छत्तीसगढ़ / गरियाबंद
देवभोग क्षेत्र में उड़ीसा देशी पाऊस अवैध शराब की बिक्री जोरो पर
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
किडनी ग्रस्त ग्राम सुपेबेड़ा भी चपेट में
आबकारी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशो का पालन नही
गरियाबंद - प्रदेश के अंतिम छोर गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लाक में उड़ीसा से बड़े पैमाने पर अवैध देशी पाऊच शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है, इसमें आबकारी विभाग की संलिप्तता स्पष्ट है, विभाग गांव-गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के बजाय गरीबों को परेशान किया जा रहा है और शराब कोचियाओं को संरक्षण दी जा रही है इससे विभाग के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है, क्षेत्र में लोगों को जहरीली शराब परोसकर, उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।
बहेद भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवभोग ब्लाक के ग्राम कुम्हड़ईकला, कुम्हड़ईखुर्द, दहीगांव, सरगीबाहली, खुटगांव, नयागांव, घोघर, बड़े लाटापारा इत्यादि ग्रामों में आदतन शराब कोचियाओं द्वारा उड़ीसा में 25 रूपये की दर से मिलने वाली देशी पाऊच 40 रूपये की दर से गांव-गांव में खपाया जा रहा है, आबकारी विभाग की संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार पिछले एक वर्ष से बदस्तूर जारी है, बतादें कि उड़ीसा से लाकर अवैध शराब खपाने वाले इन आदतन कोचियाओं पर सिर्फ खाना पूर्ति के लिए कायर्वाही की जाती है,उसके बाद ये फिर से सक्रिय हो जाते है,
किडनी ग्रस्त ग्राम सुपेबेड़ा चपेट में
यहां बताना लाजिमी होगा कि किडनी रोग ग्रस्त ग्राम ‘‘सुपेबेड़ा’’ जहां बीमारी के चलते हर वर्ष कई लोगों की अकाल मौत हो जाती है, इस गांव के लोगों को बीमारी से निजात दिलाने प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय संवेदनशील है, शासन की ओर से जरूरतमंद लोगो को स्वास्थ्य सुविधा दिला रही है और स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर करोड़ो खर्च कर रही है, फिर भी किडनी ग्रस्त ग्राम सुपेबेड़ा में अवैध शराब की बिक्री चरम पर है, आबकारी विभाग की चूप्पी समझ से परे है, यहां तो अवैध शराब पर पाबंदी लगाने मुख्यमंत्री के निर्देशों का भी पालन नहीं हो रहा है ।
बताया जाता है कि देवभोग ब्लाक के तेल नदी के उस पार बसे झाकरपारा संहित 36 ग्रामों में शराब दुकान नही होने से इसका भरपुर फायदा शराब कोचिया उठा रहे है, अंगद की तरह पाॅव जमा चुके जहरीली शराब बेचने वाले इन मौत के सौदागरों पर शख्ती से कार्यवाही करने की आवश्यकता है, विभाग यह जानते हुए भी मौन है ।
उड़ीसा पाऊच शराब और खजूर के सल्फी का प्रचलन
इन दिनों देवभोग ब्लाक के ग्रामीण ईलाके में बच्चों से लेकर बड़े उम्र के लोगों में शराब और सल्फी की लत लग गई है, इस नशे की लत से घर की महिलाए भी परेशान है, मौजूदा स्थिति में देवभोग ब्लाक में जहां उड़ीसा का देशी पाऊच शराब की बिक्री लगभग 100 घरों में खुले आम चल रहा है, वहीं 50 से अधिक सल्फी सेंटर चल रहा है, क्षेत्र में सल्फी और देशी शराब के नाम पर लोगों को जहर परोसा जा रहा है बतातें है कि इसे युरिया खाद और नशीली दवाईयों के मिश्रण से तैयार किया जाता है जिसके चलते इसका सेवन करने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है, उड़ीसा के देशी शराब से लोगों को पेट दर्द और किडनी खराब होने की शिकायत मिल रही है, वहीं खजूर के पेड़ो से निकाली गई ‘‘खजूर रस’’ के नाम से बिकने वाली ‘‘सल्फी’’ की बिक्री क्षेत्र में काफी बढ़ गया है, देवभोग ब्लाक के ग्राम गिरसुल, बरकानी, सरगीबाहल, खुटगांव, दीवानमुड़ा, कुम्हड़ईकला संहित 50 से अधिक ग्रामों में आंध्रप्रदेश से आकर बसे लोग इस अवैध करोबार को चला रहे हैं, एक मग्गे खजूर रस 20 से 30 रूपये मिलने वाली सल्फी का खपत एक सल्फी सेंटर में हजार है ऐसे ही उड़ीसा, कालाहांड़ी के दशपुर से सप्लाई हो रहे डबल घोड़ा, मकड़ा, मछली और जेबरा छाप के नाम पर बिकने वाली देशी अवैध शराब (पाऊच) खुलेआम बिक रहे है । बतादे कि देवभोग क्षेत्र में व्यापक पैमाने पे उड़ीसा देशी पाऊच और देशी शराब की शिकायत बीते 30 सितम्बर 2024 को सीनापाली में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर दीपक अग्रवाल से की गई है ।
