छत्तीसगढ़ / दुर्ग
जल जीवन मिशन अंतर्गत नल कनेक्शन के लिए दिया आवेदन
खराब सड़कों के कारण आने जाने में हो रही है असुविधा, उमरपोटी निवासियों ने की शिकायत
दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में एडीएम अरविंद एक्का ने जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगां से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 137 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत गिरहोलावासियों ने अवैध मुरूम उत्खनन परिवहन की शिकायत की। ग्रामवासियों ने बताया कि तहसील अहिवारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरहोला में तालाब निर्माण किया जा चुका है, उसके बावजूद मुरूम उत्खनन के बहाने तालाब बनाने के नाम से समतल भूमि को अवैध मुरूम उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। इस पर एडीएम ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। ग्राम नगपुरा निवासी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत नल कनेक्शन प्रदान करने आवेदन दिया। नगपुरा में ग्रामीण परिवारां को नल जल कनेक्शन प्रदान करने का कार्य अधूरा है। ग्रामीण परिवारों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। महिलाओं और बालिकाओं को रोजाना पानी लाने के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ रहा है। एडीएम ने पीएचई विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उमरपोटी निवासियों ने कालोनी की खराब सड़क की मरम्मत के लिए आवेदन दिया। विगत दो-तीन वर्षाे से कालोनी वासियों को खराब सड़क के चलते काफी परेशानी व दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी सूचना ग्राम पंचायत उमरपोटी सरंपच को दी गई थी। वस्तु स्थिति का उन्होंने मुआयना भी किया। साथ ही नाली व नल हेतु गड्ढ़ा खोदकर खुला छोड़ दिया गया है, जिसके कारण आने जाने में और वाहन पार्किंग में असुविधा हो रही है। खराब सड़क के चलते बारिश होने पर कीचड़ के मुख्य परेशानी स्कूल पढ़ने वाले बच्चों की है, जो कई बार रास्ते में स्लिप होकर गिर गए हैं। इस पर एडीएम ने सीईओ जनपद पंचायत दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
प्रधानमंत्री आवास से मिला पक्का छत
सफलता की कहानी
दुर्ग। यह कहानी है एक ऐसे हितग्राही की जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास से पाया अपने सपनों का घर। ग्राम पंचायत मटारा के निवासी प्रेमलाल साहू पिता जीवराखन साहू बताते है ’’मेरा सपना था कि हमारा भी पक्का मकान हो, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मै अपना घर नही बनवा पा रहा था। मेरा कच्ची दीवार वाला अत्यंत पुराना घर था, जिसके उपर पन्नी तान कर गुजर-बसर चल रहा था, बरसात के दिनांे में जब मुसलाधार बारिश होती थी तब मेरे घर में चारो तरफ पानी भर जाता था।’’ इसी बीच प्रेमलाल साहू को ग्राम पचंायत ने शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) वर्ष 2020-21 के तहत् आवास स्वीकृत होने की सूचना प्रदाय की गई। कुछ दिनों बाद जब उन्होंने बैंक जाकर पता लगाया तब उनके बचत खाते में योजना के तहत् प्रथम किश्त 25 हजार रू की राशि जमा हो गयी थी, फिर उन्होंने अपना आवास बनवाना प्रारंभ किया। कुल स्वीकृत राशि 1 लाख 20 हजार की राशि प्राप्त हुई, जिससे आज उनका अच्छा पक्का मकान बन कर तैयार हो चुका है। जिसमें एक किचन एक शौचालय और दो रूम का निर्माण किया गया है। प्रेमलाल, अपनी धर्म पत्नी और 3 बच्चों के साथ अपने पक्के मकान में खुशी से अपना जीवन बीता रहे है। प्रेमलाल कहते है, वर्षा के पूर्व पन्नी को बदलने और वर्षा से मेरे परिवार कैसे बचाना है इस समस्या का पक्का समाधान मिल गया है। मेरे पक्के घर का सपना आज पूरा हो गया है। मैं शासन का बहुत शुक्रगुजार हूॅं, जिन्होंने मुझ जैसे गरीब के बारे मे सोचा और आवास बनवाने के लिए धन राशि सीधे मेरे खाते मेे उपलब्ध करा कर मेरी अंधेरी जिन्दगी में रौशनी लाने का काम किया।
नशा-मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ
दुर्ग। नशा-मुक्त भारत अभियान के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में आनंद सरोवर प्रजापिता ब्रम्हकुमारी आश्रम बघेरा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने की। