मनोरंजन

सोनी सब के इत्ती सी खुशी पर सोनाली बेंद्रे ने कहा.........

सोनी सब के इत्ती सी खुशी  पर सोनाली बेंद्रे ने कहा-
“काफी समय बाद टीवी पर इतनी ईमानदार कहानी” 

मुंबई,  सितंबर 2025: अपनी गर्मजोशी और रोज़मर्रा की भावनाओं से जुड़ी कहानियों को पहचानने की समझ के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाली सोनाली बेंद्रे सोनी सब के नए शो इत्ती सी खुशी से खासा प्रभावित हुई हैं। सादगी भरी लेकिन दिल को छू लेने वाली कहानी वाला यह शो वही अपनापन और जुड़ाव दर्शाता है, जिसकी सराहना सोनाली पहले भी करती रही हैं।

अपने इंस्टाग्राम पर सोनाली ने साझा किया कि आमतौर पर वह किताबें सुझाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने दर्शकों से सोनी सब का शो इत्ती सी खुशी देखने का आग्रह किया—एक ऐसा टेलीविज़न शो जिसे वह बेहद सरल, ईमानदार और दिल को छू लेने वाला मानती हैं। उन्होंने कहा कि बहुत समय बाद किसी शो ने उनके दिल को इतनी सच्चाई से छुआ है। इत्ती सी खुशी को उन्होंने “नई ताज़गी की सांस” बताते हुए कहा, “इस शो में भावनाओं और हल्के-फुल्के पलों का बेहतरीन संतुलन है, इसलिए मैं इसे देखकर वास्तव में आनंद ले रही हूँ। उम्मीद है आप सब भी इसे देखेंगे और अपनी-अपनी ‘इत्ती सी खुशी’ पाएँगे।”

इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुम्बुल ने लिखा, “आपके इतने प्यारे शब्दों के लिए दिल से आभारी हूँ सोनाली मैम  यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, ख़ासकर इसलिए क्योंकि मैं हमेशा से आपके काम की बड़ी प्रशंसक रही हूँ। यह प्रोत्साहन मेरे लिए और भी खास है अन्विता की यात्रा मेरे दिल के बहुत करीब है और मुझे खुशी है कि यह दर्शकों से वैसे ही जुड़ रही है, जैसी हमने उम्मीद की थी”

लिंक: https://www.instagram.com/reel/DOGYVRPDCVY/?igsh=MTlkcHVwcnI4Mnhmeg==
 

इत्ती सी खुशी देखिए सोमवार से शनिवार तक रात नौ बजे सिर्फ सोनी सब पर

Leave Your Comment

Click to reload image