छत्तीसगढ़ / मुंगेली
उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज समाधान शिविर में होंगे शामिल
मुंगेली । उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के बिजराकछार में सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में शामिल होंगे।
वे 19 मई को सवेरे दस बजे रायपुर से सड़क मार्ग से बिजराकछार के लिए रवाना होंगे। साव दोपहर साढ़े 12 बजे बिजराकछार पहुंचकर समाधान शिविर में शामिल होंगे।
डिप्टी CM अरुण साव के गढ़ में खिला कमल, सुजीत वर्मा ने दर्ज की जीत
मुंगेली। जिले के लोरमी नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत वर्मा ने परचम लहराया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव इस चुनाव में लगातार प्रचार प्रसार करते नजर आए थे. जहां भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत वर्मा 2456 मतों से जीत दर्ज कर ली है. तो वहीं कांग्रेस के अनिल दास को हार का सामना करना पड़ा है. मुंगेली जिले के लोरमी नगर पंचायत को अरुण साव के डिप्टी सीएम बनने के बाद नगर पालिका का दर्जा मिला है.
जहां पहले 15 वार्ड में नगर पंचायत में चुनाव होता था. लेकिन इस बार नगर पालिका क्षेत्र में कुल 18 वार्डों में चुनाव हुआ है. यहां पर 11 पार्षद भाजपा के, एक निर्दलीय सहित 6 कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. जिनमें 2 भाजपा के पार्षद प्रत्याशी मतदान के पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं सुजीत वर्मा की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है. लोरमी में भाजपा जीत का जश्न मना रही है .
49 नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष और पार्षदों के लिए हुआ चुनाव 49 नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष और पार्षदों का निर्वाचन किया गया, जिनमें बीजापुर, किरंदुल, बड़ी-बचेली, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोण्डागांव, कांकेर, नारायणपुर, कवर्धा, पंडरिया, कुम्हारी, अहिवारा, अमलेश्वर, दल्लीराजहरा, बालोद, बेमेतरा, डोंगरगढ़, महासमुंद, बागबाहरा, सरायपाली, तिल्दा-नेवरा, गोबरणवापारा, आरंग, अभनपुर, मंदिर हसौद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा, तखतपुर, रतनपुर, बोदरी, गौरेला, पेण्ड्रा, मुंगेली, लोरमी, खरसिया, जांजगीर-नैला, चांपा, अकलतरा, सक्ती, दीपिका, कटघोरा, बांकी-मोंगरा, बलरामपुर, रामानुजगंज, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़ और जशपुरनगर शामिल हैं।
निर्माणाधीन फैक्ट्री की चिमनी गिरने से 6 की मौत, 25 से ज्यादा मजदूर दबे
मुंगेली । मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में गुरुवार शाम एक निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री की चिमनी गिरने से दर्जनों मजदूर उसकी चपेट में आ गए। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए, जबकि 6 मजदूरों की मौत की खबर है।
कैसे हुआ हादसा
कुसुम प्लांट, जहां लोहे की पाइप निर्माण फैक्ट्री का निर्माण चल रहा था, में हादसा उस समय हुआ जब दर्जनों मजदूर कार्य में जुटे थे। अचानक निर्माणाधीन चिमनी गिर गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच कई मजदूर मलबे में दब गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। प्रशासन ने क्षेत्र को घेर लिया है और घायलों को निकटतम अस्पताल भेजा जा रहा है।
प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
हादसे के बाद फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि प्लांट की मशीनरी और स्ट्रक्चर की समय पर जांच नहीं की गई थी। निर्माण कार्य में जल्दबाजी और प्रबंधन की लापरवाही ने इस घटना को जन्म दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लांट से प्रदूषण और अन्य समस्याएं पहले से ही बड़ी चुनौती रही हैं।
स्थानीय लोगों और परिजनों की मांग
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और मजदूरों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रभावित परिवारों ने प्लांट प्रबंधन से उचित मुआवजे की मांग की है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्रशासन का कहना है कि रेस्क्यू कार्य प्राथमिकता है और हादसे की वजह का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया जाएगा। मृतकों और घायलों के परिजनों को राहत देने के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी।
