छत्तीसगढ़ / कोरबा
उदय कुमार के निधन पर जिला कार्यालय में मनाया गया शोक
कोरबा। कलेक्टर न्यायालय में वाचक के सहायक के रूप में पदस्थ सहायक ग्रेड 02 उदय कुमार आदित्य के आकस्मिक निधन पर जिला कार्यालय में आज शोक मनाया गया। कलेक्टर अजीत वसंत, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में 02 मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
साथ ही शोकाकुल परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की गई। स्वर्गीय उदय कुमार आदित्य का विगत 15 दिनों से स्वास्थ्य खराब था एवं अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके मौत की खबर से कलेक्टर न्यायालय में शोक की लहर दौड़ गई। कलेक्टर ने शासन के नियमानुरूप पीड़ित परिवार को आवश्यक लाभ देने के निर्देश दिए।
15 किलो जेवर, 10 लाख नगद जब्त
कोरबा। पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 15 किलो से ज्यादा सोने-चांदी का जेवर और नगद जब्त किया है जिसमें हरदी बाजार थाना पुलिस ने चेकिंग पॉइंट पर 15.087 किलो ग्राम सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। जिसकी कीमत लगभग तीन लाख पचास हजार बताई जा रही है।
वहीं बांगो थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान करीब 10 लाख रुपये नगद जब्त किया है जिसमें बांगो थाना पुलिस ने 8 लाख और मानिकपुर चौकी ने 2 लाख रुपये नगद जब्त किया है।
पुलिस देर रात तक कार्रवाई करती रही। बता दें कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने जिले के थाना-चौकिया को वाहन जांच का निर्देश दिए है। जिसके तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना : बुधवारी केंद्र का श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन करेंगे शुभारंभ
कोरबा । शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत बुधवारी बाजार के समीप नवीन अन्न केंद्र का वाणिज्य, उद्योग, व्यापार एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन बुधवार को शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही श्रम विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजना के तहत 176 श्रमिक परिवारों को चेक का वितरण भी करेगें। श्रमिक हितैषी विष्णुदेव सरकार द्वारा लगातार श्रमिक परिवारों को नित नई सौगात दी जा रही है। श्रम मंत्री श्री देवांगन द्वारा श्रमिकों के लिए बाल्को एल्यूमिना गेट के समीप पहले केन्द्र की शुरुआत की गई थी। शहर के बुधवारी बाजार के समीप दुसरे अन्न केंद्र का शुभारंभ 17 जुलाई 2024 दिन बुधवार को मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा दोपहर 01 बजे किया जाएगा। इन योजनाओं के तहत हितग्राहियों को चेक का वितरण किया जाएगा।
श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ अब श्रमिक परिवारों को मिलने लगा है। असंगठित कर्मकार श्रमिक प्रसूति सहायता योजना के तहत 129 हितग्राहियों को 20-20 हजार की राशि, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार व हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना के तहत 27 हितग्राही को 20-20 हज़ार की राशि व असंगठित कर्मकार मृत्यु व दिव्यांग सहायता योजना के तहत 16 हितग्राहियों को 01-01 लाख की राशि का चेक वितरित करेगें।
बैठक में कलेक्टर द्वारा वर्तमान दिवस तक डीएमएफ के अपूर्ण कार्यों की गहन समीक्षा की गई
कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा की प्राप्तियों तथा व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर दिनेश नाग विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित डीएमएफ अंतर्गत सभी क्रियान्वयन एजेंसी के प्रमुख उपस्थित रहे ।
बैठक में कलेक्टर द्वारा वर्तमान दिवस तक डीएमएफ के अपूर्ण कार्यों की गहन समीक्षा की गई तथा लम्बे समय से अपूर्ण कार्यों को 01 माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए । उन्होंने डीएमएफ के अप्रारम्भ कार्य जो माह फरवरी 2024 को शासनादेश के परिपालन में निरस्त किये गए थे, उक्त कार्यों की राशि तत्काल डीएमएफ के खाते में ब्याज सहित जमा करने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया। प्रबंधकारिणी बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को आवश्यकता एवं औचित्य का सूक्ष्म परीक्षण कर प्रस्ताव जमा करने निर्देशित किया गया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री मिश्रा द्वारा डीएमएफ की नई गाइडलाइन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार उच्च प्राथमिकता क्षेत्र तथा प्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्र में प्राप्ति की 70 प्रतिशत राशि व्यय करना अनिवार्य किया गया है। साथ ही अन्य प्राथमिकता क्षेत्र व अप्रत्यक्ष खनन क्षेत्र में 30 प्रतिशत व्यय का प्रावधान किया गया है।
