देश-विदेश

फ्लाईओवर से गिरा, फिर गाड़ी ने उड़ाया: दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौत...

 नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बुधवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, 49 वर्षीय राकेश कुमार अग्रवाल, निवासी इंदिरापुरम (गाजियाबाद), फ्लाईओवर से गिरकर वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर मंगलम कट फ्लाईओवर के पास रात करीब 12 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से एक कार और एक स्कूटर क्षतिग्रस्त हालत में मिले। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा जा चुका था, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।

शिकायतकर्ता अमित कुमार, एक ऑटो चालक, ने बताया कि वह गाजीपुर की ओर जा रहा था, तभी उसने एक व्यक्ति को फ्लाईओवर से सर्विस रोड पर गिरते देखा। गंभीर रूप से घायल राकेश को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि फ्लाईओवर पर किसी अज्ञात भारी वाहन ने पीड़ित को टक्कर मारी होगी, जिससे वे नीचे गिर गए। मामले में पांडव नगर थाने में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image