शिक्षा

JEE Main 2025 Date: इसी हफ्ते शुरू होगा जेईई मेंस रजिस्ट्रेशन? आ गई डेट की खबर

JEE Mains 2025 New Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) एग्जाम-2025 का एग्जाम कैलेंडर जारी होने में तो अभी कुछ और समय लगेगा। लेकिन इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट JEE Main का शेड्यूल इस हफ्ते के आखिर तक आने की पूरी संभावना है। केंद्र सरकार की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए में सुधार के लिए काम कर रही कमिटी को रिपोर्ट सौंपने के लिए दो हफ्ते का और समय दे दिया है। ऐसे में एनटीए के दूसरे एग्जाम के पैटर्न और टाइमिंग की जानकारी उसके बाद ही आ सकेगी।

 

जेईई मेन 2025 एग्जाम डेट

सूत्रों का कहना है कि जेईई मेन के लिए 25 या 26 अक्टूबर को शेड्यूल जारी हो सकता है। जब डेट्स जारी होंगी, उसके बाद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन jeemain.nta.ac.in पर शुरू हो जाएगा। पहले चरण की परीक्षा जनवरी 2025 और दूसरी चरण की परीक्षा अप्रैल में होनी है।वहीं, सूत्रों का कहना है कि एनटीए कमिटी की रिपोर्ट के बाद साफ होगा कि कौन-कौन से एग्जाम पेन एंड पेपर मोड में होंगे और कौन से एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होंगे। पेन एंड पेपर मोड में होने वाले मेडिकल एग्जाम नीट को लेकर काफी सवाल उठे थे। लेकिन जहां तक इंजीनियरिंग एग्जाम जेईई मेन की बात है तो यह एग्जाम शुरू से ही कंप्यूटर बेस्ड रहा है और इस बार भी यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ही होगा।


जेईई मेन के पैटर्न में हुए बदलाव की जानकारी भी एनटीए ने दे दी है। नए सेशन के लिए एनटीए का पहला एग्जाम जेईई मेन ही होगा। छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए करीब एक महीने का मौका मिलेगा। यह भी तय है कि एनटीए के जितने भी एग्जाम होंगे, उन सभी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी। जेईई मेन्स में छात्रों को क्वेश्चन में कोई चॉइस नहीं मिलेगी। छात्रों को सभी 75 सवालों का जवाब देना होगा।

एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2025 कब आएगा?

कोविड के दौरान करीब दो साल इंजीनियरिंग-मेडिकल समेत देश के प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम को आयोजित करने में देरी हुई। उसके बाद 2023 से सभी एग्जाम ट्र्रैक पर आने लगे। लेकिन 2024 में मेडिकल एग्जाम नीट में गड़बड़ी को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो संसद तक भी पहुंचा। उसके बाद एनटीए में सुधार के लिए हाई लेवल कमिटी बनी। पिछले वर्ष सितंबर में ही एग्जाम कैलेंडर जारी हो गया था।

इस बार के लिए सूत्रों का कहना है कि जब तक कमिटी की रिपोर्ट नहीं आ जाती और एग्जाम पैटर्न को लेकर स्थिति साफ नहीं होती, तब तक दूसरे एग्जाम का शेड्यूल जारी करना मुश्किल होगा। हालांकि, एक तरीका यह हो सकता है कि एग्जाम डेट्स जारी हो और बाद में यह बताया जाए कि कौन सा एग्जाम पेन एंड पेपर या कंप्यूटर बेस्ड होगा?

Leave Your Comment

Click to reload image