पूजा अर्चना व जय जयकारों से गुंजा रहा देवी मंदिर
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
देवी मंदिरो में नवरात्र की धूम
गरियाबंद -: 9 दोनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्रि का पर्व देवी दुर्गा की आराधना के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिले के नगर एवं आस पास के सभी देवी मंदिरों में पूजा अर्चना एवं सेवा गीतों से मां दुर्गा को प्रसन्न करने में भक्त लगे हुए है । देवी मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही जिले के नगर, कस्बा व गांव-गांव में देवी दुर्गा की आराधना के पर्व को लेकर पंडालों में तरह तरह के झांकी भी सजे हुऐ है। नगर के प्रमुख शीतला माता माई मंदिर ज्योत जंवारा , दुर्गा मंदिर, संतोषी मंदिर ,पैरी कालोनी, सिविल लाईन, गणेश चौक, शारदा चौक, शिक्षक नगर, डाक बंगला, रावनभाठा, बजरंग चौक और यादव पारा सहित प्रमुख चौक-चौराहों में प्रतिमा स्थापित की गई है। वहीं दुर्गा मंदिर, शीतला मंदिर,संतोषी मंदिर,काली मंदिर और गायत्री मंदिर में मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की गई है। अंचल के प्रसिद्घ मां जतमई और घटारानी रमाईपाट्ट मंदिर में ज्योति प्रज्वलित की गई है। इसके अलावा कोपरा, पाण्डुका, पोंड, सुरसाबांधा, श्यामनगर और टेका समेत सभी
गांवों के प्रमुख मंदिरों में मुर्ति स्थापना और ज्योति प्रज्वलित की गई है।
जगमग हुई ज्योति
शारदीय नवरात्रि पर देवी मंदिरों में जलने वाले मनोकामना दीपों से मंदिर जगमगा उठा है। मंदिरों में श्रद्घालुओं द्वारा मनोकामना पूर्ति के लिए मनोकामना ज्योति जलाये गए है। यह मनोकामना ज्योति पूरे नव दिनों तक अनवरत रूप से जलते रहेंगे मनोकामना ज्योति घी व तेल के जलाये जाते हैं। नगर के सभी मंदिरों में भारी संख्या में भक्तों व श्रद्घालुओं द्वारा मनोकामना ज्योति कलश जलाए गए हैं। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से देवी प्रसन्न होती है और इससे मनोकामना पूर्ण होती है। नव दिनों तक उपासना शारदीय नवरात्रि के अवसर पर श्रद्घालुओं द्वारा पूरे नव दिनों तक व्रत रखकर देवी दुर्गा की आराधना में लीन हैं । व्रत का पालन करने वाले नव दिनों तक अनवरत देवी की पूजा अर्चना आराधना कर रहे है। इस मौके पर फलों की मांग बढ़ जाने से फलों के दामों में भी इजाफा हो गया है ।
जतमई घटारानी रमई पाठ धाम में लोग शक्ति के भक्ति में लीन
जिले के प्रसिद्ध देवी स्थल जतमई घटारानी रमई पाठ गरजाई टेंगनाही धाम में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाता है जो देर रात तक चलता रहता है। यहां पर लोग शक्ति के भक्ति में लीन हो कर माता रानी की पुजा अर्चना करते हैं। यहां लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। यहां भक्तों और समितियों द्वारा प्रतिदिन नवरात्रि में भण्डारे का आयोजन किया गया है जहां हजारों लोग भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं।