एण्डटीवी ला रहा है घरवाली पेड़वाली
2025-07-17 17:25:44
एण्डटीवी ला रहा है घरवाली पेड़वाली
सुपरनैचुरल ट्विस्ट के साथ एक मजेदार फैमिली कॉमेडी
मुंबई, जुलाई 2025: भारत के कुछ सबसे पसंदीदा कॉमेडी शोज़ जैसे कि भाबीजी घर पर हैं और हप्पू की उलटन पलटन से दर्शकों को हँसी की डोज़ देने वाला चैनल एण्डटीवी फैमिली एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी मज़बूत पहचान बना चुका है। अब एण्डटीवी एक बार फिर हास्य और नयापन का तड़का लगाते हुए लेकर आ रहा है अपना नया फिक्शन शो घरवाली पेड़वाली। पेनिन्सुला प्रोडक्शन्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह एक मज़ेदार फैमिली कॉमेडी है, जिसमें है एक दिलचस्प सुपरनैचुरल ट्विस्ट। यह शो दर्शकों को टीवी देखने का एक और यादगार अनुभव देने वाला है।
यह कहानी पृथ्वी मिश्रा नाम के भोले भाले शख्स की हैए जिसे लोग प्यार से जीतू कहकर बुलाते हैं। उसकी ज़िंदगी हमेशा से थोड़ी अलग रही है। जीतू की जिंदगी में हमेशा डबल पैटर्न देखने को मिला है। बचपन में दो माँ बाप ने उसकी परवरिश की नौकरी में दो बॉस मिले और अब शादी के मामले में भी किस्मत ने उसे फंसा दिया है दो दो पत्नियों के चक्कर में! दो दो के फेर में फंसे जीतू का बस एक ही सपना था. एक सिंगल शादी और एक प्यारी सी बीबी का लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर है। जब वो एक प्यारी और माडर्न लड़की सावी से शादी करने जा रहा था। तभी कुंडली के चक्कर में मजबूर होकर उसे एक पेड़ से शादी करनी पड़ी। सबको लगा ये सिर्फ एक रस्म है, लेकिन अचानक उस पेड़ से एक भूतनी लतिका आ गई, जो खुद को जीतू की पत्नी मानने लगी! अब जीतू की ज़िंदगी बन गई है एक मजेदार गड़बड़झाला जो एक बार फिर एक घरवाली और एक पेड़वाली के डबल डिलेमा में उलझ कर रह गई है।
एक तरफ असली बीवी तो दूसरी तरफ भूतिया दुल्हन जीतू की ज़िंदगी एक नहीं दो दो शादी के झमेलों में फंस जाती है। उसकी ज़िंदगी में हर चीज़ जैसे दो दो होकर आती हैए और अब शादी में भी वही सिलसिला चल पड़ा है। अब शुरू होता है दो बीवियों के बीच ज़बरदस्त खींचतान का खेल जहां एक तरफ हंसी का तूफ़ान है तो दूसरी तरफ दिल को छू लेने वाली उलझनें। रोज़मर्रा की छोटी छोटी बातें भी अब हंगामा बन जाती हैं और जीतू की दुनिया पूरी तरह उलट पुलट हो जाती है। लेकिन दर्शकों के लिएए यह सब लेकर आता है डबल मस्ती और भरपूर मनोरंजन!
घरवाली पेडवाली दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है एक अनोखी और मज़ेदार कहानी जिसमें पारिवारिक ड्रामा के साथ जुडा एक भूतिया ट्विस्ट। ये दिखाता है कि जब परेशानी डबल होए तो मस्ती भी डबल हो जाती है! इस शो के ज़रिए एण्डटीवी एक बार फिर फैमिली एंटरटेनमेंट के दायरे को और बड़ा कर रहा है. कुछ अलग कुछ नया और भरपूर मनोरंजन देने का वादा निभाते हुए। मजेदार और अपनी सी लगने वाली कहानियों के साथ ये चैनल फिर साबित कर रहा है कि मस्ती के लिए दर्शकों का पहली पसंद बस एण्डटीवी ही है।
घरवाली पेडवाली जल्द ही प्रसारित होने जा रहा है सिर्फ़ एंडटीवी पर!