लाइनमैन दिवस पर लाइनमेन, सहायक लाइनमैनो का हुआ सम्मान
गरियाबंद |
05-Mar-2024
- राधेश्याम सोनवानी
-रितेश यादव
गरियाबंद। आज गरियाबंद संभाग अंतर्गत गरियाबंद, छुरा, मैनपुर औऱ देवभोग संभाग में लाइनमैन दिवस का आयोजन किया गया। गरियाबंद उपसंभाग में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्यपालन अभियंता अतुल तिवारी रहे। सभी लाइनमेन, सहायक लाइनमैन और अन्य तकनीकी कर्मचारियों का कार्यपालन अभियंता अतुल तिवारी एवम सहायक अभियंता गणेश प्रसाद ने पुष्पगुच्छ (बुके)भेंट कर तथा गुलाल लगाकर स्वागत किया। सभी लाइन कर्मचारियों के निस्वार्थ योगदान के सम्मान के लिए लाइनमैन दिवस का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। अपने उदबोधन में अतुल तिवारीने कहा कि लाइनमेन दिवस आयोजन कर सभी लाइनमेन का सम्मान के लिए भारत सरकार का प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने लाइन कर्मचारियों के विधुत सुधार तथा निर्बाध विधुत व्यवस्था बनाये रखने हेतु उनकी मेहनत और जज्बे को सराहा। साथ ही उन्होंने बताया कि लाइनमैन दिवस के साथ साथ राष्टीय सुरक्षा सप्ताह(national safety week) दिनांक 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जा रहा है। सभी को सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए अपने कार्य को करने की समझाइस दी गई। इस कार्यक्रम में लाइन कर्मचारी रामसिंह पाटिये, चमरु साहू, विजय सिन्हा,श्री बलराम प्रधान, गोकुल साहू, शकैलाश साहू, उपेंद्र ठाकुर आदि उपस्तिथ रहे।