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशा-मुक्त भारत अभियान हेतु जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग और प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दुर्ग के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल एवं विधायक गजेन्द्र यादव ने कार्यक्रम स्थल पर दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने नशा-मुक्ति प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने उपस्थित जनों को नशा-मुक्त राष्ट्र बनाने की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद श्री बघेल ने कहा कि आज हम ऐसे संस्थान में उपस्थित है जो मानव चरित्र निर्माण से जुड़ा है। उन्होंने लोगों से कहा कि नशा-मुक्त राष्ट्र निर्माण हेतु शपथ में कही गई बातों को अपने जीवन में आत्मसात करें। नशा सर्वत्र नाश का कारण है, नशा से व्यक्तिगत हानि के साथ इसका प्रभाव परिवार एवं सामाजिक पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी की उज्जवल भविष्य के लिए और प्रदेश एवं देश के विकास के लिए नशा-मुक्त राष्ट्र का निर्माण जरूरी है। विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि हम सबके लिए आज गौरव का दिन है, आज हम सब नशा-मुक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी योगदान हेतु उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि वे स्वयं किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहे और अपने परिजन जो नशा के आदि है, उन्हें भी नशा से दूर रहने का सुझाव देवें। विधायक श्री यादव ने कहा कि भारत सरकार की सोच नशा-मुक्त राष्ट्र निर्माण की है, ऐसे में हम सबको भी इस सोच को साकार करने अपनी भूमिका अदा करनी होगी। उन्होंने विद्यार्थी वर्ग को मोबाईल उपयोग करने की नशा से दूर रहने का आव्हान किया। संभागायुक्त एस.एन. राठौर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने नशा-मुक्त अभियान में शामिल होकर यह बता दिये है कि वे अपने जीवन में किसी भी प्रकार के नशा का प्रयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को अपनी ऊर्जा का उपयोग समाज और राष्ट्र के विकास में करना है, यह तभी संभव है, जब यह वर्ग नशा-मुक्त होंगे। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को गलत संगत से बचने तनाव प्रबंधन की सिख लेनी होगी। इसके लिए उन्होंने श्वसन ध्यान की उपाय बताते हुए ध्यान के माध्यम से ऊर्जा संचय करने की बातंे कही। आईजी आर.जी. गर्ग ने युवा वर्ग को स्वयं को नशे से दूर रखने की सलाह देते हुए अवगत कराया कि नशीला पदार्थ बेचने वालों के संबंध में पुलिस सहायता केन्द्र को 112 नंबर डायल कर नशे के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस का सहयोग करें। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि हम सब इस कार्यक्रम में स्वयं को नशे से दूर रखने बताये गये मार्गदर्शन को समझने उपस्थित हुए। उन्हांेने कहा कि युवा वर्ग को नशे के खिलाफ अपनी विचार और दिमाग को केन्द्रित करना होगा। जीवन में आगे बढ़ने के लिए विचार और दिमाग पर पूरी तरह से ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी विचार और दिमाग को स्वस्थ रखने का प्रण लेवें। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि नशा सामाजिक बुराई है, इस बुराई को खत्म करने समाज के सभी इकाईयों का ईमानदारी से भूमिका होना चाहिए। इसके पहले नशा के विरूद्ध लोगों को स्वयं पहल करना होगा। उन्होंने देश के विकास के लिए नशा-मुक्त भारत बनाने युवाओं का आव्हान किया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ. सचिन परब ने अपने वक्तव्य की शुरूआत ओम शांति एवं दिव्य प्रकाश ध्यान से करते हुए अवगत कराया कि वे विगत 25 वर्षों से नशा-मुक्ति अभियान पर कार्यक्रम देते आ रहे हैं। 04 मार्च 2024 से सरकार ने यह काम ब्रम्हकुमारी संस्थान को सौंपा है। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया कि आज भारत को नशे से खतरा है। देश की युवा वर्ग को नशे की गिरफ्त से बचाने हेतु पहल किया जा रहा है। उन्होंने देश में अलग-अलग नशे, वाहन दुर्घटना आदि से मौत की आकड़े प्रस्तुत करते हुए युवा वर्ग को प्रभावित करने वाले विज्ञापनों से स्वयं को दूर रखने के सुझाव दिये। उन्होंने विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार की नशा नहीं करने की अपील की। साथ ही दूसरे लोगों को भी नशा नहीं करने की समझाईश देने का सलाह दिया। प्रजापिता ब्रम्हकुमारी आश्रम प्रभारी ऋचा दीदी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ओम शांति के भाव को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने अवगत कराया कि दुर्ग में संस्थान की 5 संस्थाएं संचालित है। युवा वर्ग स्वयं को नशा से दूर रखने राजयोग मेडिकेंशन हेतु संस्थान से जुड़ सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग के कला जत्था द्वारा नशा-मुक्ति पर आधारित गीत एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। कल्याणी नशा-मुक्ति केन्द्र के प्रोजेक्ट क्वार्डीनेटर डॉ. मनीष दास ने स्वयं पर नशे के दुष्प्रभाव और नशा छोड़ने पर अब हुए बदलाव साझा किया। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री अमित सिंह परिहार ने अपने स्वागत प्रतिवेदन में कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। विभाग द्वारा अतिथियों का स्वागत पौधे की गमले भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक कलेक्टर एम. भार्गव ने कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए अतिथियों एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ अश्वनी देवांगन, एसडीएम हरवंश सिंह मिरी, संयुक्त कलेक्टर मुकेश रावटे, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, समाजसेवी संगठन और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
