छत्तीसगढ़ / मोहला मानपुर चौकी
धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना : प्रचार रथ के माध्यम से दी जा रही है योजनाओं की जानकारी
जनजाति समाज के कल्याण के लिए चलाया जा रहा है प्रचार रथ
मोहला । धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजनांतर्गत प्रचार रथ गांव-गांव पहुंचकर केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। पशुपालन विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रचार रथ चलाया जा रहा है। प्रचार रथ के माध्यम से जनजाति समाज के लिए संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया जा रहा है। यह प्रचार रथ नागरिकों के लिए विभागीय योजनाओं का लाभ लेने की दिशा में मददगार साबित हो रहा है।
कुंजामटोला, नेडग़ांव और आमाटोला में आयोजित किया गया धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर
धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत गतदिवस विकासखंड मोहला के ग्राम पंचायत कुंजामटोला, विकासखंड मानपुर के नेडग़ांव एवं विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत आमाटोला में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं से लाभान्वित किया गया। यहां आयोजित शिविरों में महिलाएं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को पोषण आहार प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना से लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साठी आवश्यक दवाइयां वितरित किया गया। इसी तरह से राजस्व विभाग द्वारा स्कूली बच्चों का जाति आय और निवास प्रमाण पत्र बनाया गया।
जनजाति समुदाय को मिल रहा है धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर का लाभ
गतदिवस आयोजित धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत तीनों विकासखंड में 1073 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनमें 422 आधार कार्ड अपडेट/नया आधार कार्ड बनाए गए, 78 आयुषमान कार्ड, 7 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 7 किसान क्रेडिट कार्ड, 17 पेंशन, 12 मातृ वंदना, 69 सिकल सेल टेस्ट, 41 जाति प्रमाण पत्र, 86 राशन कार्ड, 42 निवास प्रमाण पत्र, 190 आय प्रमाण पत्र, 8 मनरेगा जॉब कार्ड, 6 श्रम कार्ड का लाभ ग्रामीणजन/जनजाति समुदाय के व्यक्ति को प्राप्त हुआ।
विनीता अलेन्द्र को मिला राशन कार्ड, धरती आबा अभियान से मिली नई उम्मीद
धरती आबा अभियान
मोहला। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले के विकासखंड अम्बागढ़ चौकी के ग्राम गुण्डरदेही निवासी श्रीमती विनीता अलेन्द्र को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए राशन कार्ड प्रदान किया गया। यह लाभ ग्राम स्तर पर आयोजित संतृप्ति शिविर के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। जिसका उद्देश्य जनजातीय समुदाय को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ दिलाना है। राशन कार्ड मिलने से अब श्रीमती विनीता अलेन्द्र को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सस्ती दर पर खाद्यान्न सामग्री प्राप्त हो सकेगी, जिससे उनके परिवार को आर्थिक राहत मिलेगी। अभियान के तहत प्रशासनिक टीम द्वारा गांव-गांव पहुंचकर पात्र हितग्राहियों की पहचान कर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। यह पहल आदिवासी वर्ग के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक कदम है।
कृषक मनोज कुमार को किसान किताब से सशक्त बनाने की पहल
धरती आबा अभियान में मिली नई दिशा
मोहला । धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जनजातीय कृषकों को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के विकासखंड मोहला के ग्राम हेरकुटुंब के पंजीकृत कृषक मनोज कुमार कुंजाम पिता जयलाल कुंजाम को किसान किताब ऋण पुस्तिका प्रदान की गई।
किसान किताब न केवल खेती-किसानी की पहचान है, बल्कि यह कृषक के भूमि संबंधी दस्तावेजों कृषि गतिविधियों और शासन की योजनाओं के लाभों से सीधे जोड़ने का एक सशक्त माध्यम भी है। मनोज कुमार जैसे युवा कृषकों के हाथों में यह किताब एक नई उम्मीद का प्रतीक बनकर उभरी है। मनोज कुमार बताते हैं अब मुझे अपनी भूमि की जानकारी, फसल चक्र, उर्वरक और बीज की उपयोगिता के साथ-साथ शासन की सभी कृषि योजनाओं की जानकारी एक ही जगह मिल पाएगी। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और खेती की दिशा में निर्णय लेना पहले से सरल हो गया है।
धरती आबा अभियान के तहत यह पहल जनजातीय कृषकों को अधिकार, जानकारी और प्रौद्योगिकी से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि किसान किताब के माध्यम से मनोज कुमार जैसे कृषकों को बैंक ऋण, बीमा, तकनीकी मार्गदर्शन एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी।
धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर से सैकड़ों हितग्राही लाभान्वित हुए
धोबेदंड, ख्वासफड़की और गुण्डरदेही में आयोजित किया गया धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर
