डीएमएफ की राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि अति आवश्यक कार्यों में करने पर दिया गया जोर
सांसद, विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली कुपोषित बच्चों को गोद
बालोद। जिला खनिज न्यास संस्थान के शासी समिति की बैठक आज कलेक्टर एवं जिला खनिज न्यास संस्थान के अध्यक्ष श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सांसद भोजराज नाग, विधायक डौण्डीलोहारा श्रीमती अनिला भेड़िया, विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, सहित पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला खनिज न्यास संस्थान के सचिव सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर एवं जिला खनिज न्यास संस्थान के नोडल अधिकारी अजय किशोर लकरा, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक एवं अन्य अधिकारियों के अलावा जिला खनिज न्यास संस्थान के नामांकित सदस्य अरविंद जैन, शिव कुमार, श्रीमती चंद्रलेखा पायला, श्रीमती दुलेश्वरी टेकाम, रिखीराम साहू, यदुनंदन देवहारी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से शासन के निर्देशानुसार कार्य योजना की स्वीकृति के अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुमोदन की प्रत्याशा में स्वीकृत किए गए कार्यों की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई।
इसके अलावा बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह सितंबर 2024, फरवरी 2025 के कार्यों की कार्योत्तर स्वीकृति भी दी गई है। जिला खनिज न्यास संस्थान के सदस्यों ने राशि का उपयोग पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क निर्माण कार्याें के लिए अधिक से अधिक उपयोग करने पर जोर दिया। उल्लेखनीय है कि आज आयोजित खनिज न्यास संस्थान की बैठक में जिले में चलाए जा रहे कुपोषण मुक्ति अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने हेतु उनका समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सांसद भोजराज नाग, विधायक डौण्डीलोहारा श्रीमती अनिला भेड़िया एवं विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर ने एक-एक कुपोषित बच्चों को गोद लिया।
बैठक में सांसद भोजराज नाग ने कहा कि जिला खनिज न्यास संस्थान का कार्य एवं उद्देश्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं दूरगामी है। इसलिए जिला खनिज न्यास संस्थान के निधि की राशि का जनहित में उपयोग करते हुए इसका सदुपयोग किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को जिला खनिज न्यास संस्थान के कार्यों का समुचित लाभ सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंशा के अनुरूप हम सब मिलकर विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बालोद जिले को विकसित बनाने में अपनी बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के अलावा सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बालोद जिले के समुचित विकास करने में महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की भी अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व में बालोद जिले में चलाए जा रहे कुपोषण मुक्ति अभियान एवं वृहद वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम की भूरी-भूरी सराहना की।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला खनिज न्यास संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि शासन के मंशानुरूप जिला खनिज न्यास संस्थान निधि के राशि का उपयोग प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के कल्याण एवं जनहित के कार्य में करते हुए बालोद जिले का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के माँग के आधार पर जिला खनिज न्यास संस्था के राशि का उपयोग जिले के जरूरतमंद लोगों के मदद हेतु भी किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया, श्रीमती संगीता सिन्हा तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर एवं जिला खनिज न्यास संस्थान के सदस्यों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी जिला खनिज न्यास संस्थान के राशि के उपयोग के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला खनिज न्यास संस्थान के सचिव सुनील चंद्रवंशी ने जिला खनिज न्यास संस्थान के बैठक के एजेण्डे के संबंध एवं विगत वर्षों के कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला खनिज न्यास संस्थान के पास उपलब्ध निधि का कम से कम 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता क्षेत्रों में उपयोजित करने का प्रावधान हैं। इसके अतंर्गत उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के तहत पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, स्वास्थ्य देख-भाल, शिक्षा, कृषि एवं अन्य संम्बद्ध गतिविधियां, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं निशक्तजन के कल्याण, कौशल एवं विकास एवं रोजगार, स्वच्छता, सतत् जीविकोपार्जन के अलावा जन कल्याण के कार्यों के लिए इस राशि का उपयोग किया जायेगा। इसी तरह न्यास के शेष 40 प्रतिशत राशि को अन्य प्राथमिकता वालें क्षेत्रों में उपयोजित किये जाने का प्रावधान है। इसके अतंर्गत न्यास के 40 प्रतिशत राशि का उपयोग अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के अतंर्गत भौतिक अधोसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा एवं जल विभाजक विकास, सार्वजनिक परिवहन, युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा मूलभूत सुविधाओं के लिए किए जाने का प्रावधान है।
बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों के प्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य, वित्तीय वर्ष 2023-24 के सीए ऑडिट प्रतिवेदन को डीएमएफ पोर्टल में अपलोड किए जाने एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के सीए ऑडिट कार्य किए जाने हेतु अनुमोदन भी किया गया। इसके अलावा जिला खनिज न्यास संस्थान बालोद के विजन डाॅक्यूमेंट का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा आज आयोजित बैठक में जिला खनिज न्यास संस्थान के नए नामांकित सदस्यों की जानकारी देते हुए उनका अनुमोदन भी किया गया।