आशीर्वाद यात्रा में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को मिल रहा जनसमर्थन
भिलाई । भाजपा के दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल चुनावी जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को साजा विधानसभा के थानखम्हरिया मंडल ,साजा मंडल के विभिन्न स्थानों का दौरा कर सभा किए। सर्वप्रथम दही मही गांव के शिव प्रार्वती मंदिर में चौथी पीढ़ी के पंडित विश्नुपुरी गोस्वामी ने पूजा अर्चना करने के बाद ग्राम खैरझिटीकला, डंगनिया, धिवरी, कंदई कातलबोर्ड से मारिया, तेदूआ नवापारा, बीजा, भैसामुडा, तदूभाठा, घोटवानी, साजा नगर, देऊरगांव मंदिर दर्शन किए विजय बघेल ने शीतला चौक खैरझिटीकला में जिला साहु समाज अध्यक्ष गेंदा साहु ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
विजय बघेल ने वरिष्ठ समाजसेवी मेहतरु वर्मा को पुष्प अर्पित कर स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब मैं विपक्षियों से मजाक में पुछ पड़ा क्या हाल है वो खुशी से कहने लगे महाराज ये देश का चुनाव हैं। देश हित के लिए हम मोदी के साथ में हैं। ये चुनाव देश और धर्म को बचाने का चुनाव हैं। कांग्रेसी कहने लगे कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में हमारी सम्पत्ति पर डाका डालने की घोषणा अपने घोषणापत्र में लिखे है। यानी हमारी सम्पत्ति पर हमारे बाद कांग्रेस की सम्पत्ति हों जायेगी और हमारे परिवार को दस प्रतिशत ही उस सम्पत्ति का कुछ ही हिस्सा हमारे परिवार को मिलेगा। विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि खैरझिटीकला के ग्राम वासियों की जयकारे से अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि ये ही स्नेहा प्रेम आशीर्वाद है, जो मुझे आप सभी ने दे कर देश को मजबूत मोदी ने देश को विश्व सिखर पर ले गए।
सन् 1980 में जब पार्टी बनी पहली सदस्यता लेने वाले हमारे मिल के पत्थर का मैं स्वागत कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। देश को हजारो साल की गुलामी में हमारे संस्कारों तक को लुट लिया था मोदी ईश्वर के दुत के रुप में है एक तपस्वी के रूप में देश की कोई हुए सम्पत्ती स्वाभिमान को सम्मान को लायेगा। वो भविष्य वाणी कहीं गई थी आज सत्य हों रही है। हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था, हमारा देश सोने की चिड़िया कहलाता था, वो अब फिर से कहलाएगा। यह होते हुए हम देखेंगे। उस के लिए हम सभी को 7 मई को एक आहुति देते हुए पुन्य के भागिदारी बनें। आपने ईश्वर साहु को विधायक बनाएं प्रदेश देश विकास शील बनें दोगले कांग्रेसी की झूठ बोलने की जो बोलते हैं, वे करते नहीं जो नहीं कहते वे करते हैं। कांग्रेस की सरकार रही प्रदेश में क्या क्या घोटाले नहीं किया। कोयला रेती से लेकर गोबर तक गोबर चोटटा भाग गया राजनांदगांव में। और ये कहते हैं कि पांच किलो चावल को मोदी बंद कर देंगे। सन् 2029 तक देंगे कहते हैं मोदी कांग्रेसी घोषणा तो बड़ी बड़ी करते हैं और घोषना कर के घोसर जाते है। डंगनिया गांव में लोधी समाज के मुखिया भरत वर्मा ने भव्य स्वागत किया। विजय बघेल का ग्राम डंगनिया में ईश्वर साहु विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये चुनाव पंच सरपंच का चुनने का चुनाव नहीं है आपने देखा है सन् 2014 से पहले देश में बमबारी होती थी। आंतकवाद की घटनाएं होती थी। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से बंद हो गई। किसी भी देश की भारत के उपर आंखें दिखाने की हिम्मत नहीं करता। मोदी ने शौचालय से सड़क, गरीबों सर पर पक्की छत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाकर दिया। विजय बघेल ने घोषणा पत्र बनाए। विष्णु देव साय ने साकार किया। हर महतारी बहनों के खातों में सीधे एक हजार रुपए महीने का पहुंच रहा है । और कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में नरवा गरवा घुरवा बारी के नाम से जमकर प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है और इसी कांग्रेस के शासन काल में ही एक समाज वर्ग के लोगों ने मेरे पुत्र की हत्या कर दी। मैं भी साहू समाज से आता हूं और साहू समाज के दिग्गज और कांग्रेस से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रहे। मेरे समाज के होने के नाते ही सही मेरा दुःख बांटने आते लेकिन नहीं आए। विजय बघेल हैं जो सबसे पहले मेरे दुःख में पहुंचे और मेरे दुःख में खड़े रहे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में जा कर वहा के लोगों को पचास पचास लाख बांट रहे थे।
