कलेक्टर ने पीएम सूर्यघर योजना के क्रियान्वयन को देखा, निर्माणाधीन पावर स्टेशन का किया निरीक्षण
कोंडागांव। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कोंडागांव के विकास नगर में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के हितग्राही श्री शिवेश तालुकदार के घर पहुंचकर सोलर प्लांट का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राही से चर्चा करते हुए योजना से मिले लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। हितग्राही ने बताया कि 5 के वी का सोलर प्लांट लगवाया है और उन्हें 78 हजार रूपये की सब्सिडी मिली है। पहले उनका बिजली बिल 4 से 5 हजार तक आता था, लेकिन अब बिजली बिल जीरो हो चुका है। इस दौरान कलेक्टर ने जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को योजना का लाभ उठाने की अपील की।
कलेक्टर ने मसौरा में निर्माणाधीन पावर स्टेशन का भी निरीक्षण किया और कार्य के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीएम श्री अजय उरांव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।