मनोरंजन
एक साल बाद Yo Yo Honey Singh को आई छोटी बहन की याद, अचानक से मिलने पहुंचे मेलबर्न
नई दिल्ली। एक वक्त हुआ करता था कि पंजाबी सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के गानों के बिना कोई भी पार्टी और बॉलीवुड फिल्म अधूरी मानी जाती थी। रैप करने का कमाल का हुनर रखने वाले हनी इस वक्त कई मीडिया इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं, जिनमें उन्होंने ऐसे सनसनीखेज खुलासे किए हैं, जो हैरान करने वाले हैं। इन सब के बीच अब यो यो हनी सिंह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने अपनी छोटी बहन स्नेहा (Honey Singh Sister) को सरप्राइज देते हुए मुलाकात की है। भाई-बहन का प्यार भरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कंगना रनौत की फिल्म Emergency की रिलीज डेट पर रोक को लेकर कोर्ट पहुंचे को-प्रोड्यूसर, आज होगा फैसला
नई दिल्ली। कंगना रनौत की फिल्म को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है। इस वजह से इसकी रिलीज डेट को भी टाल दिया गया है। दरअसल लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए फिल्म को CBFC की तरफ से अब तक सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है। अब फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी या नहीं, इसका फैसला आज हो जाएगा।
दरअसल फिल्म की रिलीज को लेकर और सेंसर सर्टिफिकेट की मांग करने के लिए जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जी एंटरटेनमेंट फिल्म की निर्माता है।
- 'इमरजेंसी' की रिलीज को लेकर बढ़ रहा है विवाद
- 6 सितंबर को रिलीज होना था कंगना की फिल्म
- सिख संगठन लगातार कर रहे हैं विरोध
Horror Thriller: स्त्री 2 और 1920 भूल जाओगे! साउथ की इस हॉरर-सीरीज का 'भूत' देख कांप जाएगी रुह
नई दिल्ली। हॉरर थ्रिलर (Horror Thriller Series) सिनेमा का वो जॉनर हैं, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित होते हैं। लंबे अरसे से भारतीय सिनेमा इस लीग की फिल्में बनाता आ रहा है। ओटीटी के बढ़ते चलन के साथ अब ऑनलाइन भी हॉरर से भरपूर वेब सीरीज देखने को मिल जाती हैं।
उन्हीं में से एक सीरीज द विलेज (The Village Series) के बारे में आज हम आपसे बात करने जा रहे हैं। तमिल सिनेमा की इस भूतिया पेशकश में डर की अलग परिभाषा को दिखाया है। इतना कहा जा सकता है कि द विलेज को देखने से आप स्त्री 2 (Stree 2) और 1920 जैसी बेस्ट हॉरर थ्रिलर को भूल जाएंगे।
Deepika Padukone के मैटरनिटी फोटोशूट पर दिल हारे विन डीजल, एक्ट्रेस की स्टनिंग तस्वीरों पर यू लुटाया प्यार
नई दिल्ली। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कुछ ही दिनों में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। एक्ट्रेस ने हाल ही में मैटरनिटी शूट की स्टनिंग तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देखते ही फैंस के साथ ही सेलेब्स ने भी उस पर प्यार लुटाया।दीपिका और रणवीर का मैटरनिटी शूट इस वक्त एंटरटेनमेंट जगत की टॉप न्यूज में शामिल है। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर भर-भरकर बधाई मिल रही है। इस बीच हॉलीवुड स्टार विन डीजल (Vin Diesel) के कमेंट ने लोगों का ध्यान खींचा है।
- दीपिका ने हाल ही में कराया मैटरनिटी शूट
- विन डीजल ने किया दीपिका की फोटो पर कमेंट
- विन के साथ दीपिका ने की थी हॉलीवुड फिल्म
मुंबई आईं Natasa Stankovic, Hardik के बेटे अगस्त्य के साथ भाभी पंखुड़ी ने शेयर किया क्यूट वीडियो
नई दिल्ली। नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovick) और हार्दिक पांड्या अलग हो चुके हैं। तलाक लेने के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गई थीं। 3 अगस्त को नताशा पहली बार बेटे अगस्त्य को लेकर मुंबई आईं। यहां आने के बाद नताशा ने सबसे पहले बेटे अगस्त्य को पापा हार्दिक के घर छोड़ा।
हार्दिक की भाभी ने शेयर किया वीडियो