वर्सन:- पिछले 1 वर्ष में कितने मामले दर्ज किए और कितनी शराब जब्त हुई है इसको जानने के लिए आबकारी निरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव ने बताया कि 34ध्2के 17 मामले 1 साल में दर्ज किए है वही पिछले महीने 24 सितंबर को भी एक आरोपी की गिरफ्तारी कराई गई है , वही कार्यवाही जारी है , लेकिन देखने वाली बात है कि इतने बड़े जिले में जिसमे रोज अवैध देसी शराब बिक्री हो रही है उसमें 17 मामले सिर्फ खाना पूर्ति दिखाई दे रहा है।
जन्मदिन की शुरुआत पोलियो ड्रॉप के साथ: नन्हे शिवु को उसके पहले जन्मदिन पर कलेक्टर ने पिलाया पोलियो ड्रॉप
गरियाबंद क्षेत्र अब चिकित्सा सुविधाओं के ओर अग्रसर ... छह दिनों तक गहन चिकित्सा के माध्यम से किया गया ब्रेन हेमरेज का सफल इलाज
गरियाबंद। गरियाबंद अब चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्र में अग्रसर हो रही है। गरियाबंद चारों तरफ से वनों से घिरा हुआ है और आदिवासी बाहुल्य है, जहां लोगों को आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ता है। इसमें बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा सहित अन्य सुविधाएं शामिल है, जिनके लिए आज भी यहां के लोगों को तरसना पड़ रहा है। लेकिन इसी बीच स्वास्थ्य से जुड़ी सुखद खबर गरियाबंद से निकलकर सामने आई है, जहां एक मरीज जो कि ब्रेन हेमरेज के चलते उसके शरीर का दायां अंग पूरी तरह से सुन्न हो गया था। जिसे गरियाबंद स्थित सोमेश्वर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में पिछले दिनों उनके परिजनों द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जिनका इस निजी अस्पताल में छह दिनों तक गहन चिकित्सा के माध्यम से सफल इलाज किया गया, इसके बाद अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।
27 छ.ग.बटालियन एनसीसी के छात्र सैनिकों ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान।
-राधेश्याम सोनवानी,रितेश यादव
राजिम/गरियाबंद। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 27 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर के निर्देशानुसार शासकीय राजीवलोचन स्नाकोत्तर महाविद्यालय राजिम एवं पंडित रामबिशाल पांडे उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस राजिम के 112 छात्र सैनिकों ने संयुक्त रूप से नगर में अभियान चलाया उपरोक्त जानकारी देते हुए सेजेस राजिम के एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने बताया कि इस संयुक्त अभियान में सीनियर डिविजन एवं सीनियर विंग के 56 तथा जूनियर डिविजन व जूनियर विंग के 56 छात्र सैनिक शालिम रहे व पूरे देश में इस महत्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिवस गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर सर्वप्रथम समस्त छात्र सैनिकों ने एनसीसी अधिकारी द्वय कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा एवं सेकंड आफिसर सागर शर्मा के मार्गदर्शन में तथा बटालियन से पहुंचे पी आई स्टाफ हवलदार दलजीत सिंग की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ लेकर संकल्प लिया कि अपने स्वयं से परिवार से मुहल्ले से गांव से स्वच्छता की शुरुआत करेंगे साथ ही हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करेंगे एवं इस प्रकार स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगो को भारत को स्वच्छ बनाने प्रेरित करेंगे