मेकर्स ने की घोषणा: 30+ देशों में रिलीज होगी ‘कंतारा चैप्टर 1’
मुंबई । होम्बले फिल्म्स ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि उनकी सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी। इस तरह से फिल्म को भारत ही नहीं बल्कि कुल 30 से ज़्यादा देशों के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह दुनिया भर में भारतीय कहानियों के लिए सच में एक गर्व का पल है।
ऋषभ शेट्टी द्वारा डायरेक्टेड ‘कंतारा चैप्टर 1’ अब सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रहने वाला। यह फिल्म एक साथ दुनिया के कई बड़े इंटरनेशनल मार्केट्स जैसे UK, UAE, सऊदी अरब, क़तर, कुवैत, बहरीन, ओमान, USA, कनाडा, रूस, बेलारूस, यूक्रेन, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिजी, मॉरीशस, कैरेबियन, जापान, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसे देशों में रिलीज किया जाएगा।
2022 में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिल जीतने के साथ सफलता अपने नाम करने वाली कंतारा की दुनिया भर में एक मजबूत फैन फॉलोइंग है। ऐसे में, कंतारा: चैप्टर 1 इस कहानी को और आगे ले जाने का वादा करती है।
होम्बले फिल्म्स इस कहानी के जरिए लोककथाओं, रहस्य और सच्ची कहानी के एक खूबसूरत मेल के साथ एक बार फिर भारतीय सिनेमा को सांस्कृतिक और भौगोलिक सीमाओं के परे ले जाने का लक्ष्य रखता है।
2 अक्टूबर को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार यह सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म, कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और इंग्लिश में रिलीज होगी। इस तरह से फिल्म अपनी सांस्कृतिक जड़ों से गहराई से जुड़े रहने के साथ ही कई अन्य भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचेगी।
होम्बले फिल्म्स कंतारा: चैप्टर 1 के साथ एक बार फिर भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। ये फिल्म एक ऐसा गहरा अनुभव देने का वादा करती है, जिसमें लोककथाएं, आस्था और सिनेमा की असली खूबसूरती एक साथ होगी।