हार्दिक की भाभी और उनके बड़े भाई की कुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसमें अगस्त्य अपने कजिन्स के साथ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। पंखुड़ी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं। वो 4 साल के अगस्त्य के लिए किताब पढ़ रही हैं और उनके बाकी कजिन्स भी इसे बड़े ध्यान से सुन रहे हैं।
मलयालम एक्टर Nivin Pauly पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, बोले- "मैं जानता तक नहीं
नई दिल्ली। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में छिड़े #Metoo विवाद पर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हेमा समिति की रिपोर्ट में कई लोगों के सच सामने आए हैं। कई ऐक्ट्रेसेज ने सामने से आकर आरोप लगाए हैं। इसके बाद कई एक्टर्स के खिलाफ केस भी दर्ज हुए हैं। अब इस मामले में एक और एक्टर का नाम सामने आ रहा है जो हैं निविन पॉली।रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला को फिल्म में रोल देने के नाम पर उसके साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। हालांकि एक्टर ने मंगलवार को सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह केस लड़ने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।
- एक साल पहले दुबई में हुई थी घटना
- निविन पॉली पर लगे बड़े गंभीर आरोप
- एक्टर ने सभी बातों को बताया बेबुनियाद
"रोमांटिक हीरो ऋषि कपूर की बॉलीवुड की शादी का ये मजेदार किस्सा: घोड़ी पर चढ़ते समय हो गए बेहोश"
बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का नाम बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार है. ऋषि कपूर अगर आज हमारे बीच होते तो 4 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते. ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को बॉलीवुड शोमैन राजकपूर के घर हुआ था. अभिनेता बचपन से ही फिल्मी माहौल में पले बढ़े थे. ऋषि कपूर ने अभिनेत्री नीतू कपूर से शादी की रचाई थी. आज हम आपको दोनों की शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं.
शादी के इस किस्से के पहले आप ये जान लें कि ‘बॉबी’ की शूटिंग के दौरान डिम्पल को ऋषि पसंद करने लगे थे. वे उन्हें प्रपोज करना चाहते थे, लेकिन डिम्पल ने अचानक राजेश खन्ना से शादी कर सभी को चौंका दिया. बाद में नीतू सिंह को ऋषि पसंद करने लगे. अपनी कोर्टशिप के समय ऋषि बहुत स्ट्रीक्ट बॉयफ्रेंड थे और नीतू को शाम 8:30 के बाद काम करने के लिए मना करते थे.
ऋषि कपूर शूटिंग के समय नीतू सिंह के साथ सेट पर शरारतें कर उन्हें तंग करते थे और नीतू को इससे बेहद चिढ़ थी. ‘अमर अकबर एंथोनी’ के सेट पर ऋषि ने नीतू के चेहरे पर काजल फैला दिया था, इस वजह से नीतू को फिर से मेकअप करना पड़ा था.
घोड़ी पर चढ़ने से पहले ऋषि कपूर हो गए थे बेहोश
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी बॉलीवुड की भव्य शादियों में से एक थी, जिसमें कई सितारें शामिल हुए थे. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान नीतू कपूर ने शादी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. नीतू ने अपनी शादी का जिक्र करते हुए कहा था कि उनकी शादी में वो और ऋषि कपूर दोनों ही बेहोश हो गए थे.
दरअसल ऋषि कपूर जब घोड़ी पर सवार होने जा रहे थे तो शादी में आए बहुत सारे मेहमानों को देखकर इतना घबरा गए कि उन्हें चक्कर आ गया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें संभाला.
इधर ऋषि कपूर को घोड़ी पर चढ़ने से पहले चक्कर आ गया था तो वहीं दूसरी तरफ नीतू सिंह भारी भरकम लहंगा संभालते हुए इतना थक गईं कि वो भी बेहोश हो गईं थी.
रोमांटिक हीरो की बनी इमेज
ऋषि कपूर ने 1973 से 2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक किरदार निभाए. एक रोमांटिक होरी के रूप में उन्हें काफी पसंद किया जाता था. लड़कियां उनके क्यूट लुक्स की दीवानी थीं. उन्होंने ‘दामिनी’, ‘नगीना’, ‘प्रेम रोग’, ‘लैला मजनू’,’कर्ज’, ‘प्रेम रोग’, ‘सरगम’, ‘दो प्रेमी’, ‘चांदनी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था.