इस दुखद घटना ने क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। सरकार और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मुंगेली । हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना पथरिया थाना क्षेत्र के पुछेली गांव की है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाकर पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुछेली गांव में रहने वाली होमनी गेंदले पिता जितेंद्र गेंदले उम्र 16 वर्ष पथरिया कन्या छात्रावास में रहकर कक्षा दसवी में पढ़ाई करती थी।
वह पंद्रह दिन पहले अपने गांव पुछेली तबीयत खराब होने के कारण आई हुई थी और एक दिन बाद हास्टल जाने वाली थी, लेकिन घर वालों ने गांव में मातर मेला होने के बाद जाने की बात कही।
शनिवार दोपहर को युवती के माता खाना खाने के लिए अपने किराना दुकान से घर गई। होमनी अपने रुम में थी. उनकी मां ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
फिर युवती के माता ने रूम के पास दरवाजा से झांक कर देखा तो लड़की फांसी के फंदे में झूल रही थी। फिर लड़की के माता ने वहीं दरवाजा के पास बैठकर रोने लगी। रोने की आवाज सुन आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लड़की के पिता दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो देखा कि मयार में दुपट्टा के सहारे उनकी बेटी होमनी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए पथरिया भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया । पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
अधिवक्ता संघ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव, कहा- “वकील जीतता है या सीखता है, हारता नहीं है”
मुंगेली. डिप्टी सीएम अरुण साव मुंगेली जिले के करही स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया. इस दौरान उन्होंने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि मेरा अधिवक्ताओं से बहुत गहरा नाता है. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस बार का सदस्य रहा हूं और आज मुख्य अतिथि के रूप में आने का मौका मिला है. मुंगेली बार का इतिहास अत्यंत वैभवशाली और गौरवशाली रहा है.
उप मुख्यमंत्री साव ने अपना अनुभव साझा करते हुए अधिवक्ताओं से कहा कि आपकी जवाबदारी बहुत बड़ी है, इसलिए पक्षकार से मुकदमा लेने के बाद उसे न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए. वकील मुकदमा जीतता है या सीखता है, हारता नहीं है. समाज में वकीलों की बहुत प्रतिष्ठा है. समाज की सेवा में आपका भी योगदान महत्वपूर्ण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पक्षकार कितना रुपया देगा, इसका मूल्यांकन नहीं करना चाहिए. अधिवक्ताओं का पूरा ध्यान पक्षकारों को न्याय दिलाने में होना चाहिए. उन्होंने नव निवार्चित पदाधिकारियों से मुंगेली बार की गरिमा को और आगे बढ़ाने की बात कही.
ई-लाइब्रेरी की सौगात
डिप्टी सीएम ने जिला एवं सत्र न्यायालय में ई-लाइब्रेरी की घोषणा की और फर्नीचर के लिए आवश्यक पहल करने की बात कही. इसके साथ ही वहां सुविधाओं के विस्तार के लिए हर संभव सहयोग के लिए आश्वासन दिया. उन्हांेने कहा कि मुंगेली बार को आदर्श और सुविधाजनक बनाने के लिए कार्य किया जाएगा. विधायक पुन्नूलाल मोहले ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि सभी पदाधिकारीगण समाज की सेवा के लिए बेहतर कार्य करेंगे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले ने मुंगेली बार की सराहना की. उन्होंने अधिवक्ताओं को बिना किसी भेदभाव के पीड़ितों को समभाव से न्याय दिलाने की बात कही.
सभी को दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलराम देवांगन, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक वरिष्ठ श्रेणी रेशमा बैरागी पटेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित अधिवक्तागण, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.
