मनोरंजन

Vishal Dadlani ने AI आर्ट को बताया ‘AI चोरी’, स्टोरी शेयर कर की आलोचना …

इन दिनों बॉलीवुड सितारों से लेकर आम लोगों तक हर कोई स्टूडियो घिबली आर्ट में फोटो बना कर अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. वहीं, अब संगीतकार विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने हाल ही में इस ट्रेंड की कड़ी आलोचना की है और इसे ‘AI चोरी’ बताया है.

इसके साथ ही विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस से अनुरोध किया कि वे खुद की या खुद के लिए AI द्वारा बनाई गई घिबली स्टाईल की कोई भी तस्वीर न बनाएं या उसमें उन्हें टैग न करें. स्टोरी शेयर करते हुए उन्हेंने लिखा- “माफ़ करें, मैं स्टूडियो घिबली स्टाईल की कोई भी तस्वीर साझा नहीं कर रहा हूँ, जो आप लोगों ने मेरे लिए या मेरे लिए बनाई है. मैं किसी कलाकार के जीवन के काम की AI द्वारा साहित्यिक चोरी का समर्थन करने के लिए खुद को तैयार नहीं कर सकता.”

पर्यावरण पर इसके प्रभाव पर सवाल उठाते हुए विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने लिखा कि “यह तो बताने की जरूरत ही नहीं है कि ये तस्वीरें पर्यावरण को कितना नुकसान पहुँचाती हैं. कृपया और तस्वीरें न बनाएँ. धन्यवाद.”

सेलिब्रिटीज भी घिबली ट्रेंड में हुए शामिल

बता दें कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज पहले ही इस ट्रेंड को अपना चुके हैं. इसमें कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा, अमिताभ बच्चन और कई अन्य शामिल हैं.

Leave Your Comment

Click to reload image