मरवाही में सरोज के लिए विधायक नीलकंठ टेकाम ने किया प्रचार
कोरबा |
01-May-2024
मरवाही । कोरबा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में मरवाही विधानसभा के ग्राम पंचायत पीपलामार सहित अन्य ग्रामो के केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया!
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने मरवाही विधानसभा के ग्राम पिपलामार में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास तो कर ही रहा है उसके साथ हम अपने गौरवशाली परमपराओं को पुनः प्राप्त कर रहे है, कभी हमारा देश सोने की चिड़िया कहलाता था हम विश्व का नेतृत्व करते थे लेकिन हमारा गौरव हमसे छीन लिया गया, जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में आई है हम पुनः अपने गौरव को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है!
विधायक ने ग्राम पिपलामार में उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि आगामी 7 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए सरोज पांडेय को कमल छाप पर मुहर लगाकर विजयी बनायें!
इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष बृजलाल सिंह राठौर ने भी सभा को सम्बोधित किया!
इस अवसर मंडल अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, दिनेश मरावी, राजकुमार पूरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं जन समुदाय उपस्थित हुआ