वहीं, 2000 के बाद उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाने शुरू कर दिए. ‘अग्निपथ’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘102 नॉट आउट’, ‘कपूर एंड संस’ में उनके अभिनय ने सबका दिल जीत लिया था.
बता दें कि एक गंभीर बीमारी के बाद ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था.
Stree 2 Box Office Day 50: नहीं मान रही है 'स्त्री', 'देवरा' का आधा कलेक्शन खाकर गुरुवार को मचाया हड़कंप
नई दिल्ली। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री-2' (Stree 2) 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले ही दिन धमाका करने वाली मूवी को सिनेमाघरों में लगे हुए 50 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन ये फिल्म टस से मस होने का नाम ही नहीं ले रही है।अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर देवरा का आधा हिंदी कलेक्शन भी हड़प लिया है। गांधी जयंती की छुट्टी का पूरा फायदा उठाने वाली इस मूवी के गुरुवार के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। इंडिया और वर्ल्डवाइड मूवी ने कितनी कमाई की है, चलिए देखते हैं।
ALPHA Release Date: Alia Bhatt की पहली स्पाई थ्रिलर फिल्म को मिली रिलीज डेट, 2025 में इस तारीख को होगा धमाका
नई दिल्ली। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे-जैसे अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं, वह अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। उनकी फिल्म 'जिगरा'
अक्टूबर के महीने में ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें एक्ट्रेस का दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है।
इस फिल्म के बाद आलिया भट्ट यशराज बैनर तले बन रही पहली महिला स्पाई थ्रिलर फिल्म 'अल्फा' में मुख्य भूमिका निभाएंगी, जिसमें उनके साथ-साथ 'मुंज्या' एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी नजर आने वाली हैं। हाल ही में मेकर्स ने 'अल्फा' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
'अल्फा' में आलिया भट्ट का दिखेगा धांसू एक्शन
जिस तरह से दिनेश विजन ने अपना पूरा 'हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स' बनाया हुआ है, ठीक उसी तरह से यशराज फिल्म्स का पूरा 'स्पाई यूनिवर्स' है, जिसके अंतर्गत अब तक एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, पठान, वॉर और टाइगर 3' जैसी कई धमाकेदार फिल्में बन चुकी हैं। जिसमें एक से बढ़कर एक सुपरस्टार्स नजर आए हैं।अब ये पहली बार है जब किसी स्पाई थ्रिलर फिल्म का भार एक्ट्रेसेज पूरी तरह से कंधों पर उठाएंगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर आलिया भट्ट और स्टारर फिल्म 'अल्फा' (Alpha Release Date) की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए बताया कि ये मूवी अगले साल यानी कि 2025 में क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी।
तीन भाषाओं में रिलीज होगी 'अल्फा'
आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्टारर 'अल्फा' एक नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी। इसे मुख्य भाषा हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। मूवी के निर्देशन की कमान शिव रवैल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धूम-3', शाह रुख खान की फिल्म 'फैन' और आर माधवन की फिल्म 'द रेलवे मैन' का निर्देशन कर चुके हैं।आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म के अधिकतर हिस्सों की शूटिंग कश्मीर में होगी। फिलहाल अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म 'जिगरा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो से टक्कर लेगी।
NMACC में इस दिन लॉन्च होगा Singham Again का ट्रेलर, फैंस को चौंका सकती है Deepika Padukone की मौजूदगी
नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सितंबर की शुरुआत में माता-पिता बने हैं। एक्ट्रेस ने 8 सितंबर को मुंबई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। उन्होंने इसकी जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी दी थी। हालांकि उन्होंने अभी तक अपनी बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है। दीपिका फिलहाल मदरहुड एंजॉय कर रही हैं