अस्पताल सील करने पहुंचे एसडीएम-बीएमओ से भीड़ गए संचालक, गिरफ्तार
बच्चे की मौत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई, अस्पताल सील, FIR दर्ज
मुंगेली। जिले के लोरमी में बिना लाइसेंस संचालित हो रहे अस्पताल को सील करने पहुंची एसडीएम और बीएमओ की टीम के साथ संचालक और स्टाफ ने जमकर हुज्जतबाजी की। इसके बाद एसडीओपी को बुलाया गया, जिनके साथ भी बहसबाजी की गई।
दरअसल लोरमी के बुद्ध केयर हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही के चलते 7 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। शिकायत मिलने पर मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने हॉस्पिटल को सील करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के आदेश पर अस्पताल को सील करने पहुंचे एसडीम और बीएमओ की टीम से अस्पताल का संचालन करने वाले डॉक्टर भीड़ गए और हुज्जत करने लगे। सूचना पर पहुंची महिला एसडीओपी से भी डॉक्टर ने बहस की। डॉक्टर को गिरफ्तार कर अस्पताल को सील किया गया है।
क्या है मामला...
लोरमी में बुद्ध केयर हॉस्पिटल संचालित है। अस्पताल में फ्लोर में विकासखंड के ग्राम मोहबांधा के आश्रित ग्राम बांधी निवासी 7 वर्षीय बालक धनंजय गोंड को मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित होने के चलते भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं होने के बावजूद भी अस्पताल के संचालक डॉक्टर गोकुल बंजारे के द्वारा मस्तिष्क ज्वर का इलाज होने का आश्वासन दे अस्पताल में बच्चे को भर्ती रख ईलाज किया जा रहा था। ईलाज में लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई।
हंगामे के बाद डॉक्टर गिरफ्तार
मामले के संज्ञान में आने पर कलेक्टर राहुल देव ने तो कल टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर लोरमी एसडीम अजीत पुजारी, ब्लैक मेडिकल ऑफिसर जीएस दाऊ के साथ राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल में जाकर जांच कर रही थी। जांच में पाया गया कि बिना अनुमति के अस्पताल में मरीजों को भर्ती है व उपचार किया जा रहा है। सीएमएचओ के अनुसार अस्पताल संचालित करने हेतु विधिवत अनुमति और लाइसेंस प्रदान नहीं किया गया है इसके बावजूद भी संचालक द्वारा हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा था। जिसके चलते सील करने की कार्यवाही की जा रही थी। पर अस्पताल के संचालक डॉक्टर गोकुल बंजारे के द्वारा कार्यवाही का विरोध करते हुए जम कर हंगामा मचाया गया।
संचालक डॉक्टर के हंगामे को देखते हुए एसडीम अजीत पुजारी ने लोरमी एसडीओपी माधुरी धीरही को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसडीओपी माधुरी धीरही पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचीं। डॉक्टर द्वारा एसडीओपी से भी हुज्जत करने का प्रयास किया गया। पर एसडीओपी के द्वारा डॉक्टर को जमकर फटकार लगाते हुए लाइसेंस मांगा गया। अस्पताल संचालक का लाइसेंस नहीं होने के बावजूद भी अस्पताल चलाने पर एसडीओपी ने डॉक्टर पर करनी कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने पर गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर पहुंचीं। डॉक्टर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,351(2),221,132 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
वही बिना लाइसेंस व नर्सिंग होम एक का पालन किया अस्पताल संचालक पर बुद्ध केयर अस्पताल में आगामी आदेश तक ओपीडी,आईपीडी सेवा बंद करते हुए अस्पताल को सील करने की कार्यवाही की गई है।
राजनीतिक हस्तक्षेप के बावजूद प्रशासन का सख्त रुख
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन और पुलिस की कार्यवाही रुकवाने के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के एक नेता ने काफी प्रयास किए। ऐसी चर्चा हैं कि उक्त अस्पताल पर्दे के पीछे से छजका नेता ही चलाते हैं। पर कलेक्टर राहुल देव और एसपी भोजराम पटेल के सख्त निर्देशों के चलते अस्पताल संचालक डॉक्टर के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया गया और गिरफ्तारी के अलावा अस्पताल भी सील करने की कार्यवाही की गई हैं।
धान खरीदी में फर्जीवाड़ा करने वाला केन्द्र प्रभारी रामदास बंजारे गिरफ्तार
शासन को 91 लाख रूपए से अधिक का आर्थिक क्षति पहुंचाने का मामला
रायपुर : मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के गुरुवाइनडबरी धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी रामदास बंजारे को पुलिस ने तिफरा बिलासपुर के पास घेरा बंदी कर आज गिरफ्तार किया। गुरुवाइनडबरी धान खरीदी केंद्र प्रभारी रहते हुए इसने फर्जीवाड़ा कर शासन को 91 लाख 68 हजार से अधिक का आर्थिक नुकसान पहुंचाया था।
