Gandhi Jayanti के मौके पर पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ीं Alia Bhatt, वीडियो शेयर कर दिया खास संदेश
नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन के नाम से एक कैंपेन चलाते हैं। ये एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देना है। अब महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर अभिनेत्री आलिया भट्ट भी इस मिशन से जुड़ गई हैं। बुधवार को पीआईबी इंडिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अभिनेत्री स्वच्छ भारत मिशन को अपना समर्थन देती दिखाई दीं। शेयर किए गए वीडियो में आलिया ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन गांधी जी के स्वच्छ और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आइए हम सब मिलकर इस मिशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं और अपने देश को और भी खूबसूरत बनाएं।”