Katrina Kaif के ट्रांसफॉर्मेशन पर बोले Terence Lewis, कहा- ‘उनके पास लय नहीं थी, डांस स्टेप्स के लिए उन्हें जूझना पड़ा…’
अपने एक इंटरव्यू में टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने याद किया कि कैसे कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पहली बार डांस स्टेप्स के साथ संघर्ष किया था. उन्होंने कहा कि “मुझे याद है कि जब साल2003 में बूम (Boom) रिलीज़ हुई थी, तब वह मेरे स्टूडियो में आई थी. वह डायमंड ज्वैलरी शो कर रही थी. हम उसे सिखाने की कोशिश कर रहे थे. वह बहुत छोटी थी, भारत में बिल्कुल नई थी, बहुत सोचती थी कि ‘मुझे क्या करना चाहिए?’ और यह डांस स्टेप्स बॉलीवुड स्टाईल के नहीं था, हमने इसे ज़्यादा वेस्टर्न रखा, लेकिन फिर भी, वह डांस स्टेप्स के साथ संघर्ष कर रही थी. उनका लय नहीं बन रहा था.”
वहीं, टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने आगे बताया कि साल 2008 में आई फिल्म रेस (Race) में जारा जारा टच मी में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के अद्भुत मूव्स देखा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि यह वही लड़की है, जिससे वे मिले थे. उन्होंने कहा कि “बूम के बाद, मैंने उनके साथ एक शो किया. उनका फिगर वैसा नहीं था और वह उस तरह से डांस नहीं कर सकती थीं… जब उन्होंने जारा जारा टच मी किया, तो मैंने बोस्को (मार्टिस, कोरियोग्राफर) को फोन किया और कहा, ‘क्या यह वही लड़की है, जिसका फिगर वैसा है?’ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं. क्योंकि वह डांसर नहीं थीं. उन्हें डांसर के तौर पर प्रशिक्षित नहीं किया गया था और वह बहुत लंबी और सुडौल थीं, उनका शरीर बहुत बड़ा था. उन्होंने अपने शरीर पर कैसे काम किया है. उन्होंने अपने डांस पर कैसे काम किया है. जो काबिले तारीफ है.”
टेरेंस लुईस ने किसे बताया बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ डांसर्स
इस इंटरव्यू में टेरेंस लुईस (Terence Lewis) से बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ डांसर्स के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ नामों का दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की खूबसूरती और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की स्क्रीन पर उनकी खूबसूरती की विशेष रूप से प्रशंसा की है.