22 पेड जिंदगी के नाम कार्यक्रम हरीयाली बहिनी के तहत ग्राम मारूटोला एवं मंडलाटोला में किया गया
खैरागढ़ - 22 पेड जिंदगी के नाम कार्यक्रम हरीयाली बहिनी के तहत ग्राम मारूटोला एवं मंडलाटोला में किया गया इस दौरान हरियाली बहिनी अभियान प्रमुख शिव कुमार देवांगन, सरपंच रोहित वर्मा, सुनिता वर्मा, कस्तूरी धनकर, विनोद साहू, राजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे 22 पेड जिंदगी के नाम के तहत किसानों ने अपने घर बाड़ी में केशर आम का रोपण किया गया। शिवकुमार देवांगन ने बताया की केशर आम 4 वर्ष में फल देने लगता है, काफी स्वादिष्ट एवं टीकाऊ होने के कारण रेट अधिक होता है गांव में सभी के यहां फलदार पौधे लगायें उसके लिए सभी को एकजुट होना चाहिए जिससे गांव का नाम केशर आम से पहचान बन सके बहुत कम दरों पर गांव में आम पौधा उपलब्ध कराई जा रही है। हरियाली बहिनी के अलावा आपके वि.ख. के विनोद साहू, राजेश वर्मा, कस्तूरी धनकर लगीं हुई हैं उन्होंने ने आगे कहा अपने गांव के अलावा आस-पास गांव में भी प्रचार प्रसार करे ताकि उन्हें भी लाभ मिल सके।