खेल

IND vs BAN: मोर्ने मोर्केल ने गेंदबाजी कोच बनने के बाद पिता को किया फोन, भावुक बातचीत का किया खुलासा

नई दिल्ली। भारत के गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने के बाद मोर्ने मोर्कल ने अपने पिता के साथ हुई भावुक बातचीत का खुलासा किया है। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में मोर्कल ने खुलासा किया कि अपनी नियुक्ति की खबर मिलने के बाद, उन्होंने सबसे पहले अपने पिता को फोन करके इस बात की जानकारी दी थी।

मोर्ने मोर्केल को 1 सितंबर को आधिकारिक तौर पर गेंदबाजी कोच को नियुक्त किया गया था। मोर्केल फिलहाल भारत में टीम के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा। इससे पहले 12 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में एक कैंप का आयोजन किया गया। इसी कैंप से मोर्ने मोर्केल भी टीम के साथ जुड़े।

मोर्ने मोर्केल ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज की भूमिका निभाई थी। वनडे वर्ल्ड के बाद मोर्केल ने पीसीबी का साथ छोड़ दिया। वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ भी जुड़े रहे हैं। अब वह भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आएंगे। गेंदबाजी कोच बनने के बाद मोर्ने मोर्केल ने सबसे पहले पिता को फोन किया था।

Leave Your Comment

Click to reload image