मोहला । धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत आज विकासखंड मोहला के ग्राम पंचायत धोबेदण्ड, विकासखंड मानपुर के खवासफड़की एवं विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत गुण्डरदेही में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। यहां आयोजित शिविरों में महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना से लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही आवश्यक दवाइयां वितरित किया गया। इसी तरह से राजस्व विभाग द्वारा स्कूली बच्चों का जाति आय और निवास प्रमाण पत्र बनाया गया। खाद्य विभाग द्वारा राशनकार्ड बनाया गया। आयुष्मान कार्ड, आधार पंजीयन किया गया।
- जिले के सभी विकासखण्ड कलस्टर में 639 आवेदनों का हुआ समाधान
आज आयोजित धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत तीनों विकासखंड में 639 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनमें 168 आधार कार्ड अपडेट/नया आधार कार्ड बनाए गए, 29 आयुषमान कार्ड, 6 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 19 किसान क्रेडिट कार्ड, 50 पेंशन, 11 मातृ वंदना, 35 सिकल सेल टेस्ट, 43 जाति प्रमाण पत्र, 63 राशन कार्ड, 23 निवास प्रमाण पत्र, 175 आय प्रमाण पत्र, 16 मनरेगा जॉब कार्ड, 3 श्रम कार्ड का लाभ ग्रामीणजन/जनजाति समुदाय के व्यक्ति को प्राप्त हुआ।
महिला बाल विकास विभाग में विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन
- अनजान नंबर पर भर्ती के लिए राशि की मांग होने पर शिकायत करें
मोहला । मिशन वात्सल्य योजना एवं सखी वन स्टाफ सेंटर अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड लाइन में विभिन्न संविदा पदों पर महिलाओं की सेवा दाताओं की नियुक्ति एवं नवा बिहान में जिला संरक्षण अधिकारी की संविदा पद पर भर्ती प्रक्रिया में है। इन पदों पर दावा आपत्ति एवं साक्षात्कार कौशल परीक्षा हेतु आगामी की कार्यवाही किया जा रहा है। इन पदों पर भर्ती हेतु अनजान नंबर पर आवेदिकाओ को भर्ती का झांसा देकर राशि की मांग करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुआ है।
इन संविदा पदों पर भर्ती पारदर्शितापूर्वक किया जा रहा है। आवेदिकाओ को सूचित किया जाता है कि वे इस तरह के फर्जी नंबर पर आने वाले फोन कॉल से बचें और राशि की मांग किए जाने पर स्थानीय पुलिस थाना अथवा महिला बाल विकास विभाग के मोबाइल नंबर 6564 910 955 पर शिकायत करें। जिससे साइबर क्राइम अपराध दर्ज कर संबंधित अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई किया जा सके।
माँ छुरिया देवी मंदिर प्रांगण में चला स्वच्छता का महाअभियान
कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान, दिया स्वच्छता और जनजागरूकता का संदेश
मोहला । जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शनिवार को ग्राम मोहला स्थित ऐतिहासिक एवं आस्था के केंद्र माँ छुरिया देवी मंदिर प्रांगण में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह एवं कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने स्वयं भाग लेकर मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, स्वसहायता समूह की स्वच्छता दीदियां तथा स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर सामूहिक श्रमदान किया। सभी ने मंदिर प्रांगण के कोने-कोने को स्वच्छ किया और स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए जागरूकता का संदेश दिया। अभियान के माध्यम से केवल स्वच्छता कार्य ही नहीं किया गया बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच एवं जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूती दी गई। जिला स्तरीय अधिकारियों -कर्मचारियों एवं स्वच्छता दीदियों की सक्रिय भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही जिन्होंने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ श्रमदान किया। इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर दुकालू राम ध्रुव, सहायक आयुक्त प्रकाश लहरे सहित सभी विभाग जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आम नागरिक उपस्थित थे।
धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान 15 से 28 जून तक
प्रभारी कलेक्टर ने ली बैठक, ट्रांसफर नीति के क्रियान्वयन और धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश
मोहला। प्रभारी कलेक्टर श्रीमती भारती चंद्राकर ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने नवीन स्थानांतरण नीति एवं आगामी धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
प्रभारी कलेक्टर ने नवीन ट्रांसफर नीति को लेकर प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए अधिकारियों को इसे गंभीरता से अमल में लाने निर्देशित की। उन्होंने कहा कि नीति के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार का उल्लंघन न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी नियमों के अनुरूप कार्यवाही करें और पूर्ण पारदर्शिता रखें। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रांसफर नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रत्येक अधिकारी को स्पष्ट कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा ताकि प्रशासनिक प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके।