श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय एवं विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
प्रतिष्ठित व्यवसायी विश्वनाथ भोपालपुरिया ने किया ध्वजारोहण
कोरबा । श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय एवं श्री अग्रसेन कन्या विद्यालय में उत्साह एवं देश भक्ति के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं वरिष्ठ नागरिक विश्वनाथ भोपालपुरिया ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष सुनील जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रसेन शिक्षण समिति स्कूल के अध्यक्ष सी.ए. अखिलेश अग्रवाल ने की।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय एवं अग्रसेन कन्या विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओंं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित व्यवसायी विश्वनाथ भोपालपुरिया ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान अपने संक्षेप उद्बोधन में उन्होंने उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं को आजादी का महत्व समझाया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के युग में प्रत्येक व्यक्ति के लिए शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई में ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान भी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि आज का युग कम्प्यूटर का युग है। बच्चों को मोबाईल और टीवी से दूर रहने की भी हिदायत दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन की शुरूआत में देश के आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मातृभूमि के प्रति दायित्व की निर्वहन के लिए कटिबद्ध रहे। कार्यक्रम को अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष सुनील जैन ने
भी संबोधित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष रूप से अग्र्रवाल सभा के सचिव गोपाल अग्रवाल, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के सचिव पवन अग्रवाल, श्री अग्रसेन कन्या विद्यालय के सचिव त्रिलोकीनाथ बजाज, अनुप अग्रवाल, राजेश केडिया, गजानंद अग्रवाल, इंजी. राज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल (अधिवक्ता), कीर्ति अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार झा, श्री अग्रसेन कन्या विद्यालय की प्राचार्या शोभा सोनी सहित बड़ी संख्या में शिक्षण संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व आमजन उपस्थित रहे।
शिविर से दूर होगी अमझर सहित आसपास के गांवों की समस्या
योजनाओं की जानकारी रखेंगे तो लाभ भी उठा पाएंगे : कलेक्टर
कोरबा । जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का पहला आयोजन आज पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के सुदरवर्ती ग्राम पंचायत अमझर में आयोजित किया गया। शिविर में कुल 549 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 330 का मौके पर निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया। लंबित 219 आवेदन मांग संबंधी होने की वजह से कलेक्टर ने परीक्षण कर आवेदनों का निराकरण करने की बात कही। शिविर में ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के अंतिम छोर में स्थित ग्राम अमझर में जिलाप्रशासन द्वारा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। इस आयोजन से इस क्षेत्र के ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निराकरण हुआ है। इसके साथ ही उनकी मांगों पर विचार भी किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र होने की वजह से स्कूल भवन, पहुंच मार्ग पुल-पुलिया, सड़क, उचित मूल्य दुकान के भवन सहित अन्य कमी महसूस होती है, जिन्हें कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया है। उन्होंने सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निराकरण की बात कही है।
