जैकी भगनानी के जले पर फराह खान ने छिड़का नमक, इशारों ही इशारों में किया रोस्ट
मुंबई। फराह खान ने हाल ही में एक्टर-निर्माता जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उनकी लव स्टोरी से लेकर आलीशान घर के बारे में बात करती दिखाई दीं।
इस मजेदार बातचीत के दौरान फराह ने अपने बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर से सबको खूब हंसाया। अपने नए कुकिंग व्लॉग में फराह, जैकी और उनकी पत्नी रकुल के घर पहुंचीं और उनकी लग्जरी लाइफ की कुछ झलकियां भी दिखाईं।
इतना ही नहीं कपल के घर का टूर भी करवाया। दूसरी ओर, उन्होंने जैकी भगनानी को हंसी मजाक में रोस्ट करते हुए कहा कि 10 मंजिला इमारत में से 5 हो गई है।
जैकी के घर के चारों ओर देखते हुए, फराह ने अपने कुक दिलीप के साथ मजाक करते हुए कहा, 'हमको भी प्रोड्यूसर बनना है!' इस पर जैकी ने हंसते हुए जवाब दिया, 'प्रोड्यूसर नहीं बन ना, रियल एस्टेट काम करो।' वहीं, फराह ने बिना समय गंवाए एक मजेदार वन-लाइनर के साथ पलटवार किया, 'सॉरी... हां, हमको प्रोड्यूसर नहीं बनना है, हम रियल एस्टेट में काम करेंगे क्योंकि पहले इनके 10 फ्लोर थे, प्रोड्यूसर बनने के बाद सिर्फ 5 बचे हैं।' थोड़ी देर शांत रहने के बाद रकुल और बाकी क्रू समेत सभी लोग इस बात पर हंस पड़े।
जैकी भगनानी ने ऐसे की थी नुकसान की भरपाई
आप में से जो नहीं जानते, उन्हें बता दें कि जैकी की पिछली बिग बजट फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां', जिसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन थे। वो बॉक्स ऑफिस पर 2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। 350 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट के बावजूद, फिल्म ने दुनिया भर में केवल 111.5 करोड़ रुपये ही कमाए।
इसके बाद भगनानी परिवार को लगभग 250 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए मुंबई में अपना एक ऑफिस और 10 मंजिला इमारत से 5 फ्लोर बेचना पड़ा था। इसी व्लॉग में, जैकी ने यह भी बताया कि कैसे उनके पिता, निर्माता वाशु भगनानी ने अपने करियर में कई असफलताओं का सामना किया, लेकिन हमेशा धांसू कमबैक किया। जैकी ने बताया, 'वह फुटपाथ पर साड़ियां बेचा करते थे... उन्होंने कई असफलताएं देखी हैं। वह हमेशा नए सिरे से शुरुआत करते हैं।