नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री से PM मोदी ने की बात
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से फोन पर बातचीत की और हाल ही में हुई दुखद घटनाओं पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने नेपाल में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए भारत के अटूट समर्थन का भरोसा दिलाया। साथ ही, उन्होंने नेपाल के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर सुशीला कार्की और नेपाल के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं। बता दें कि प्रधानमंत्री ने सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार का प्रमुख चुने जाने पर पहले X पर पोस्ट करके बधाई दी थी।
प्रधानमंत्री ने फोन पर क्या बात की?
प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट करके कहा, 'नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री श्रीमती सुशीला कार्की के साथ एक आत्मीय बातचीत हुई। हाल ही में हुई दुखद जनहानि पर अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनके शांति व स्थिरता बहाल करने के प्रयासों के लिए भारत के अटूट समर्थन को दोहराया। साथ ही, मैंने उन्हें और नेपाल के लोगों को उनके कल के राष्ट्रीय दिवस के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।' इससे पहले, पीएम मोदी ने सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई दी थी।