छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

आज महिलाएं किसी से कम नही है, महिलाओं को पुरुष के बराबर का अधिकार मिले इसके लिए सरकार भी पूरी कोशिश कर रही है

- राधेश्याम सोनवानी
-रितेश यादव
 
गरियाबंद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संगवारी महिलाओं का सम्मेलन का आयोजन  संगवारी महिला मंच एवं लोक आस्था सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वधान में दिनांक 5 मार्च 2024 गांधी मैदान में आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत संगवारी महिला मंच के मुखिया एवं सस्था के अध्यक्ष व सचिव के द्वारा भारत माता की छायाचित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद संस्था के अध्यक्ष हेमानारायण मानिकपुरी के अपने उद्बोधन में कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तर पर यह कार्यक्रम मनाने का अवसर मिला है, ज्ञात हो कि काफी संघर्ष के बाद  यह उत्सव मानने के लिए अवसर मिला है तब से मनाते आ रहे है । आज भी महिलाएं अपनी अधिकार एवं सम्मान सुनिश्चित करने के लिए संघर्षरत है, लोक आस्था इसी उद्देश्य को लेकर काम रही है, ताकि समाज में सभी को समान अधिकार मिल सकें ।
सुश्री लता नेताम संस्थान के सचिव ने सभी महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने हक सम्मान व समानता लाने के लिए आगे आकर आवाज बुलंद करना होगा। महिलाओं के ऊपर दोहरी बोझ होती है, सामाजिक बंधन में जकड़े होने के कारण बहुत सारे दिक्कतो का सामना  करना पड़ती, फिर भी हार नही मानते हुए परंपराओं को तोड़कर आगे बढ़ रही है ।महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए हर वर्ष कार्यक्रम गांव व पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर में हर वर्ष मानते है । तत्पश्चत 
श्रीमती लालिमा पारस ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद  ने  कहा की महिलाओं को घर से बाहर निकलकर अपने अधिकार को लेना होगा । आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही । सरकार द्वारा महिलाओं को आगे लाने किए लिए बहुत  सारे योजन संचालित है जिसमे से महतारी वंदन योजना से महिलाए निश्चित रूप से सशक्त बनेगी ।इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 
मो. अब्दुल गफ्फार मेमन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् गरियाबंद ने अपने  वक्तव्य में कहा की आज महिलाएं किसी से कम नहीं है महिलाओं को पुरुष के बराबर अधिकार मिले इसके लिए सरकार भी पूरी  कोशिश कर रही है । सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए हर क्षेत्र में बढ़ रही है। कार्यक्रम में उपस्थित  सभी लोगो को बाल विवाह नहीं करने एवं बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अनिल चंद्रकार जिला महामंत्री गरियाबंद, सुरेंद्र सोनटेके उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद् गरियाबंद, प्रवीण यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद, धनंजय नेताम पूर्व सरपंच पारागांव उपस्थित थे ।
संगवारी महिला मंच के सदस्य देवकी बाई, दशमति नागेश,  भूमिका कौशिक, सेवती बाई, खुमेश्वरी नायक ने मंच के मध्यम से अपनी संघर्ष की कहानी को बताते हुए महिलाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम के बीच बीच में  बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम में महिला संरक्षण अधिकारी लता पटेल एवं सखी वन स्टाप सेंटर से रेवती यादव ने महिला कानून के बारे में जानकारी दिया।मंच में उपस्थित सभी स्थितियों को संस्था के द्वारा  श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave Your Comment

Click to reload image