खेल

5 बल्लेबाज जिनके नाम दो बार आउट होने के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन, एक तो 9 पारी तक नाबाद रहा

क्रिकेट में चाहे कितना भी बड़ा बल्लेबाज हो, उसे आउट तो होना ही है। सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज अपने वनडे करियर की 10 प्रतिशत पारी में भी नाबाद नहीं रहे। हालांकि निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वालों के लिए नाबाद रहना फिर भी आसान होता है। हालांकि नाबाद रहे लगातार कई मैचों में बड़े स्कोर बनाना आसान नहीं है। इसके बाद भी कई बल्लेबाज ऐसा करने में सफल रहे हैं। हम आपको आज 5 ऐसे बल्लेबाजों के नाम बताएंगे, जिनके नाम दो बार आउट होने के बीच सबसे ज्यादा रन हैं।

वनडे क्रिकेट में दो बार आउट होने के बीच सबसे रन बनाने का रिकॉर्ड फखर जमान के नाम है। उन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में दोहरा शतक लगाया था। उसी सीरीज में उनके नाम शतक भी था। तब दो बार आउट होने के बीच उनके बल्ले से 455 रन निकले थे।

दूसरे नंबर पर भी पाकिस्तान के ही बल्लेबाज मोहम्मद यूसूफ है। उन्होंने 2002 में यह कमाल किया था। तब लगातार 4 पारियों में आउट होने से पहले उन्होंने 141, 76, 100 और 88 रन बनाए थे। यूसुफ अपने समय दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।

90 की दशक में लांस क्लूजनर साउथ अफ्रीका के फिनिशर हुआ करते थे। 1999 में वह लगातार 9 पारी में आउट नहीं हुए थे। 10वीं पारी में जब गेंदबाज ने उन्हें आउट किया तो उससे पहले क्लूजनर 400 रन बना चुके थे। इसमें 103 रनों की पारी भी शामिल थी।

आए दिन अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के जावेदा मियांदाद का बल्लेबाजी में शानदार रिकॉर्ड है। टेस्ट में उनका औसत कभी भी 50 से नीचे नहीं आया। वनडे में भई 1982-93 में दो बार आउट होने के बीच उन्होंने 398 रन ठोके थे। यह तब वर्ल्ड रिकॉर्ड था।

जयसूर्या, संगकारा और जयवर्धने जैसे बल्लेबाजों के आने से पहले अरविंदा डिसिल्वा श्रीलंका के सबसे बड़े खिलाड़ी माने जाते थे। उन्होंने 1984 में डेब्यू किया था। 308 वनडे खेलने वाले डिसिल्वा ने 1996 में लगातार दो बार आउट होने के बीच 389 रन बनाए थे। 

Leave Your Comment

Click to reload image