मनोरंजन

दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के दो फरार आरोपियों की फोटो जारी

 नई दिल्ली। एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बीते 12 सितंबर को दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर गोल्डी बरार गैंग से जुड़े बदमाशों ने 10 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं थी। इस घटना से जुड़े दो आरोपी बुधवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं। अब दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो अन्य फरार शूटरों नकुल और विजय की तस्वीर जारी की है।


फरार शूटरों पर इनाम घोषित, तलाश जारी

दिशा पाटनी के घर पर गोली चलाने वाले फरार शूटर्स पर बरेली पुलिस ने 1-1 लाख रुपए का इनाम रखा है। फरार चल रहे दो शूटर्स की पहचान नकुल और विजय के रूप में की गई है। दोनों 9 सितंबर को बरेली में पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। पुलिस की ओर से उनकी तलाश जारी है।


शूटर्स का पता कैसे लगा?

पुलिस की ओर से आरोपियों की पहचान के लिए 2 हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के दौरान अपाचे बाइक पर एनकाउंटर में मारे गए अरुण और रविन्द्र बैठे थे। इसके अलावा स्प्लेंडर बाइक पर नकुल और विजय बैठे थे जो कि फरार हैं। फायरिंग की इस पूरी प्लानिंग में गोल्डी बरार गैंग के 5 शूटर्स का हाथ माना जा रहा है। इनमें से एक शूटर तबीयत खराब होने की वजह से लौट गया था। जांच से पता लगा है कि 6 से 12 सितंबर के बीच, शूटर तीन-चार बार बरेली आए थे। आखिरी बार 11 सितंबर को टोह ली गई और उसके बाद 12 सितंबर को दिशा पाटनी के घर पर गोलीबारी हुई।


दिशा पाटनी के पिता ने क्या कहा?

दिशा पाटनी के पिता ने इस पूरे घटनाक्रम पर बयान दिया है। रिटायर्ड सीओ जगदीश पटानी ने कहा- "मैं अपनी और अपने परिवार की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करता हूं। जैसा उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था, वैसा ही उन्होंने अपराधियों को ढूंढ निकाला और सख्त कार्रवाई की। मैंने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें धन्यवाद दिया क्योंकि उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस भयमुक्त समाज की परिकल्पना को पूरी तरह साकार कर रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image