पहली बार नजर आएंगी दीपिकाऐसी खबर थी कि एक्ट्रेस कुछ टाइम तक फिल्मों से ब्रेक लेंगी और फिर अगले साल ही कोई फिल्म करेंगी। लेकिन अब दीपिका के फैंस के लिए एक खुशखबरी। खबर है कि एक्ट्रेस सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च पर दिखाई दे सकती हैं। मां बनने के बाद यह उनका पहला पब्लिक एपियरेंस हो सकता है। वहीं रणवीर इससे पहले ओलंपिक 2024 के सम्मान में अंबानी द्वारा दी गई पार्टी में नजर आए थे। इस पार्टी में एक्टर काफी खुश दिख रहे थे। एक्टर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो बोल रहे थे,“बाप बन गया रे बाप।
NMACC में होगा मेगा इवेंटबॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। ये नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) मुंबई में रखा जाएगा। ये एक बड़ा इवेंट होगा जिसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे नजर आ सकते हैं। यह मच अवेटेड फिल्मों में से एक है और मेकर्स इसे बड़ा इवेंट बनाने का प्लान कर रहे हैं।कब रिलीज होगी फिल्म?एक्शन से भरपूर यह फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। अजय देवगन लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में तीसरी बार डीसीपी बाजीराव सिंघम के रूप में नजर आएंगे।
तीन दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए Govinda, हाथ जोड़कर कहा- 'आपकी कृपा से सेफ हूं'
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को 1 अक्टूबर की सुबह पैर में गोली लग गई थी। उनकी अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से मिसफायर हो गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब एक्टर को तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बाहर आने के बाद एक्टर ने हाथ जोड़कर सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने लोगों से पूजा पाठ करने और उनके लिए दुआ करने वालों को शुक्रिया कहा। गोविंदा ने कहा कि आप सभी कि कृपा और आशीर्वाद से मैं सेफ हूं। गोविंदा के चेहरे पर बाहर आने की खुशी साफ दिखी। अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने कहा, "मैं सभी को उनकी प्रार्थनाओं, दुआओं के लिए धन्यवाद देता हूं... मैं विशेष रूप से अपने प्रशंसकों को मेरे लिए इतनी प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं उनके प्यार के लिए तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं।"
कैसे हुआ था हादसा?
गोविंदा मंगलवार सुबह 5 बजे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। जब गोविंदा अलमारी में अपनी रिवॉल्वर रख रहे थे तो वह अचानक हाथ से छूटकर नीचे गिर गई। रिवॉल्वर से मिसफायर हुआ और गोविंदा के पैर में गोली लग गई। उस वक्त गोविंदा की पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी। उन्हें आनन फानन में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोविंदा को गोली लगने की जानकारी उनके मैनेजर ने दी थी।
OTT Release Weekend: अनन्या पांडे की CTRL से लेकर अनुपम खेर की The Signature, इस सप्ताह 7 फिल्मों-वेब सीरीज का धमाका
सितंबर का महीना खत्म हो गया है, जो मनोरंजन से भरपूर था। अक्टूबर के पहले सप्ताह में फिल्मों और वेब सीरीज का एक नया सेट आपके सामने आने वाला है। नई मूवीज और शो इस फेस्टिव सीजन में रिलीज होंगी। GOAT से लेकर CTRL फिल्में और Manvat Murders वेब सीरीज ऑनलाइन प्रीमियर के लिए तैयार हैं।
गोट (GOAT)
थलपति विजय की तमिल फिल्म बॉक्स ऑफिस में सफल प्रदर्शन के बाद अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है। यह फिल्म एक जासूस एजेंट के बारे में है, जिसे एक महत्वपूर्ण मिशन सौंपा गया है। मूवी में मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत त्यागराज, स्नेहा प्रसन्ना, प्रभु देवा और मोहन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम 3 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
