कंट्रोवर्सी के बाद L2 Empuraan पर चली कैंची, Mohanlal की फिल्म से हटाए गए ये विवादित सीन्स
नई दिल्ली। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की नई फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ (L2 Empuraan) को लेकर केरल और देशभर में विवाद खड़ा हो गया है। पृथ्वीराज ने इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ निर्देशन भी किया है।
हाल ही में खबर आई थी कि सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म में विवादित दृश्यों को लेकर मेकर्स से कट्स लगाने की बात कही थी। हालांकि, उस वक्त फिल्म की टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया था। अब, रिलीज के चार दिन बाद, मेकर्स ने फिल्म में कई विवादित सीन हटा दिए हैं।
‘एल2: एम्पुरान’ में किए गए ये बदलाव
‘एल2: एम्पुरान’ में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट का तीन मिनट का दृश्य हटा दिया गया है। इसके अलावा, मूवी में विलेन का नाम बजरंगी से बदलकर बलदेव कर दिया गया है। साथ ही कुछ डायलॉग्स को भी म्यूट कर दिया गया है। फिल्म गुजरात दंगों से इंस्पायर्ड एक सीन भी दिखाया गया था, जिससे सबसे ज्यादा आपत्ति में भी हुई थी, उसमें कुछ बदलाव कर दिए गए हैं। इन बदलावों के साथ फिल्म अब दोबारा रिलीज होने वाली है।
गर्भवती महिला पर हमले का तीन मिनट लंबा दृश्य पूरी तरह से हटा दिया गया है।
फिल्म के विलेन का नाम ‘बजरंगी’ से बदलकर ‘बलदेव’ कर दिया गया है।
कुछ विवादित डायलॉग्स को म्यूट कर दिया गया है।
फिल्म में गुजरात दंगों से प्रेरित एक सीन को भी संपादित किया गया है।
भाजपा सांसद और अभिनेता सुरेश गोपी को दिए गए थैंक-यू कार्ड को हटा दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, संपादित और दोबारा सेंसर किया गया वर्जन मंगलवार शाम या बुधवार को रिलीज किया जा सकता है, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मोहनलाल मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, और उनकी फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिलता है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने महज चार दिनों में वर्ल्डवाइड 19.4 मिलियन डॉलर (लगभग 165 करोड़ रुपये) का कलेक्शन कर लिया है। भारत में अब तक 70 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 105 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
‘एल2: एम्पुरान’ की कहानी
फिल्म की कहानी केरल के मुख्यमंत्री जथिन रामदास (टोविनो थॉमस) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पार्टी से अलग होकर एक नई पार्टी बनाने का फैसला करते हैं। इस बीच, कुरैशी अबराम (मोहनलाल) ड्रग कार्टेल के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि अबराम की वापसी केरल की राजनीति को कैसे प्रभावित करती है? फिल्म तेजी से बॉक्स ऑफिस पर सफलता की ओर बढ़ रही है और दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह बना हुआ है।