इस दौरान आगामी धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजाति समुदाय के लोगों के हितार्थ संचालित कल्याणकारी योजनाओं के संचालन और उन्होंने लाभान्वित करने कहा गया । उल्लेखनीय है कि जिले में 15 से 28 जून तक धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जाएगा। इस अवधि में जिले में सभी ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाकर शासन द्वारा निर्धारित योजनाओं और कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जाएगा। प्रभारी कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान का उद्देश्य जनजाति क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देना और स्थानीय समुदाय की जीवन शैली में सुधार लाना है। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में स्थानीय समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देना है। जनजाति समुदाय की आवश्यकता को समझते हुए योजना अंतर्गत लाभान्वित करना है। धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान जिले के जनजाति समुदाय के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान का लक्ष्य भारत सरकार के 17 मंत्रालयों द्वारा निर्धारित योजनाओं के क्रियान्वयन और जनजाति समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया जाना है। जनजाति समाज के सामाजिक बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाना है। स्वास्थ्य शिक्षा आजीविका जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्य को उन तक पहुंचाकर उन्हें समाज के मुख्यधारा में जोडऩा है।
प्रभारी कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजन किया जाकर विभिन्न सेवाओं योजनाओं और कार्यक्रमों से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का चयन कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में जनजाति समुदाय के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जन मन योजना, पोषण अभियान मिशन इंद्रधनुष, मातृ वंदना, टीवी मुक्त, निक्षय पोषण अभियान, प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्टैण्ट ऑफ इंडिया, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना, जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं से बड़ी संख्या में जनजाति समुदाय के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बिहरीकला में आयोजित समाधान शिविर से सैकड़ों ग्रामीणों को मिला अपनी समस्याओं के समाधान पाने का मौका
विकासखंड अंबागढ़ चौकी के बिहरीकला कलस्टर में 1920 आवेदनों का हुआ
मोहला। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के अलावा आम जनता के समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने के उद्देश्य से शुरू किए गए सुशासन तिहार आयोजित किया गया। जिले में समाधान शिविर अलग अलग कलस्टर में निरंतर आयोजित किया गया। समाधान शिविर के माध्यम से अब तक हजारों ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा चुका है। समाधान शिविर ग्रामीणजनों के लिए अपनी समस्याओं से निजात पाने का एक सशक्त माध्यम साबित हुआ। शिविर के माध्यम से ग्रामीणजनों की विभिन्न समस्याओं को सुनने के साथ निराकरण किया जाकर लाभान्वित किया गया। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आज जनपद पंचायत अं.चौकी के ग्राम पंचायत बिहरीकला में समाधान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सुशासन तिहार के अंतर्गत जिले का आखिरी शिविर था। बिहरीकला में आयोजित समाधान शिविर के साथ ही जिले में समाधान शिविर का समापन हुआ। यहां आयोजित समाधान में सभी पात्र 1920 आवेदकों को लाभान्वित किया गया।
जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत बिहरीकला में आयोजित समाधान शिविर में 5 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान पूर्ण होने पर आवास की चाबी प्रदाय किया गया। 9 हितग्राहियों के लिए पेंशन स्वीकृत किया गया है। 17 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 5 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, 5 हितग्राहियों को लखपति दीदी योजनांतर्गत प्रशस्ति पत्र, 3 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त होने पर प्रशस्ति पत्र, 4 हितग्राही को ऋण पुस्तिका, 3 किसानों को बीएऋ 1 नक्शा, 2 हितग्राहियों को निक्षय पोषण कीट व 2 हितग्राही को आयुषमान कार्ड प्रदाय किया गया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष पुनऊ राम फुलकवरे, उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता सोरी, जनपद सदस्य पवन तुलावी, सीईओ श्रीमती प्रियंवदा रामटेके, श्रीमती देवकी यादव, श्याम लाल चंद्रवंशी, शत्रुघन चुरेंद्र, श्रीमती सुमन पटेल, श्रीमती सुशीला गांवरे, श्रीमती पार्वती किरगे, संदीप साहू, दिलीप वर्मा एवं 07 ग्राम पंचायत के सरपंच की उपस्थिति थे।
