छत्तीसगढ़ / जशपुर

साय बन सकते हैं छत्तीसगढ़ के सीएम! : जशपुर की तीनों सीटों में भाजपा की जीत के बाद अमित शाह ने जूदेव को दी बधाई, विष्णुदेव को बड़ा आदमी बनाने का दे चुके हैं संकेत…

 जशपुर. जिले में भारी कशमकश वाली पत्थलगांव सहित तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पूर्व सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव को बधाई दी है. जूदेव ने कहा कि कांग्रेस ने सरगुजा संभाग से वायदा करके भी मुख्यमंत्री नहीं बनाया था, लेकिन उनकी इच्छा है कि इस बार भाजपा की सरकार में सरगुजा संभाग से मुख्यमंत्री बने. इससे आदिवासी बहुल इलाकों का तेजी से विकास होगा.

जूदेव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमीत शाह यहां पहले ही विष्णुदेव साय की एक चुनावी सभा के दौरान उन्हें बड़ा आदमी बनाने का संकेत दे चुके हैं. जूदेव से आज बातचीत में अमित शाह ने जिले की तीनों सीट कुनकुरी, जशपुर ओर पत्थलगांव में भाजपा को मिली इस जीत का श्रेय जिले के एक एक कार्यकर्ता की मेहनत और निष्ठा को दिया है.

Leave Your Comment

Click to reload image