विधायक श्री मरकाम ने ग्रामीणों को शिविर का लाभ उठाने तथा अपने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए स्कूल भेजने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी का साथ है। ऐसे में इस क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। विधायक श्री मरकाम ने जर्जर बीईओ कार्यालय पोड़ी-उपरोड़ा सहित स्कूल भवनों, आंगनबाड़ी भवन को संवारने सहित अन्य मांग करते हुए ग्राम अमझर स्कूल प्रांगण में अहाता निर्माण, सेमरा में पुलिया निर्माण विधायक मद से करने की घोषणा की। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान देने की मांग भी की। शिविर को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर ने कहा कि ग्रामीण अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविर का लाभ जरूर उठाएं। यहां शासन की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ ही वे अपनी समस्याओं का निराकरण भी संबंधित अधिकारी के माध्यम से करा सकते हैं। शिविर में उपस्थित पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि उन्होंने सभी थाना, पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि कोरबा व छत्तीसगढ़ पुलिस आम नागरिकों की रक्षा के लिए है, आम नागरिक को किसी प्रकार की समस्या है तो वे बेझिझक अपनी बात थाना में जाकर रख सकते हैं। उन्होंने गांव के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन इन क्षेत्रों में करने की मांग की। साथ ही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने सीसीटीवी लगाने के संबंध में जानकारी दी।
शिविर में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोरबा जिला मुख्यालय के सुदुरवर्ती ग्राम पंचायत अमझर में आज जिले का प्रथम जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शिकायत और मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है। मांग संबंधी आवेदन क्षेत्र के विकास कार्यों से जुड़े हुए हैं। सभी आवेदनों का परीक्षण कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे और विकास कार्यों से संबंधित आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर ने क्षेत्र के ग्रामीणों को बताया कि दूरस्थ क्षेत्र होने की वजह से यहां अनेक हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में व्याख्याताओं की कमी थी। इसके साथ ही भवन विहीन होने की वजह से शिक्षा प्रभावित हो रही थी। डीएमएफ के माध्यम से क्षेत्र के विद्यालयों में अतिथि व्याख्याता की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही नए स्कूल भवन भी स्वीकृत किए गए हैं। आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के लिए आवश्यकतानुसार नए स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन तथा अन्य भवन स्वीकृत किए जाएंगे। पसान के विद्यालय में भवन, साइकल स्टैण्ड की भी मांग आई है। सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है और जिला प्रशासन इन प्राथमिकताओं को ध्यान रखते हुए जिला खनिज संस्थान न्यास के माध्यम से पूरा किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को स्कूलों में मध्यान्ह भोजन से पूर्व सुबह नाश्ता मिलने की जानकारी दी और कहा कि वे अपने बच्चों से प्रतिदिन नाश्ता के संबंध में अवश्य पूछें। किसी प्रकार की शिकायत हो तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को सूचित करें। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि जन समस्या निवारण शिविर में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित होते हैं और वे अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हैं। आप सभी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेंगे तो निश्चित ही आप अपनी आवश्यकता अनुसार योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोषी पेन्द्रो, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, डीएफओ कटघोरा कुमार निशांत, अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा रोहित सिंह, बीईओ डी. लाल, जनपद सीईओ खगेश निर्मलकर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा अधिकारी उपस्थित थे।
योजनाओं से लाभान्वित हुए ग्रामीण -