विकसित कृषि संकल्प अभियान रथ रवाना
मोहला। अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले ने जिला कार्यालय परिसर से कृषि संकल्प अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीनों विकासखंड के लिए एक-एक अभियान रथ गांव-गांव में पहुंचकर विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत किसानों को जागरूक करने का कार्य करेगा। अभियान के अंतर्गत खरीफ मौसम के प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक तकनीकी के प्रति किसानों को जागरूक करेगा। इसी प्रकार किसानों के लिए उपयोगी विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी तथा नीतियों के बारे में जागरूक करेगा। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के फसल वार अनुशंसित मांग अनुसार संतुलित उर्वरक के उपयोग के लिए किसानों को जागरूक करेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना में अनियमितता बरतने वाले पोस्ट ऑफिस कर्मचारी निलंबित
मोहला । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन पर सरखेड़ा औंधी पोस्ट ऑफिस में डाक कर्मचारी तरुण बनज द्वारा छह सुकन्या समृद्धि के खातों एवं 11 अन्य बचत आवृत्ति जमा खातों की जमा राशि में गबन करने के आरोप में जांच अधिकारी ए के सिंह उप संभागीय डाक निरीक्षक अंबागढ़ चौकी के प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित करते हुए नए कर्मचारियों की पद स्थापना सरखेड़ा पोस्ट ऑफिस में कर दी गई है एवं दोषी कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच संस्थित किया गया है जांच के दौरान 6 सुकन्या खातों की राशि कुमारी योगेश्वरी, कुमारी धानी सरकार, कुमारी डिगेश्वरी कुमारी, मेघना मांडवी, कुमारी हीरांशी, कुमारी मेघा मांडवी के सुकन्या खातों में गबन की गई राशि जमा कर दी गई है एवं उनका पासबुक भी प्रदा कर दिया गया है ताकि वह आगामी बचत राशि जमा कर सके इसी प्रकार बचत खाता एवं आवर्ती खाता गबन की गई राशि संबंधितों की चेक के माध्यम से प्रदान की कार्रवाई प्रचलन में है उन्हें शीघ्र राशि पोस्ट ऑफिस द्वारा प्रदान किया जाएगा। आईबीसी 24 न्यूज़ द्वारा प्रसारित समाचार के तहत में पोस्ट ऑफिस द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता जागरूकता अभियान
मोहला । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत गत दिवस 28 मई 2025 को विकासखण्ड स्तरीय अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन ग्राम व ग्राम पंचायत पेन्दलकुही में किया गया। जिसमें ग्रामीण महिला एवं किशोरी बालिका सम्मिलित होकर जागरूकता रैली एवं सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी हुई विषयों पर चर्चा किया गया। माहवारी स्वच्छता से मतलब माहवारी के दौरान अपने शरीर को साफ और स्वस्थ रखना, इसमें सैनिटरी पैड का इस्तेमाल नियमित रूप से साफ-सफाई एवं अन्य स्वच्छता के उपायों का पालन कर साफ-सफाई पर विशेष चर्चा किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
मोहला । जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मोहला जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में आयोजित की गई। कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की कार्य योजना तैयार करने एवं जिन सामुदायिक शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है उन सामुदायिक शौचालयों तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शेड में भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पानी उपलब्ध कराने निर्देश दिए।
सामुदायिक शौचालयों, ग्रे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सामुदायिक सोकपीट का नवीन कार्ययोजना बनाते समय ग्राम की आबादी, उसकी उपयोगिता, जल का स्पेसिफीक स्रोतो आदि का भलीभांति परिक्षण कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया एवं जिले के सभी ब्लॉकों में चयनित एक एक ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना में चिंहाकित ग्राम दनगढ़ मोहला की कार्य योजना बनाने, उन ग्रामो मे निर्मित अधोसंरचनाओ को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया। स्कूलों एवं आँगनबाडिय़ो मे स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, प्रति शनिवार स्वच्छता तिहार चलाये जाने हेतु, विश्व पर्यावरण दिवस 22 मई से 5 जून तक विशेष कैमपेन चलाने एवं गतिविधियों को एमआईएस मे एंट्री करने हेतु निर्देश दिया गया। विकासखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट यूनिट को क्रियाशील करने, क्रय विक्रय पंजी संधारण करने एसएलडब्ल्यूएम के कचरे को प्लास्टिक वेस्ट यूनिट तक लिंकेज के लिए ई रिक्शा लोडर का प्रस्ताव उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया।
