रोचक तथ्य

आज का राशिफल : मिथुन, कर्क और धनु राशि वालों को पद और मन की इच्छाएं होंगी पूरी

 मेष- आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। नौकरी में बदलाव के लिए भी आप योजना बना रहे थे, तो आपके वह प्रयास में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में ढील देने से बचना होगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है। घर परिवार में चल रही समस्याओं से भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।

वृषभ- आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपका कोई पार्टनर आपके साथ विश्वासघात कर सकता है, इसलिए पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल करने से पहले सोच-विचार अवश्य करें। परिवार में सदस्यों से यदि कुछ मतभेद चल रहे थे, तो वह भी काफी हद तक दूर होंगे। आपको अपने स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर टेंशन बनी रहेगी। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।

मिथुन- आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी पैतृक संपति के प्राप्ति हो सकती है। कार्यक्षेत्र में भी आपको कोई नया पद मिलने की संभावना है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आपके कामों से खुश रहेंगे,  जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आपका कोई सहयोगी आपको परेशान करने की कोशिश करेगा। माता-पिता से आप कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी नए वाहन की खरीदारी करना अच्छा रहेगा।

कर्क- आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। मित्रों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। परिवार में लंबे समय से यदि कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो वह भी काफी हद तक दूर होगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी पारिवारिक समस्याओं भी मिल बैठकर दूर होगी। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है।

सिंह- आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। परिवार के सदस्यों का आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा। मित्रों के साथ आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आप यदि किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाएंगे, तो उसमें आपसे गड़बड़ी हो सकती हैं। परिवार का कोई सदस्य यदि घर से दूर नौकरी में कार्यरत है, तो उसे आज परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है। आपको किसी नए घर मकान आदि की खरीदारी करने का सपना पूरा होगा।

कन्या- आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा, क्योंकि आपके ऊपर कुछ आरोप लग सकते है। आपकी कोई पुरानी शारीरिक समस्या उभरने की संभावना है। आपको अपने कामों को लेकर किसी दूसरों पर डिपेंड नहीं रहना है, नहीं तो ऐसा करने में समस्या आएगी। आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखें। कोई वाद-विवाद यदि लंबे समय से चल रहा था, तो वह भी दूर होता दिख रहा है।

तुला- आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको बिजनेस में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे, जिसके कारण आपकी टेंशन बढ़ेगी। किसी काम को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों के प्रयासों को सफलता मिलेगी। जीवनसाथी से कुछ मतभेद उत्पन्न होने की संभावना है। आपको अपने भाई- बहनों से कोई बात गुप्त नहीं रखनी है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है।

वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है, जिससे आपके बिजनेस में तरक्की होगी। आपको परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों में कुछ गलती कर सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में अच्छी सफलता मिलेगी। आपकी नौकरी के प्रयासों में तेजी आएगी।

धनु- आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होंगी। आप किसी से कर्ज लेने से बचें, क्योंकि आपको उसे उतारने में समस्या आएगी। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न होंगे। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं।

मकर- आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भरा रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के प्रयासों में तेजी लाएंगे। बिजनेस में भी आपको अच्छी सफलता मिलेगी। आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती हैं। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। परिवार में किसी वाद-विवाद से आपको दूर रहने की सलाह दी जाती है। आपकी धार्मिक कार्य के प्रति रुचि बढ़ेगी, जिसे देखकर परिवार के सदस्यों को खुशी होगी।

कुंभ- आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। परिवारों के सदस्य से यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह भी काफी हद तक दूर होगा। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। माता जी के सेहत में यदि आपने लापरवाही दिखायी, तो वह बाद में कोई बड़ी समस्या बन सकती है। आपको अपने पिताजी से किसी बिजनेस संबंधित समस्या को लेकर बातचीत करनी होगी। राजनीति में कदम बढ़ा रहे लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती हैं। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जिन्हें आपको पहचाने की आवश्यकता है।

 

मीन- आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति के मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आपने यदि किसी योजना में इन्वेस्टमेंट किया था, तो वह भी आपको अच्छा लगा देगी। किसी सरकारी योजना का आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी पारिवारिक समस्या भी मिल बैठकर दूर होंगी और संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image