द लीजेंड ऑफ वॉक्स मचिना सीजन 3 (The Legend of Vox Machina Season 3)
अमेरिकी एडल्ट एनिमिटेड वेब सीरीज एक और सीजन के साथ वापस आ गई है। इस सीरीज में मैथ्यू मर्सर, एशले जॉनसन, मारिषा रे, लॉरा बेली और सैम रीगल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह शो 3 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।
मानवत मर्डर्स (Manvat Murders)
यह सीरीज मुंबई में हुई सात हत्याओं पर है, जो डेढ़ साल से अनसुलझी हैं। यह शो 4 अक्टूबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा। इसमें आशुतोष गोवारिकर, सई ताम्हणकर, मकरंद अनासपुरे, सोनाली कुलकर्णी, किशोर कदम और मयूर खांडगे हैं।
कंट्रोल (CTRL)
फिल्म इस पर केंद्रित है कि ऐसे एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप किसी व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर सकता है। मूवी में अनन्या पांडे, विहान समत और देविका वत्स लीड रोल में हैं। यह फिल्म 4 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
द ट्राइब (The Tribe)
यह शो लॉस एंजिल्स में बसे भारतीय प्रभावशाली लोगों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमता है। यह उनकी जीवनशैली और कार्य जीवन पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस सीरीज में हार्दिक जावेरी, अलावा पांडे, अलाविया जाफरी, आर्यना गांधी, सृष्टि पोरी और अल्फिया जाफरी शामिल हैं। यह शो 4 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा।
द सिग्नेचर (The Signature)
कहानी एक बुजुर्ग दंपति की है, जब उसकी पत्नी गंभीर रूप से बीमारी हो जाती है और पति असहाय हो जाता है। फिल्म में अनुपम खेर, रणवीर शौरी, महिमा चौधरी, अन्नू कपूर, मनोज जोशी और नीना कुलकर्णी हैं। यह मूवी 4 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज होगी।
द प्लेटफॉर्म 2 (The Platform 2)
लोकप्रिय साइंस फिक्शन एक्शन हॉरर वेब सीरीज नए सीजन के साथ वापस आने के लिए तैयार है। यह शो एक रहस्यमय नेता के इर्द-गिर्द घूमता है जो एक क्रूर व्यवस्था में कानून लागू करता है, लेकिन उसके खिलाफ एक लड़ाई के बाद उसकी लाइफ बदल जाती है। शो में मिलेना स्मिट, होविक केउचकेरियन और नतालिया टेना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज 4 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Kick 2: 'डेविल' के पीछे फिर होगी सारी पुलिस, Salman Khan को देखकर लगेगी 'किक', सामने आया पहला लुक
नई दिल्ली। सलमान खान को बड़े पर्दे पर उनके चाहने वाले कितना भी देख लें, उनके लिए कम ही होता है। इस साल ईद के मौके पर ही दबंग खान ने अपनी फिल्म 'सिकंदर' की घोषणा की थी, जो साल 2025 में रिलीज होगी।
ए आर मुरुगदास की इस फिल्म में उनके साथ पहली बार दर्शकों को रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दिखाई देंगी। इस बीच ही सलमान खान (Salman Khan) की एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर जानकारी सामने आ गई है। वह फिल्म है 'किक-2', जिससे हाल ही में सुपरस्टार एक्टर का पहला लुक सामने आया है।
'किक-2' के साथ तैयार हैं सलमान खान
सलमान खान की फिल्म किक-2(KICK 2) को लेकर चर्चा तो एक लंबे समय से है। फैंस भी सलमान खान को दोबारा 'डेविल' के रूप में देखना चाहते थे। अब उनकी ये ख्वाहिश पूरी होने जा रही है, क्योंकि ये कन्फर्म हो चुका है कि 'मैंने प्यार किया' एक्टर अपनी साल 2014 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'किक' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए सलमान खान का 'किक-2' के लिए करवाए गए फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें ब्लैक बनियान पहले अभिनेता का धांसू लुक देखने को मिल रहा है। बैक फोटो से ये साफ जाहिर है कि दोबारा डेविल बनने के लिए सलमान खान ने खासी मेहनत की है।
'किक-2' की जल्द ही मेकर्स करेंगे आधिकारिक घोषणा