स्वच्छता ग्राहियों की आय का स्रोत बढ़ाने की दिशा मे कार्य करने हेतु एवं सभी स्वच्छ भारत अंतर्गत सभी गतिविधियों को क्रियाशील करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति सदस्य सचिव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भारती चन्द्राकर, सभी सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, प्रभारी जिला समन्वयक, विकासखंड स्वच्छता अधिकारी खंड समन्वयक उपस्थित रहें।
सुशासन तिहार : विकास खंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत मोंगरा कलस्टर में 2180 आवेदनों का हुआ समाधान
मोहला । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार आमजनों के लिए अपनी समस्याओं से निजात पाने का एक सुनहरा मौका साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार आमजनों की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करनेए विभिन्न योजनाओं से आमजनों को लाभान्वित करने के साथ ही शासकीय कार्यों में पारदर्शी लाने के लिए सुशासन तिहार आयोजित किया जा रहा है।
इसके साथ ही शासन प्रशासन आमजनों की बीच पहुंचकर योजनाओं के क्रियान्वयन व आमजनों को मिल रहे लाभ का मूल्यांकन कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप ग्रामीणों को अपने सपनों को साकार करने का मौका मिल रहा है। ग्रामीणजनों की मांगों व शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समाधान किया जा रहा है। जनता की हर समस्याओं का समाधान होने से ग्रामीणों में खुशहाली देखने को मिल रहा है। सुशासन तिहार को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीण आमजनों को शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। अपनी हर तरह की समस्याओं से निजात पाने में सुशासन तिहार विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार कर रहा है। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आज जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत मोंगरा में समाधान शिविर आयोजित किया गया। मोंगरा में आयोजित समाधान शिविर में सभी पात्र 2180 आवेदकों को लाभान्वित किया गया।
जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत मोंगरा में आयोजित समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 18 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति का प्रमाण पत्र प्रेषित किया गया। 3 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया गया। लखपति दीदी योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। 3 हितग्राही को ऋण पुस्तिका, 4 हितग्राही को निक्षय कीट, 1 हितग्राही को धान बीज कीट, 3 हितग्राही को मछली जाल व 5 हितग्राही को आयुष्मान कार्ड वितरीत किया गया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष पुनऊ राम फुलकवरे, उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद तिवारी, जिला पंचायत सदस्य नोहरू राम रजक, जनपद सदस्य शांति बाई त्रिपुरे, सुमन पटेल, शेश्वरी धुर्वे, जनपद पंचायत अं.चौकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंवदा रामटेके सहित देवकी यादव, खेमलाल साहू, श्याम लाल चंद्रवंशी, बिमला बाई, शत्रुघन चुरेंद्र, आशीष द्विवेदी, संदीप साहू, दिलीप वर्मा व क्लस्टर के 08 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
अंबागढ़ चौकी नगर में पहली बार निकली 46 जोड़ों की बारात, बना आकर्षण का केंद्र
46 जोड़े का मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम
मोहला । नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 46 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के मुख्य चौक से होकर 46 दूल्हों की बारात कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। नगर में पहली बार 46 दूल्हों की एक साथ बारात निकलने पर इसे देखकर पूरे नगर में आकर्षण का केंद्र बना रहा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह इसलिए भी अनूठी और आकर्षण का केंद्र साबित हुआ कि सामाजिक समरसता, सौहाद्र् एवं सादगीपूर्ण भरे माहौल में विवाह संपन्न कराया गया। सभी 46 कन्या एवं सभी वर एक ही वेशभूषा में नजर आये, यह भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। आज के चकाचौंध और दिखावा भरे जीवन में सादगी व शांतिपूर्ण विवाह एक उच्च स्तर पर सामाजिक संदेश है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जाता है। योजना अंतर्गत कन्या के नाम पर 35 हजार का चेक प्रदाय किया जाता है। इसके अलावा कन्या को विवाह के दौरान उपहार स्वरूप श्रृंगार भी भेंट किया जाता है। सामाजिक परंपरा और रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया जाता है।
अंबागढ़ चौकी के मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में आज 46 जोड़े का विवाह संपन्न कराया गया। विवाह में वर वधु दोनों पक्ष के माता-पिता के अलावा उनके परिजन उपस्थित रहे। पूरा विवाह कार्यक्रम गायत्री शक्तिपीठ अंबागढ़ चौकी के गुरुओं के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया गया।
जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने वर वधु को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष पुनऊ राम फुलकवरे, उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांति त्रिपुरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमेंद्र भूआर्य, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं विवाहित जोड़ों के परिजन उपस्थित थे।
बेटी को परिणय सूत्र में बंधते देख पिता के आंख से छलकी खुशियों की आंसू
मोहला । हर मां-बाप का एक बड़ा सपना होता है कि, वे अपनी बेटी का विवाह संपन्न होते देखे। मां बाप की यह ख्वाहिश बेटी के जन्म के साथ ही जहन में बनने लगता है। बेटी की युवावस्था को देखकर मां बाप का यह सपना और बढ़ते जाता है। सपने को साकार होने के लिए आतुर होता है। गरीबी की हालत में मां बाप का यह सपना केवल सपना ही बनकर रहने लगता है। ऐसी दशा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अनेकों को मां-बाप के लिए सपने को साकार कर जीवन में उजियारा लाने का काम कर रहा है। अंबागढ़ चौकी के मां दंतेश्वरी मन्दिर प्रांगण में आज 46 जोड़े का विवाह संपन्न कराया गया। ये सभी कन्याएं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से ताल्लुक रखती हैं। योजना अंतर्गत आज सामाजिक रीति रिवाज और रस्मों के साथ बिना किसी खर्च के विवाह संपन्न कराया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज योजना में शामिल सुमन और संजय का विवाह संपन्न कराया गया। कन्या से बात करने पर उन्होंने बताया कि वे ग्राम बिहरीकला निवासी है। उनके पिता चंद्रशेखर बोरकर एवं मां माहेश्वरी बोरकर पेशे से कृषक और गरीब परिवार से हैं। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी होने पर उन्होंने योजना अंतर्गत विवाह संपन्न करने का निर्णय लिया। योजना का लाभ मिलने पर उनके माता-पिता एवं परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत उनकी बेटी का विवाह संपन्न होने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया है।
कुम्हली समाधान शिविर में हजारों ग्रामीणजन हुए लाभान्वित
विकास खंड मोहला के ग्राम पंचायत कुम्हली कलस्टर में 2189 आवेदनों का हुआ समाधान
मोहला। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार आमजनों के लिए मददगार साबित हो रहा है। अपने सपनों को साकार करने का का द्वार खोल दिया है। ग्रामीणजनों की मांगों व शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समाधान किया जा रहा है। जनता की हर समस्याओं का समाधान होने से खुशहाली देखने को मिल रहा है। सुशासन तिहार को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीण जनों को शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। अपनी हर तरह की समस्याओं से निजात पाने में सुशासन तिहार विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार कर रहा है। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आज जनपद पंचायत मोहला के ग्राम पंचायत कुम्हली एवं नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में समाधान शिविर आयोजित किया गया। कुम्हली में आयोजित समाधान शिविर में सभी पात्र 1897 आवेदकों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में 415 आवेदनों का समाधान किया गया।
जनपद पंचायत मोहला के ग्राम पंचायत कुम्हली में आयोजित समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का पूर्णता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मनरेगा अंतर्गत 5 हितग्राहियों को जॉब कार्ड वितरित किया गया। 31 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया गया। सामाजिक सहायता योजना अंतर्गत 4 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रदान किया गया। 5 हितग्राही को व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति पत्र, इसी प्रकार 8 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त होने पर प्रशस्ति पत्र, 1 हितग्राही को ऋण पुस्तिका, 3 हितग्राही को वय वंदन कार्ड वितरित किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 7 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गैंदकुंवर ठाकुर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति भारती चंद्राकर, एसडीएम हेमेंद्र भूआर्य, मुख्य कार्यपालन कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला श्रीमती केशवरी देवांगन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मोंगरा में समाधान शिविर आज
मोहला । सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत 27 मई को जनपद पंचायत अं.चौकी के ग्राम पंचायत मोंगरा में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न योजनाओं से अनेक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। शिविर में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने ग्रामीणजनों को शिविर में उपस्थित होने अपील की है।