धान खरीदी में गड़बड़ी का मामला सामने आने पर कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी लोरमी श्रीमती माधुरी धीरही के नेतृत्व में थाना लालपुर एवं साइबर सेल की टीम द्वारा आरोपी रामदास बंजारे की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई। एफ.आई.आर. के बाद से आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर के तिफरा के पास छिपकर अपना नाम पता बदल कर रह रहा था। सूचना पर तत्काल थाना लालपुर और साइबर सेल की टीम को गिरफ्तारी के लिए बिलासपुर भेजा गया और तिफरा के पास आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सहायक आयुक्त सहकारिता श्री हितेश श्रीवास ने बताया कि रामदास बंजारे द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी के दौरान बेईमानीपूर्वक 25 सौ क्विंटल से अधिक धान का गबन किया गया था। इसके साथ ही किसानों से खरीदे गए धान में से 600 बोरी धान को बेईमानी पूर्वक बिक्री करने के लिए श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला के ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 2108 में लोड कराया गया था। उक्त कृत्य के लिए उनके खिलाफ थाना लालपुर मुंगेली में आईपीसी की धारा 420, 409 तथा 511 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच की जा रही थी। विवेचना में पाया गया था कि उसके द्वारा लगभग 91 लाख 68 हजार रुपए के धान का फर्जीवाड़ा किया गया है। आरोपी रामदास बंजारे अपराध दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था।
मुंगेली : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं
संवेदनशील मामलों का मौके पर हुआ निराकरण
शिक्षा विभाग में 03 लोगों को मौके पर दी गई अनुकंपा नियुक्ति
मुंगेली 20 फरवरी 2024
कलेक्टर श्री राहुल देव आज जनदर्शन सभा कक्ष में गांव, गरीब और आम जनों की समस्याएं सुनने उनसे रूबरू हुए। उन्होंने दूर-दराज से आए आम लोगों की समस्याओं को सुना और कई मामलों पर शीघ्र निर्णय लेते हुए मौके पर ही उनका निराकरण भी किया। लोरमी विकासखंड के गांव फुलवारी एफ के शिवकुमार जायसवाल ने पशु शेड निर्माण कार्य में लंबित भुगतान के संबंध में समस्याएं बताईं कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को पूर्ण भुगतान करने के लिए निर्देशित किया। मुंगेली विकासखंड के फंदवानी गांव के महेंद्र मोहले ने नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन एवं ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए आ रही समस्याओं से अवगत कराया महेंद्र ने बताया ट्रांसफार्मर के लिए ठेकेदार द्वारा टालमटोल किया जा रहा है, कलेक्टर ने मौके पर ही मोबाइल से ठेकेदार से बात-चीत की और समस्या तत्काल समाधान करने की बात कही।
इसी प्रकार मुंगेली विकासखण्ड ग्राम पंचायत देवरी के दास कुर्रे ने दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी सम्मान निधि अंतर्गत पेंशन दिलाने, ग्राम नुनियाकछार के श्री फूलचंद निषाद, ग्राम कुआगांव की ईश्वरी साहू ने पी.एम. आवास योजना के तहत घर दिलाने, लोरमी नगर पंचायत के श्रीमती संतोषी बाई कश्यप ने अवैध कब्जा हटाने, विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम फागुपारा के श्रीमती अनुपा बाई ने शौचालय निर्माण, नगर पालिका परिषद मुंगेली के परमहंस वार्ड के श्रीमती ज्योति गंधर्व ने पट्टा प्रदान करने, दाउपारा मुंगेली के श्री अब्दुल हबीब ने बिजली बिल की राशि माफ करने सहित अन्य आवेदकों ने अपने आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ आवेदनों का निराकरण करते हुए लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया।
दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को दी गई अनुकंपा नियुक्ति
कलेक्टर ने संवेदनशील पहल करते हुए शिक्षा विभाग के दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया। लोरमी विकासखंड के प्राथमिक शाला बिठलदह के शिक्षक स्व. लक्ष्मीनाराय के आश्रित श्री अमन कुलमित्र को, लोरमी के प्राथमिक शाला देवरहट में पदस्थ स्व. श्री रामचंद्र धु्रव के आश्रित श्री रोहित कुमार ध्रुव तथा प्राथमिक शाला जरहापारा में पदस्थ स्व. श्री नरेंद्र कुमार पटेल के आश्रित श्रीमती साधना पटेल को नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर उन्हें लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पटले सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मतदान के लिए महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों व युवाओं में दिखा उत्साह
