छत्तीसगढ़ / सरगुजा

हाथियों के डर से पक्के मकान में सोने गई थी महिला, आधी रात सिरफिरे पति ने कुल्हाड़ी से काट दिया गला

 कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उरंगा स्थित पतरापारा में गुरुवार की रात सिरफिरे पति ने टांगी से पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। महिला हाथियों के डर से अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ अस्थाई कैंप के छत पर गांव के अन्य लोगों के साथ सो रही थी। इसी दौरान पति वहां पहुंच गया और उसकी हत्या कर दी। पति के आक्रामकता को देखकर गांव वालों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उरंगा के पतरापारा निवासी धुनी बाई (34) पति श्रीराम माझी गुरुवार की रात अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ गांव में शासन द्वारा हाथियों से बचने निर्मिर्त एक पक्के मकान की छत पर सो रही थी। कैंप में लगभग एक दर्जन महिला-पुरुष थे।

इसी बीच रात करीब 2 बजे धुनी बाई का पति अचानक टांगी लेकर वहां पहुंचा और लोगों को डराने-धमकाने लगा। उसकी आक्रामकता को देखकर कैंप से लोग भाग गए। वहीं बेटी भी उनके साथ ही भाग निकली। इसी बीच उसने टांगी से प्रहार कर अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह कमलेश्वरपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से टांगी जब्त कर उसे जेल भेज दिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image