उन्होंने 'किक-2' से सलमान खान के इस फोटोशूट को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, "डेविल दोबारा हंगामा करने के लिए बिल्कुल तैयार है। सलमान ने किक 2 के लिए फोटोशूट कर लिया है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।
'किक-2' की अनाउंसमेंट जल्द ही होगी। साल 2014 में रिलीज हुई किक में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिज ने मुख्य भूमिका निभाई थी। मूवी ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 309.89 करोड़ का बिजनेस किया था।
इस सप्ताह 7 फिल्मों-वेब सीरीज का धमाका
अनन्या पांडे की CTRL से लेकर अनुपम खेर की The Signature, इस सप्ताह 7 फिल्मों-वेब सीरीज का धमाका
इंदौर , सितंबर का महीना खत्म हो गया है, जो मनोरंजन से भरपूर था। अक्टूबर के पहले सप्ताह में फिल्मों और वेब सीरीज का एक नया सेट आपके सामने आने वाला है। नई मूवीज और शो इस फेस्टिव सीजन में रिलीज होंगी। GOAT से लेकर CTRL फिल्में और Manvat Murders वेब सीरीज ऑनलाइन प्रीमियर के लिए तैयार हैं।
थलपति विजय की तमिल फिल्म बॉक्स ऑफिस में सफल प्रदर्शन के बाद अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है। यह फिल्म एक जासूस एजेंट के बारे में है, जिसे एक महत्वपूर्ण मिशन सौंपा गया है। मूवी में मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत त्यागराज, स्नेहा प्रसन्ना, प्रभु देवा और मोहन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम 3 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
द लीजेंड ऑफ वॉक्स मचिना सीजन 3 (The Legend of Vox Machina Season 3)
अमेरिकी एडल्ट एनिमिटेड वेब सीरीज एक और सीजन के साथ वापस आ गई है। इस सीरीज में मैथ्यू मर्सर, एशले जॉनसन, मारिषा रे, लॉरा बेली और सैम रीगल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह शो 3 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।
मानवत मर्डर्स (Manvat Murders)
यह सीरीज मुंबई में हुई सात हत्याओं पर है, जो डेढ़ साल से अनसुलझी हैं। यह शो 4 अक्टूबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा। इसमें आशुतोष गोवारिकर, सई ताम्हणकर, मकरंद अनासपुरे, सोनाली कुलकर्णी, किशोर कदम और मयूर खांडगे हैं।
सोनी सब के “वागले की दुनिया” की परिवा प्रणति ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहे अपने किरदार के लिए गंजा लुक अपनाकर भावुक हो गईं
सोनी सब पर “वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से” आम आदमी के सामने आने वाली रोज़मर्रा की चुनौतियों को दर्शाने वाला एक पारिवारिक ड्रामा है। हाल के एपिसोड्स में, दर्शकों ने देखा कि कैसे वंदना (परिवा प्रणति द्वारा अभिनीत) को ब्रेस्ट कैंसर का निदान किया गया और उसने इलाज जारी रखने का फैसला किया। कैंसर का नाम सुनते ही अक्सर डर लगने लगता है और कलंक का भय सताने लगता है, जिससे व्यक्ति पीड़ित होता है और उसका परिवार असहाय और निराशा महसूस करता है। यह शो इन चुनौतियों पर चर्चा करता है और दर्शकों को ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी वर्जनाओं को दूर करने के लिए प्रोत्साहित करता है। ब्रेस्ट कैंसर एक संवेदनशील विषय है जिससे अत्यधिक सावधानी से निपटा जाना चाहिए और एक शो के रूप में, वागले की दुनिया उससे जुड़ी भावनाओं और संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए काफी ज़िम्मेदारी और प्रतिबद्धता की बड़ी भावना के साथ इस पर प्रकाश डालता है।
आगामी एपिसोड्स में दर्शक वंदना पर कीमोथेरेपी के प्रतिकूल प्रभावों को देख सकते हैं, जिस कारण से उनके बाल झड़ने लगे। इस व्यापक परिवर्तन को प्रोस्थेटिक्स से सटीक रूप से क्रियान्वित किया गया है, जिसके लिए हर छोटे पहलू पर सावधानीपूर्वक ध्यान दिया गया। पूरे फिल्मांकन के दौरान, परिवा ने अपनी भूमिका के साथ न्याय करने का बहुत ध्यान रखा, और एक विषय के रूप में ब्रेस्ट कैंसर की संवेदनशील प्रकृति पर खास ध्यान दिया। उन्होंने दर्शकों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए सटीक भावनाओं को प्रदर्शित किया।