मुंगेली । जिले में विधानसभा चुनाव में उत्सव का माहौल दिखा। मतदान में बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाओं सहित युवाओं नें भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। लोकतंत्र के चुनावी उत्सव में शामिल होने उत्साहित मतदाता, केन्द्रों पर सुबह से ही मतदान के लिए कतार लगा लिए थे। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बाद केंद्र के अंदर आए मतदाताओं ने रात तक मतदान किए।
इस बार भी मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैम्प आदि की बेहतर व्यवस्था की गई थी। बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों के लिए एनसीसी के बच्चों ने मतदान मित्र के रूप में सहयोग किया तथा पुलिस के जवानों ने भी सेवा भावना के साथ मदद की। इस दौरान युवाओं ने भी उत्साह दिखाया।
महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा ली
मुंगेली विधानसभा क्रमांक 27 में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर मतदान करने पहुंची। लंबी कतार में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करती रही। ज्ञात हो चुनाव आयोग द्वारा महिलाओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आदर्श मतदान केंद्र को विशेष ढंग से सजाया गया था। केंद्रों में बैठने के लिए कुर्सी, टेबल, पानी, छाया, शौचालय की व्यवस्था भी की गई थी।
बुजुर्गों ने भी निभाई भागीदारी
मुंगेली जिले के ग्राम करही की बुजुर्ग महिला थानवरी यादव आदर्श मतदान केंद्र करही के केंद्र क्रमांक 119 में वोट डालने पहुंची। उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों से मतदान कर रही है। केन्द्र में रैम्प और व्हीलचेयर होने से वोट डालने में काफी सुविधा मिली है। 63 वर्षीय दिव्यांग मतदाता शेखर पात्रे ने व्हीलचेयर के सहारे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया। इसी प्रकार 80 वर्षीय प्रेमाबाई मतदान करने पहुंची। दिलचस्प बात यह है कि इनमें कई बुजुर्ग ठीक से चलने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन मतदान केन्द्र में मिली सुविधाओं तथा दृढ़ इच्छाशक्ति ने वोट डालने के लिए प्रेरित किया। 83 वर्षीय बुजुर्ग फेरुराम साहू भी मतदान केन्द्र पहुंच कर मताधिकार के प्रयोग किए। बुजुर्गों का कहना है कि यह उनका कर्तव्य नहीं बल्कि उनका का धर्म है। हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, ताकि सबकी भागीदारी के साथ समावेशी विकास सुनिश्चित हो सके।
जल जीवन मिशन के संचालक डॉ. भुरे ने गांवों का दौरा कर कार्यों का किया निरीक्षण
ग्रामीणों से चर्चा कर पेयजल आपूर्ति की ली जानकारी
ठेकेदारों की बैठक लेकर मिशन के शेष कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
रायपुर : जल जीवन मिशन के संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड के विभिन्न गांवों का दौरा कर मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर नल जल योजना से पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने जल जीवन मिशन के ठेकेदारों की बैठक लेकर मिशन के शेष कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मुंगेली जिले के घोरबंधा, गोड़खाम्ही और तेलीखाम्ही का दौरा कर मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से चर्चा कर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने तीनों गांवों में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति, हितग्राहियों की संख्या, उपलब्ध कराए गए नल कनेक्शन, पानी टंकी की क्षमता इत्यादि की जानकारी ली और अधिकारियों को प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरपंचों से गांव की समस्याओं और उनके निराकरण के बारे में भी चर्चा की।
मिशन संचालक डॉ. भुरे ने लोरमी रेस्ट हाउस में जल जीवन मिशन के ठेकेदारों की बैठक लेकर मिशन के शेष बचे हुए कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी पूरी सक्रियता से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुंगेली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, लोरमी के एसडीएम श्री अजीत पुजारी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री कुंदन राणा सहित विभागीय अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे।
नशे के सौदागर गिरफ्तार, लाखों की ब्राउन शुगर जब्त...
