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा एवं सदस्य कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य सदस्यों सहित जिला जेल, बेमेतरा का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
संयुक्त टीम के द्वारा सर्वप्रथम भोजनालय में बने भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई तथा जेल अधीक्षक को नियमित रूप से गुणवत्तायुक्त भोजन बंदियों को प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं, बीमार बंदियों की स्थिति और दवाओं की उपलब्धता का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान कैदियों को प्रदान की जा रही अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई।
संयुक्त निरीक्षण टीम द्वारा जेल के प्रत्येक बैरक में जाकर उपस्थित बंदियों से पृथक-पृथक शिक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा, भोजन, मनोरंजन, स्वच्छता, सुरक्षा, अनुशासन एवं व्यायाम के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही जेल में जातिगत भेद-भाव होने के संबंध में भी बंदियों से पृथक-पृथक चर्चा की गई, जिसमें बंदियों ने बताया कि किसी प्रकार का जातिगत भेद-भाव नहीं है। अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कैदियों को समय पर उचित विधिक सेवाएं उपलब्ध करायी जाए।
इस निरीक्षण के दौरान श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि विभाग एवं औद्योगिकी अधिकारी और जेल अधीक्षक राहुल पाण्डेय, बेमेतरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जेल की व्यवस्थाओं को सूचारू और मानवीय रूप से संचालित करने के लिए जेल अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा निर्माणाधीन खुली जेल का भी निरीक्षण किया गया।