मनोरंजन

वेश बदलने की शरारतें, मस्ती और डांडिया से भरपूर धमाल, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देगा।

 मनाईये नवरात्रि एण्डटीवी के संग!


 
मुंबई, सितंबर 2025: एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में नवरात्रि का जश्न देखने को मिलेगा। इसमें शामिल होंगी - वेश बदलने की शरारतें, मस्ती और डांडिया से भरपूर धमाल, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देगा।

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की आगामी कहानी के बारे में बताते हुए गीतांजलि मिश्रा ऊर्फ राजेश ने कहा, “हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) अपनी ज़िंदगी से परेशान हैं। हप्पू हमेशा प्रमोशन न मिलने की शिकायत करता है, जबकि बेनी बिमलेश (सपना सिकरवार) की गैर-मौजूदगी से दुखी है। दोनों को पता चलता है कि पहाड़ी वाली माता के मंदिर में मन्नत पूरी होती है। वे ठान लेते हैं कि मंदिर तक घुटनों के बल जाएंगे और माता का आशीर्वाद लेंगे। लेकिन जैसे ही कमिश्नर (किशोर भानुशाली) को हप्पू की मन्नत का पता चलता है कि वह खुद कमिश्नर बनना चाहता है, वह मनोहर (नितिन जाधव) को हप्पू का रास्ता भटकाने का हुक्म देता है।



नतीजा यह होता है कि हर बार हप्पू और बेनी मंदिर तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, मगर गलत रास्तों में फँसकर भटक जाते हैं और उनके पहुंचने तक मंदिर बंद हो जाता है। इधर, राजेश भी यह मन्नत ले लेती है कि जब तक हप्पू दर्शन नहीं करेगा, वह न कुछ खाएगी न पिएगी। इससे हप्पू और भी दबाव में आ जाता है और आख़िरकार राजेश को झूठ बोल देता है कि उसने माता के दर्शन कर लिए। मगर नवरात्रि की डांडिया नाइट पर हप्पू का राज़ खुलने ही वाला होता है, जब मनोहर कमिश्नर की चाल का पर्दाफाश कर देता है। अब सवाल यह है कि क्या हप्पू अपनी मन्नत सच में पूरी कर पाएगा या तक़दीर फिर उसके साथ कोई और खेल खेलेगी?”



‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी का किरदार निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने शो की आगे की कहानी के बारे में बताते हुये कहा, “तिवारी (रोहिताश्व गौड़) और विभूति (आसिफ़ शेख) अपनी-अपनी भाबियों के साथ डांडिया खेलने को बेताब हैं। लेकिन उनकी किस्मत तब पलट जाती है जब अनीता को अपनी ग्रूमिंग क्लास की एक स्टूडेंट से गर्ल्स डांडिया नाइट की स्पॉन्सरशिप मिलती है। अनीता और अंगूरी (शुभांगी अत्रे) मिलकर उस स्पेशल इवेंट में शामिल हो जाती हैं। अब तिवारी और विभूति के पास सिर्फ़ एक ही रास्ता बचता है-महिला का वेश बनाकर अंदर घुसने का! पहले तो खुद उन दोनों को भी पता नहीं चलता कि उन्होंने अपने वेश बदले हुए हैं, लेकिन अचानक चली तेज़ हवा उनकी विग उड़ाकर राज़ खोल देती है। जब भेद खुल जाता है, तो अंगूरी और अनीता भी उन्हें सबक सिखाने के लिए दो हैंडसम लड़कों को अपना नकली बॉयफ्रेंड बनाकर बुला लेती हैं। इससे तिवारी और विभूति जल-भुन जाते हैं। अब देखना ये है कि सच सामने आएगा या उनकी जलन और भी बड़ी मुसीबत खड़ी कर देगी?”

 

नवरात्रि की मस्ती और धमाल का आनंद उठाने के लिए देखते रहिए ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Leave Your Comment

Click to reload image