शपथ लेने के पश्चात समस्त छात्र सैनिकों ने विद्यालय परिसर की सफाई की एवं कूड़ा व कचरों को उठाकर कूड़ेदान में डाला इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा का नारा लगाते हुए नगर के हृदय स्थल पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक बस स्टैंड पहुंचकर चौक में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं छत्तीसगढ के गांधी के नाम से प्रसिद्ध पंडित सुंदरलाल शर्मा के प्रतिमा एवं चौक के आसपास की सफाई एवं धुलाई करने के पश्चात छात्र सैनिक सीनियर अंडर आफिसर महेंद्र कुमार ने माल्यार्पण किया इन सबके दरमियान लगातार स्वच्छता संबंधी नारे लगते रहे जो लोगो के ध्यानाकर्षण का केंद्र रहा जिसमे छात्र सैनिकों में सीएसएम तेजेस सोनकर,वैभव दुबे, सी क्यू एम एस शिवम साहू, सार्जेंट उमा वर्मा, श्रेया ठाकुर सावन सोनी, राजीवनयन साहू, विभाष दाऊ,आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। स्वच्छता रैली का समापन वापस सेजेस राजिम विद्यालय में एनसीसी गीत का गान कर किया गया।
स्वच्छता ही सेवा एवं सम्पूर्णता अभियान का जिला स्तरीय समापन
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू ने नागरिकों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की स्वच्छता को लेकर सोच और संकल्प आज पूरा होते दिख रहा है – विधायक रोहित साहू
गरियाबंद – स्वच्छता ही सेवा एवं सम्पूर्णता अभियान का जिला स्तरीय समापन बुधवार को जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान में मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू की उपस्थिति संपन्न में हुआ। इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने आम नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए इस अभियान में अपनी शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम कलेक्टर दीपक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू सहित जिले के प्रमुख अधिकारी कर्मचारी और आम नागरिक मौजूद थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया था। उन्होंने हर घर, हर गली हर मोहल्ले को स्वच्छ बनाए का सपना देखा था और देशवासियों से भी इसका आव्हान किया था। इसके लिए वे स्वयं झाडू लेकर सड़क में उतरे। लोगों को प्रेरित किया। मोदी जी के इस देशव्यापी अभियान को लेकर लोगों को लगता था कि ये संकल्प कैसे पूरा होगा। लेकिन आज हम गर्व के साथ कह सकते है कि नरेंद्र मोदी ने देश में जो स्वच्छता की अलख जगाई जो प्रयास किया आज उनकी सोच और संकल्प पूरा होते दिख रहा है। घर-घर लोग स्वच्छता के लिए जागरूक हो रहे हैं और इसमें सहभागी भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हर घर स्वच्छ होगा, हर गली मोहल्ला स्वच्छ होगा तब यह देश भी स्वस्थ होगा।
भाषण के दौरान उन्होंने अपने गांव सेमहरा का भी जिक्र किया। सरपंच कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए कहा कि
जब देश में हर घर शौचालय योजना की शुरुआत हुई थी तो हमने गांव में शौचालय बनाने के ग्रामीणों से संपर्क किया। तब लोग घर के आसपास जगह देने राजी नहीं होते थे। लेकिन जब सभी ने मिलकर कोशिश की विशेषकर महिलाएं सामने आई तो हर घर शौचालय बना और ग्राम सेमहरा जिले का पहला ओडीएफ ग्राम भी बना। महिलाओं ने स्वच्छता के लिए समय दान किया। खुले में शौच रोकने लिए जुर्माना भी लगाया। इन सब के चलते आज जिले में सेमहरा स्वच्छता को लेकर जिले और राज्य में अलग पहचान है। सर्वाधिक वृक्षारोपण के लिए भी यह गांव अग्रणी है। गांव में अनेक फलदार वृक्ष है। 18 राज्य के आईएएस आ चुके है। इस दौरान उन्होंने फिंगेश्वर ब्लॉक के ओडीएफ के चयन होने पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ रीता यादव को बधाई दी।