मध्य प्रदेश

MP: बैंक मैनेजर सहित 15 लोगों पर EOW दर्ज की FIR, 82 लाख रुपए का KCC लोन निकालकर की धोखाधड़ी

सागर. एमपी के सागर स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा की सिरोंज शाखा में 82 लाख 44 हजार रुपए के किसान के्रडिट कार्ड (KCC) लोन घोटाला किया गया. जिसकी जांच करते हुए सागर EOW ने तत्काली बैंक प्रबंधक सहित 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है.

EOW के अधिकारियों का कहना है कि जांच में पाया कि शाखा की तत्कालीन प्रबंधक अर्चना बाघमारे ने अपने सहयोगी गजेंद्र सिंह व कमलेश अहिरवार के साथ मिलकर (KCC) ऋ ण स्वीकृति में बड़ी धोखाधड़ी की. जांच में सामने आया कि कृषि भूमि रकबा, फसलों की जानकारी व पूर्व से बंधक भूमि जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों को छिपाकर दस्तावेजों में हेरफेर किया गया. बैंक मैनेजर ने ऋ ण जारी करने से पहले न तो उचित निरीक्षण किया और न ही बैंक के अधिकृत पैनल अधिवक्ता से सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त की. इसके बजाय  अधिवक्ता वीएसजेबी राणा उर्फ वीणू राणा से कूटरचित दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया.

ईओडब्ल्यू ने इनपर दर्ज किया है प्रकरण-

-अर्चना बाघमारे (तत्कालीन शाखा प्रबंधक)
-गजेंद्र सिंह व कमलेश अहिरवार  (सहयोगी)
-वीएसजेबी राणा उर्फ वीणू राणा  (अधिवक्ता)
-दौलत सिंह, प्रेमलाल कुर्मी, बल्वेद सिंह, कामता सिंह, राघवेन्द्र सिंह, विजय सिंह, लीलाधर सिंह, पंचम सिंह, रामप्रसाद साहू, हरिबाई व रघुराज घोषी

Leave Your Comment

Click to reload image