छत्तीसगढ़ / बस्तर

अंतर-महाविद्यालयीन क्विज, समूह चर्चा व भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा

 जगदलपुर । स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, जगदलपुर एवं शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर, बस्तर के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत जयंती समारोह के अंतर्गत अंतर-महाविद्यालयीन क्विज, समूह चर्चा एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बस्तर जिले के 10 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर संभाग उच्च शिक्षा के अपर संचालक डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव गुहे ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा, विभिन्न परंपराओं के संरक्षण एवं शिक्षा को रोजगार से जोड़ने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न रोजगार मेलों एवं कार्यक्रमों में भाग लेकर रोजगार के अवसरों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिताओं में क्विज में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, जगदलपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण एवं समूह चर्चा प्रतियोगिता में शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर नंदिनी साहू मैडम उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में युवाओं को अपनी जिम्मेदारियों को समझने, स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने तथा उन्हें प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ प्रयासरत रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर पूरे बस्तर जिले से लगभग 70 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मंच संचालन बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा निहारिका साहू एवं बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अलीसा पांडेय ने किया।

Leave Your Comment

Click to reload image