मुंगेली। मुंगेली पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 6 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 46 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत 9 लाख 20 हजार को जब्त किया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई अर्टिगा कार को भी जब्त किया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नशे के अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी के तहत 13 अक्टूबर को जिले के साइबर सेल की टीम एवं थाना जरहागांव को मुखबीर से सूचना मिली कि सफेद रंग के अर्टिगा वाहन में कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुये अंबिकापुर-बिलासपुर से मुंगेली की तरफ आ रहे है।
सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घेराबंदी एवं धर पकड़ हेतु अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग टीम को तैनात किया गया। इसी दौरान शाम तकरीबन 4-5 बजे के मध्य बिलासपुर तरफ से एक अर्टिगा कार CG K 4790 आते दिखी जिसे पूर्व से तैनात पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका गया। कार में 6 व्यक्ति सवार थे। NDPS एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये कार एवं उसमें सवार व्यक्तियों की विधिवत् तलाशी ली गई। कार के अंदर रखे कैरी बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिलने पर सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन अर्टिगा कार को जब्त किया गया।
आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अवैध ब्राउन शुगर को दीगर राज्य से पहले बस में लेकर आये उसके बाद अंबिकापुर-कोरबा के सीमा से अन्य साथियों के साथ कार के माध्यम से तस्करी करते हुये मुंगेली आ रहे थे। अपचारी बालक सहित अन्य 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी
आनन्द उर्फ भूरू यादव पिता हेम कुमार उम्र 20 साल साकिन मल्हापारा मुंगेली
संदीप गोस्वामी पिता मनोज उम्र 21 साल साकिन बुधवारी बाजार मुंगेली
सुनील जायसवाल पिता गणेश उम्र 24 साल साकिन नंदी चौक शंकर मंदिर के पास
प्रिंशु गुप्ता पिता प्रभात गुप्त उम्र 23 साल साकिन गोलबाजार मुंगेली
आसुतोश जायसवाल पिता रमेश उम्र 25 साल साकिन परमहंस वार्ड मुंगेली
एनआरसी में उचित देखभाल एवं पोषण आहार से 11 माह की बच्ची के वजन में हुई वृद्धि, कुपोषण से मिली मुक्ति
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप प्रदेश में स्वास्थ्य एवं पोषण सुविधाएं सशक्त हुई हैं। प्रशासन की पहल से मुंगेली जिले में गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को भर्ती एवं उपचार कर उन्हें सामान्य श्रेणी में लाने के लिए स्थापित पोषण एवं पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। एनआरसी में उचित देखभाल एवं पोषण आहार मिलने से बच्चों के वजन में वृद्धि के साथ कुपोषण से भी मुक्ति मिल रही है। बता दें कि लोरमी विकासखण्ड के ग्राम झझपुरीकला के 11 माह की एकता साहू को गंभीर कुपोषित होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सलाह पर पोषण पुनर्वास केन्द्र लोरमी में 16 मई को भर्ती कराया गया, जहां बच्ची को उसके माता के साथ रखकर उचित देखभाल और पूरक पोषण आहार दिया गया, जिससे मात्र 15 दिनों में बच्ची के वजन में वृद्धि के साथ कुपोषण से भी मुक्ति मिल गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि विशेष खाद्य पदार्थ, पोषण संबंधी पूरक दवाएँ एवं उचित देखरेख में एकता के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद पोषण पुनर्वास केन्द्र से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही एकता की माता श्रीमती भगवती साहू को बच्ची के पौष्टिक खाद्य पदार्थों के लिए 2250 रूपए प्रोत्साहन राशि और पोषण संबंधित जानकारी दी गई। गौरतलब है कि एनआरसी में 05 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कराया जाता है, जहां माताएँ अथवा देखभालकर्ता एनआरसी में बच्चों के साथ रहती हैं और एनआरसी से छुट्टी के बाद बच्चे की देखभाल कैसे करें, इस पर परामर्श सत्र में भाग लेती हैं। गंभीर कुपोषित बच्चों में कुपोषण के अलावा अन्य मेडिकल समस्याएं रहती हैं, जिन्हें भर्ती कर पोषण आहार के साथ-साथ जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं।