वंदना वागले की भूमिका निभाने वाली परिवा प्रणति ने कहा, “कैंसर से पीड़ित किसी व्यक्ति की भूमिका निभाना मेरे लिए बेहद भावनात्मक और पूरी तरह से नई यात्रा थी। उन सींस की तैयारी के दौरान जहां मुझे गंजा दिखना था, मैंने काफी शोध किया कि कीमोथेरेपी की प्रक्रिया में क्या होता है और रोगी पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है। यह सेट पर सभी के लिए काफी उतार—चढ़ाव भरा सफर था क्योंकि मेरी उपस्थिति ने हर किसी में मजबूत भावनाएं पैदा की थीं। फिर भी, मुझे ऐसा किरदार निभाने पर गर्व है जो महिलाओं से संबंधित ऐसी समस्याओं से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ने के लिए काम कर रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “एक अभिनेत्री के रूप में, प्रोस्थेटिक्स को अच्छे से लगाना चुनौतीपूर्ण अनुभव था। इसमें काफी समय लगना था और इसे निष्पादित करने की लंबी प्रक्रिया थी। हालांकि, इसके अलावा, हमारी शूटिंग शुरू होने पर असली चुनौती सामने आई। तापमान को ठंडा रखना पड़ता था, नहीं तो प्रोस्थेटिक्स पिघलना शुरू हो जाते; जिस कारण से सेट पर सभी के लिए चुनौती खड़ी हो गई, क्योंकि हमें प्रोस्थेटिक्स के साथ 12 घंटे से अधिक समय तक शूटिंग करनी थी।”
वागले की दुनिया: नई पीढ़ी नए किस्से देखने के लिए बने रहें, हर सोमवार से शनिवार रात 9.00 बजे, केवल सोनी सब पर
Sridevi की मौत के 5 साल बाद बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा – उनकी मौत नेचुरल नहीं थी …
बता दें कि बोनी कपूर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘उनकी मौत नेचुरल नहीं थी. मुझसे इस मामले में घंटों पूछताछ हुई. जब इस मामले की इंवेस्टिगेशन की जा रही थी तो पुलिस अफसर ने बताया कि हमें ये सब करना पड़ रहा है क्योंकि इंडियन मीडिया का काफी प्रेशर है. लेकिन जांच में उन्हें पता चला कि कोई गड़बड़ नहीं हुई है. मेरे हर तरह के टेस्ट हुए जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट से लेकर बाकी और टेस्ट शामिल हैं.’
ये थी श्रीदेवी की मौत की वजह
श्रीदेवी (Sridevi) की मौत कैसे हुई इस सवाल पर बोनी कपूर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ‘वो अक्सर अपने आपको भूखा रखती थीं. उन्हें अच्छा दिखने की चाहत थी और हमेशा शेप में रहना चाहती थीं. उन्हें कई बार डॉक्टर्स ने भी कहा था की बीपी कम रहता है तो अपना ध्यान रखना चाहिए.’
हो जाती थीं बेहोश
इसके साथ ही बोनी कपूर ने कहा कि ‘जब हमारी शादी हुई थी. तब से ही वो बेहोश हो जाया करती थीं. वो हमेशा क्रैश डाइट करती थी. इस वजह से उनका एक दांत भी टूट गया था. लेकिन कभी भी किसी की बात को सीरियसली नहीं लिया. ऐसे में ये होना शायद तय था.’
बता दें कि श्रीदेवी (Sridevi) की मौत दुबई में होटल के बाथरूम में डूबने की वजह से हुई थी. इस मौत के बाद बोनी कपूर से लंबी पूछताछ हुई और किसी तरह से बॉडी को मुंबई लाया गया. जहां पर एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया. लेकिन एक्ट्रेस की मौत को लेकर लोगों के मन में अभी भी कई तरह के सवाल हैं.
अहमदाबाद के पास 300 ग्रामीणों के साथ शूट हुआ 'गुलाबी' का क्लाइमैक्स, भावुक हुईं हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी अपनी आगामी फिल्म 'गुलाबी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। हुमा कुरैशी ने आगामी फिल्म 'गुलाबी' की शूटिंग पूरी कर ली है, जो महिलाओं के लचीलेपन और ताकत का जश्न मनाने वाली एक शक्तिशाली कहानी है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर घोषित यह फिल्म जियो स्टूडियोज और इकोलोन प्रोडक्शंस के बीच एक सहयोग है।
वास्तविक कहानी से प्रेरित है 'गुलाबी':
विपुल मेहता द्वारा निर्देशित और ज्योति देशपांडे और विशाल राणा द्वारा निर्मित 'गुलाबी' एक वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है। यह एक ऑटो-रिक्शा चालक की प्रेरणादायक यात्रा है, जो बदलाव के प्रतीक के रूप में उभरता है और महिलाओं को अपने भाग्य की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बनाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के अहमदाबाद में शूट की गई यह फिल्म एक महत्वपूर्ण भीड़ वाले दृश्य के साथ पूरी हुई।