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा की जिले में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक जिले के सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें समाज के सभी वर्ग ने अपनी सहभागिता निभाई। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा स्वच्छता को अपने जीवन और स्वभाव में उतरे। स्वच्छता कर्तव्य होना चाहिए। इसे दैनिक दिनचर्या में लाना होगा। उन्होंने कहा कि चाहे नगरीय क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र में केवल शासन प्रशासन के भरोसे स्वच्छता नहीं आ सकती। इसके लिए जन जागरुकता की आवश्यकता है। लोगों को स्वफूर्त ही अपने घर अपने आसपास अपने गली मोहल्ले में सफ़ाई रखनी होगी। खुले में कचड़ा फेकने से बचाव करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि शासन ने दोनों क्षेत्रों के लिए घर घर कचड़ा कलेक्शन की योजना लाई है। इसमें सहयोग करें।
नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्वश्रेष्ठ भारत बनाने का आव्हान किया था। जब देश पूर्णता स्वच्छ होगा तब यह संकल्प पूरा होगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा नगर को साफ सुथरा रखने में सहभागिता निभाए। अन्य लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नगर में 20 हजार लोग है, इसके अनुपात में कर्मचारी की संख्या काफी कम हैं। नगर को स्वच्छ रखने में सफाई कर्मियों का साथ दे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले के विभिन्न स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, ग्रामीणों की प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इसके अलावा स्वच्छता सुरक्षा कीट का वितरण किया गया। अगर में मुख्य अतिथि एवं गणपति जी ने शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, महांतरी धनंजय नेताम, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, पूर्व नपा अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू, बिंदु सिन्हा, रेणुका साहू, अमित वखारिया, सहित जिले के सभी प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
विधायक रोहित साहू मंगलवार को गरियाबंद नगर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
गरियाबंद – राजिम विधायक रोहित साहू बुधवार 02/10/2024 को गरियाबंद नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह 10:30 बजे गांधी मैदान गरियाबंद में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद भाजपा मंडल गरियाबंद द्वारा नगर में आयोजित सदस्यता अभियान एवम जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम पांच बजे गरियाबंद नगर से विधानसभा क्षेत्र के दौरे में रवाना होंगे। कार्यक्रम में उनके साथ स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। उक्त जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ने दी।
शीतलापारा नौ दुर्गोत्सव समिति के तत्वाधान मे होगा शानदार आयोजन, प्रसिद्ध शक्तिपीठ दंतेश्वरी माता सहित अन्य महत्वपूर्ण माता प्रतिमाओ का होगा स्थापना नौ दिनों तक होंगे विविध आयोजन, कल होगा माता प्रतिमाओ का भव्य आगमन
लोकसभा चुनाव के तैयारी में जुटी भाजपा, राजिम में सांसद चुन्नीलाल साहू और विधायक रोहित साहू ने किया केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
छत्तीसगढ़ में बीकॉम वालों का भविष्य अंधकार में, विषय बाध्यता के चलते सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हजारों अभ्यार्थी पात्रता से बाहर
हाई स्कूल मालगांव में विदाई समारोह हुआ संपन्न
जोन स्तर विज्ञान मेला में अंधविश्वास के विरुद्ध जिले की छात्राओं ने प्रस्तुत किया विज्ञान नाटक
श्रीमति रूपकुमारी चौधरी ने गरियाबंद विकासखंड के विभिन्न गांवों में किया जन संपर्क
- राधेश्याम सोनवानी
- रितेश यादव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे अपना प्रतिनिधि बनकर आपके बीच भेजा है, विकसित भारत के लिए मोदी को जिताए – रूप कुमारी चौधरी