नई दिल्ली। 59 साल के सलमान खान जवान के डायरेक्टर एटली के साथ एक फिल्म करने वाले थे। लीड हीरो, बजट और कहानी... सब कुछ फाइनल हो गया था। दर्शक तो दोनों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे और माना जा रहा था कि यह पैन इंडिया फिल्म होगी और पूरे देश में धूम मचा देगी लेकिन यह फिल्म अब डिब्बाबंद हो गई है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान खान की फिल्म शुरू होने से पहले ही ठंडे बस्ते में गई है। इससे पहले भी कई फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं। कुछ फिल्मों की तो लगभग शूटिंग भी पूरी हो गई थी। चलिए आपको सलमान खान कभी रिलीज नहीं हुईं पांच बड़ी फिल्मों के बारे में बताते हैं।
रणक्षेत्र (Ran Kshetra)
सलमान खान को करियर की पहली सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया के बाद भाग्यश्री के साथ दूसरी फिल्म रण क्षेत्र करनी थी। यह फिल्म शुरू होने ही वाली थी कि भाग्यश्री ने उसी दौरान शादी कर ली थी। फिर यह फिल्म कभी नहीं बन पाई।
बुलंद (Buland)
सलमान खान की फिल्म बुलंद की शूटिंग आधी से ज्यादा पूरी हो चुकी थी, लेकिन किसी वजह से इसे रोक दिया गया। इस फिल्म में अभिनेता के साथ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली काम करने वाली थीं। मगर ऐसा नहीं हो पाया।
दस (Dus)
मुकुल आनंद की इस फिल्म की कुछ शूटिंग हो चुकी थी, लेकिन निर्देशक के निधन के कारण यह फिल्म भी पूरी नहीं हो सकी और ठंडे बस्ते में चली गयी। इस फिल्म में सलमान खान अपने जिगरी यार संजय दत्त के साथ काम करने वाले थे।
घेराव (Gherav)
यह फिल्म दीपक शिवदासानी निर्देशित करने वाले थे लेकिन इसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। फिल्म में सलमान खान मनीषा कोइराला के साथ लीड रोल में नजर आने वाले थे।
जलवा (Jalwa)
सलमान खान की एक और मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म थी जिसको लेकर खूब बज था लेकिन मूवी रिलीज नहीं हो पाई। यह फिल्म थी जलवा जो केतन धवन बना रहे थे। यह एक्शन मूवी थी जिसमें अरमान कोहली भी सलमान के साथ लीड रोल में थे। किसी कारण यह नहीं बन पाई।
इन फिल्मों के अलावा सलमान खान की और भी कई ऐसी फिल्में हैं, जो ठंडे बस्ते में चली गईं। फिलहाल, इन दिनों वह सिकंदर में नजर आ रहे हैं।