खेल

सूर्यकुमार यादव को ये 5 खिलाड़ी नहीं तोप मिले हैं, जैसी टीम चाही थी वैसा ही मिला

भारत और बांग्लादेश,के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो गई है। टीम इंडिया ने दमदार खेल दिखाते हुए धमाल मचा दिया। भारतीय टीम ने 3-0 से सीरीज को अपने नाम किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम में मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इन दोनों खिलाड़ियोंने भी अपने दमदार खेल से खूब प्रभावित किया। ऐसे में आइए जानते हैं सूर्या की कप्तानी में उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिसे वह चाहते और वे उम्मीद पर भी खड़ा उतरे।इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से सनसनी मचाने वाले मयंक यादव को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में डेब्यू करने का मौका मिला। मयंक सीरीज के तीनों टी20 मैच में मैदान पर उतरे और उन्होंने खूब प्रभावित किया। मयंक ने तीन मैच में चार विकेट अपने नाम किए। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को जिस पेस बॉलर की जरूरत थी वह मयंक के रूप में पूरा हो गया।बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी पूरी तरह से छा गए। नीतीश कुमार रेड्डी ने सूर्यकुमार यादव को भरोसा दिला दिया है कि वह हार्दिक पांड्या का विकल्प बन सकते हैं। नीतीश ने दूसरे टी20 में तूफानी अंदाज में 74 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया। नीतीश ने तीन मैच में 90 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी अपने नाम किए।भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को रिंकू सिंह के रूप में एक हीरा मिला है। टीम को जब भी रिंकू की जरूरत होती है तो वह सबसे आगे रहते हैं। रिंकू ने दिल्ली टी20 में अपनी तूफानी बैटिंग से बांग्लादेश की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी। इस तरह सूर्यकुमार यादव अपनी इस टीम में रिंकू के बिना मैदान पर नहीं उतरना चाहेंगे।संजू सैमसन ने हैदराबाद टी20 मैच में बांग्लादेश पर कहर बनकर टूटे। संजू ने अपनी टीम के लिए 111 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दमदार पारी के कारण ही टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 297 रन का स्कोर खड़ा किया। संजू को टीम में पिछले कुछ समय से लगातार मौके मिल रहे थे, लेकिन वह उसे भुना नहीं पाए थे, लेकिन हैदराबाद में उन्होंने जिस तरह की बैटिंग वह कमाल का था और सूर्यकुमार यादव को संजू से ऐसी पारी की उम्मीद थी।जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में अगुवा बने। सूर्यकुमार यादव ने भी अर्शदीप पर पूरा भरोसा जताया। अर्शदीप ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बांग्लादेश के नाक में दम करके रखा। सीरीज में अर्शदीप ने टीम इंडिया के लिए तीन मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए।

Leave Your Comment

Click to reload image