फोन के वॉलपेपर से कन्फर्म हुआ रिश्ता! रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिखा खास पल
नई दिल्ली। Shraddha Kapoor Birthday: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार श्रद्धा कपूर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। पिछले एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'स्त्री 2' में देखा गया था। श्रद्धा अभिनय के साथ अपनी खूबसूरती के लिए फैंस के बीच छाई रहती हैं।
वो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। इसके अलावा वो पिछले कुछ वक्त से डेटिंग लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। श्रद्धा कपूर का नाम अक्सर राहुल मोदी के साथ जुड़ता रहता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपको भी मानने को तैयार हो जाएंगे कि वो राहुल मोदी को डेट कर रही हैं।
श्रद्धा कपूर के फोन का वॉलपेपर दिखा
मुंबई में अपने जन्मदिन पर स्पॉट हुईं श्रद्धा कपूर को पैपराजी कैप्चर कर रही थी। उसी दौरान उनको फोन में कुछ ऐसा दिखा गया जिससे उनकी लव लाइफ के कई राज सामने आ रहे हैं। बता दें कि अभी तक एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ पर खुलकर कोई अपडेट नहीं दिया है। मगर वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि उन्होंने अपने फोन के वॉलपेपर पर अपनी और राहुल मोदी की फोटो लगाई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही श्रद्धा अपनी कार की तरफ बढ़ती हैं तो गलती से उनके फोन का पावर बटन दबा जाता है, जिससे उनके फोन का वॉलपेपर सभी के सामने दिख जाता है। इस वॉलपेपर में श्रद्धा कपूर और उनके बॉयफ्रेंड राहुल मोदी की रोमांटिक तस्वीर थी, जिसमें वो एक-दूसरे को गले लगाए हुए थे। अब इस फोटो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
श्रद्धा और राहुल की लव स्टोरी
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की लव स्टोरी की बात करें तो जब तक दोनों कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं करते तब तक कहानी साफ नहीं हो सकती। मगर दोनों के बीच प्यार की शुरुआत फिल्मों के सेट से शुरू हुई है। कई जगहों पर दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है। हालांकि बीच में खबरें आई थीं कि श्रद्धा की ब्रेकअप हो गया है। मगर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक्ट्रेस किसी की शादी अटेंड करने पहुंची थीं। खास बात ये है कि इस दौरान राहुल मोदी भी उनके साथ ही थे।
कौन हैं राहुल मोदी?
राहुल फिल्म निर्माता लव रंजन की लव फिल्म्स से जुड़े स्कईनराइटर हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और तू झूठी मैं मक्कार (2023) का सह-लेखन भी किया है, जिसमें श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर नजर आए थे। दिलचस्प बात यह है कि श्रद्धा और राहुल की डेटिंग की अफवाहें फिल्म की रिलीज के ठीक बाद शुरू हुईं थी। राहुल ने लव रंजन की और भी कई फिल्में लिखी हैं। इनमें से ज्यादातर लव के साथ कार्तिक आर्यन की हिट फिल्में शामिल हैं, जिनमें प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी शामिल हैं।