जिले के कुपोषित बच्चों को समुचित पोषण देने व उपचार करने के लिए जिले में 03 पोषण पुनर्वास केंद्र खोले गए हैं। एक केंद्र जिला मुख्यालय में एवं दो केंद्र लोरमी एवं पथरिया में स्थित है। जिले के पोषण पुनर्वास केंद्रों में अब तक 1800 से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है। भर्ती मरीजों की माताओं की हर दिन अलग-अलग विषयों में काउंसिलिंग की जाती है, जिसमें उन्हें हाथ धुलाई व सफाई, परिवार कल्याण, घर में पोषण आहार बनाने का तरीका बताया जाता है। इसके अलावा टीकाकरण व स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाती है, जिसका उद्देश्य यह है कि केंद्र में बच्चों को सही तरीके और सही मात्रा में भोजन मिले और कुपोषण की श्रेणी से मुक्त किया जा सके।
सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत
लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी में दशहरे की रात एक अनियंत्रित पिकअप ने पुलिस कांस्टेबल को ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र के बोड़तरा गांव में हुई। ग्रामीणों ने जब सड़क पर शव को देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि, मृतक कांस्टेबल प्रशांत मसीह चिल्फी थाने में पदस्थ थे। हादसे से ठीक पहले शाम करीब 8 बजे वह अपनी ड्यूटी खत्म कर बोड़तरा की तरफ खाना खाने के लिए आए हुए थे। जिसके बाद वह चिल्फी की तरफ वापस जा ही रहे थे। इसी बीच रात तकरीबन 9 बजाकर 36 मिनट के करीब अचानक अनियंत्रित पिकअप ने विपरीत दिशा से आकर उन्हें ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर पहुंचे चिल्फी थाना पुलिस ने कांस्टेबल प्रशांत मसीह के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लोरमी रवाना कर दिया है। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
न्याय योजना पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, चौथी किस्त देने के संकेत
मुंगेली. राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है. मुंगेली प्रवास के दौरान साव ने किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त देने के संकेत दिए हैं.
नाले में गिरी बाइक: दो युवकों की मौत, एक गंभीर
लोरमी । मुंगेली जिले के लोरमी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में दो बैगा युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
हादसे का विवरण:
यह दुर्घटना लोरमी के बिजराकछार मार्ग के पास हुई। जानकारी के अनुसार, ज्ञान सिंह बैगा, धरम सिंह बैगा और नच्कार बैगा एक नई बाइक की किश्त जमा करने के लिए घर से लोरमी जा रहे थे। जैसे ही वे बिजराकछार मार्ग स्थित पुलिया के पास पहुंचे, उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और नाले में जा गिरी। इस हादसे में ज्ञान सिंह और धरम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नच्कार बैगा गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:
ग्रामीणों ने बताया कि बाइक की गति अत्यधिक तेज थी, जिसके कारण वह अनियंत्रित हो गई और पुलिया से टकराकर नाले में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस कार्रवाई:
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी सत्येंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह दुर्घटना तेज रफ्तार और लापरवाही का परिणाम है, जो दो परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति बन गई। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।