भाजपा में लोग हो रहे शामिल
लोग मोदी की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए। सभी को भाजपा गमछा ओढ़कर स्वागत किया गया। इस अवसर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी पर मंडल अध्यक्ष तोरण पुन्नी यादव थानखम्हरिया बल्लु साहू मंडल अध्यक्ष साजा जितेंद्र साहु जिला पंचायत जिला साहु समाज अध्यक्ष गेंदा साहु पुन्नी यादव मंडल अध्यक्ष पुरण कश्यप गोविंद गुड्डू पटेल सोनु पटेल लवकुश पटेल राजेश राजपूत गुलाक साहु सेवा राम साहू नथमल कोठारी पुष्पा देवी साहू सरिता जैन हिरामनी साहु रेखा शर्मा नमिता सिन्हा ममता देवांगन बसंत साहू चन्द्र शेखर सिंह गजेन्द्र निर्मलकर संजय पटेल सेवा राम साहू आदि शामिल रहे।
ग्राम ढाबा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
भिलाई ,। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों एवं खदान क्षेत्रों में किया जाता है। इसी क्रम में ग्राम ढाबा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
ढाबा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 20 लोगों की जांच की गई जिसमें ग्राम के महिला, पुरुष एवं बच्चे सम्मिलित थे। इस शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी जांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। शिविर में चिकित्सक डॉ सरस्वती, फार्मासिस्ट सूसन राय, शुगर एवम बीपी परीक्षण के लिए श्रीमती फिरोजा जोसेफ व पंजीयनकर्ता शम्भू दयाल तथा विभाग की ओर से श्रीमती सीता सिन्हा उपस्थित थी। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों तथा खनि नगरियों में किया जा रहा है।
CG में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार ने टीचर को रौंदा, मौके पर मौत
दुर्ग : नए साल के पहले ही दुर्ग जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा पर सवार होकर स्कूल जा रही शिक्षिका को रौंद दिया. हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई और स्कूटी दो हिस्सों में बंट गई. वहीं आरोपी चालक कार को सड़क से उतारकर खेत में घुसा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला पाटन थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, पाटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतोरा के आश्रित ग्राम देउरझाल में रहने वाली शिक्षिका अम्नेश्वरी कुर्रे शीतकालीन सत्र की छुट्टी समाप्त होने के बाद में आज अपने स्कूटी पर ग्राम पतोरा के स्कूल जा रही थी. तभी दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग पर पतोरा नाला के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
बताया जा रहा है कि स्कूटी और कार की टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर ही महिला टीचर की मौत हो गई. ठोकर मारते हुए कार खेत में जा घुसी. वहीं उसकी स्कूटी पूरी तरीका से टूट फुट गई. जिस तरह से स्कूटी की एक-एक पार्ट्स बिखरे पड़े हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार कितनी स्पीड में रही होगी. इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश भी है.
फिलहाल मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
सांसद विजय बघेल ने लिया विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक
पाटन । भारतीय जनता पार्टी पाटन का आज विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक दुर्ग लोकसभा सांसद व पाटन विधानसभा प्रत्याशी विजय बघेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विदित हो सांसद विजय बघेल ने विधानसभा के प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ में बैठकर बुथो से भाजपा के प्रति बढ़त वोटों का रुझान को जाना। साथ ही पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी विजय बघेल बनकर मेहनत किया उसके लिए विजय बघेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उसका प्रतिफल है कि दुश्मन के खेमें दबे में भी दबे ज़बान में कह रहे हैं पाटन की जनता सिर्फ पाटन में नहीं पाटन के इतिहास दुर्ग की तस्वीर व तकदीर बदल रहीं है । पाटन में कांग्रेस के भय व आतंक के खिलाफ जो उत्साह और लगन दिखा उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि पाटन विधानसभा में विजय बघेल जी की जीत सुनिश्चित है। महिलाओं एवम युवाओं ने भी भाजपा के पक्ष में मतदान किया! इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, लेखराम साहू,दिलीप साहु,लालेश्वर साहू,लोकमणी चंद्राकर,खेमलाल साहू,राजु निषाद,श्रीमती हर्षा चंद्राकर, दिव्या कालिहारी,रुपसिंह सिन्हा,विवेक तिवारी,योगेश निक्की भाले,लोकेश साहू, उपकार चंद्राकर,सहित हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे!