छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

सालासर समिति ने दी हरिहर के छात्रों की परीक्षा " फीस19 छात्रों की 13हजार, 180रुपए की राशि करवाई जमा"

नवापारा राजिम । नगर एवम अंचल की प्रसिद्ध धार्मिक,सामाजिक जनकल्याण संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के द्वारा हरिहर स्कूल के छात्रों की बोर्ड परीक्षा की फीस दी गई। समिति द्वारा 19 छात्रों ने 13 हजार,180 रुपए की परीक्षा फीस जमा की गई।
      संस्थापक राजू काबरा ने बताया की हरिहर शाला की व्या. प्रशिक्षिका सोमा शर्मा द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि हरिहर शाला के होनहार 19 छात्र बोर्ड की परीक्षा फीस जमा करने में असक्षम है। समय पर फीस जमा न होने पर ये छात्र बोर्ड की परीक्षा से वंचित हो सकते हैं । श्री काबरा और सालासर समिति के सदस्यों को इस बात की  जानकारी हुई कि 10 वी एवम 12 वी बोर्ड के  छात्र बोर्ड परीक्षा की फीस आर्थिक परिस्थितियों के कारण जमा नही कर पा रहे हैं एवम जमा करने की अंतिम तिथि भी समाप्त होने वाली है। तुरंत संस्था के संस्थापक राजू काबरा, अध्यक्ष धरम साहू एवम कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी ने शाला पहुंचकर 19 छात्रों की 13180 रुपये परीक्षा फीस जमा करवाई। ज्ञात हो कि हरिहर शाला विगत दो वर्ष से सेजस होने के कारण छात्रों से शुल्क नही लिया जाता। 
   सालासर समिति प्रारंभ से ही शाला के छात्रों की फीस देती आई है। विगत दो वर्ष से फीस नही लेने के कारण सालासर समिति द्वारा गत वर्ष हरिहर शाला के होनहार बच्चों को 11वीं, 12वीं की मुख्य विषय की किताबें दी गई और इस वर्ष उनकी बोर्ड की परीक्षा फीस दी जा रही है। इसके अलावा समिति समय समय पर शाला के विकास में भी अपना सहयोग प्रदान करती है।

      समिति के इस सहयोग के लिए शाला विकास समिति के अध्यक्ष  सौरभ 'सिंटू' जैन,प्राचार्य संध्या शर्मा, पीटीआई एसएन देवांगन, मीडिया प्रभारी सोमा शर्मा सहित शाला परिवार ने समिति को धन्यवाद और आभार प्रकट किया। 

Leave Your Comment

Click to reload image