शिविर में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से 178 विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत पिपरिया पंचायत के रामवती मराबी, कुंवरिया आयम एवं खोडरी पंचायत के सोनकुंवर पोट्टाम को 20-20 हजार का सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। 05 लोगों को राशन कार्ड वितरित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा अमझर की 65 वर्षीय समेदिया बाई को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 07 स्कूली विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा 04 मध्यम कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी भेंट किया गया एवं 02 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा अमझर के 10 ग्रामीणों को फलदार पौधे का वितरण किया गया। शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से संबंधित जनमन पत्रिका का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें 14 ईकेवाईसी, लैण्ड सीडिंग, एक पंजीयन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में 320 लोगों स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां प्रदान की गई। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।
पेट्रोल चलित मोटर पंप पाकर किसान हुए खुश -
कृषि विभाग द्वारा शाकंभरी योजनांतर्गत किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 03 किसानों को पेट्रोल चलित मोटर पंप का वितरण किया गया। जिसमें कोटमर्रा के किसान मानकुंवर, समलई के किसान जलकुंवर व विशेश्वर शामिल है। मोटर पंप की कीमत 21 हजार से अधिक है। किसान को लागत का 75 प्रतिशत अधिकतम 10 हजार रुपये का सब्सिडी प्रदान किया जाएगा। मोटर पंप मिलने से किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी, उन्होंने कहा कि इससे उनके उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी साथ ही फसलों की सिंचाई के लिए परेशानी नहीं होगी।
श्रवण यंत्र से सुन पाएगी सिसोदिया बाई -
अमझर के शिविर में अमझर की 65 वर्षीय वृद्धा सिसोदिया बाई को विधायक एवं कलेक्टर द्वारा श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। सिसोदिया बाई ने बताया कि वह ठीक से सुन नहीं पाती है, इसलिए आज शिविर में श्रवण यंत्र की मांग की थी। शिविर में उनकी मांग तत्काल पूरी कर दी गई। अब श्रवण यंत्र के माध्यम से ठीक से सुन पाएगी।
भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से मिले 11 लाख रुपए
कोरबा । प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा गाड़ियों की जांच की जा रही है. इस कड़ी में कोरबा जिले में पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके की गाड़ी से 11 लाख रुपए बरामद किए गए. पुलिस ने धारा 102 के तहत पैसा जब्त कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके के वाहन की जब जांच की गई तो उसमें 11 लाख रुपए रखे मिले. पुलिस द्वारा जिस समय कार्रवाई की जा रही थी, उस दौरान रामदयाल उइके स्वयं गाड़ी में मौजूद थे. संदेह प्रकट किया जा रहा है कि यह रुपए मतदाताओं के मध्य वितरित किए जाने थे। भाजपा के एक कद्दावर नेता की गाड़ी से रुपए बरामद होने की खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।
गांवों की ड्रोन कर रहा रिकार्डिंग
कोरबा । सरपंच की अनुमति बगैर ग्राम में ड्रोन कैमरा से रिकार्डिंग कर निजता का हनन करने, हैवी ब्लास्टिंग पर रोक नहीं लगाने व पेयजल की समस्या निदान नहीं किए जाने पर गेवरा महाप्रबंधक केविरूद्ध एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई है। कलेक्टर को सौंपे पत्र में ग्राम भिलाई बाजार के सरपंच चंद्रभान सिंह समेत अन्य प्रतिनिधियों ने उक्त कार्रवाई करने कहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि 12 मई को ग्राम पंचायत मिलाई बाजार के सभी ग्रामवासियों द्वारा एसईसीएल गेवरा प्रबंधन द्वारा किए गए कार्य के संबंध में बैठक किया गया था। इस दौरान चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किया गया है। इसमें 18 मार्च को ग्राम पंचायत भिलाई बाजार में पंचायत के बिना अनुमति एवं पूर्व सूचना दिए ड्रोन कैमरा पूरे गांव में घुमाया गया। बाद में जानकारी लिए जाने पर पता चला कि ड्रोन कैमरा एसईसीएस गेवरा महा प्रबंधक एसके मोहंती द्वारा कराया गया, जो कदापि न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्राम मिलाई बाजार ग्रामीण परिवेश छठवीं अनुसूची के अंतर्गत आता है। ग्राम में बिना किसी सूचना ड्रोन कैमरा द्वारा सर्वे कराया गया। इससे ग्रामीणों में दहशत है और निजिता का भी हनन एसई सी. एल. गेवरा प्रबंधन के द्वारा किया गया है।
जिसके कारण ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है एवं एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक के प्रति एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम भिलाईबाजार खदान प्रभावित क्षेत्र है, जहां से खदान की दूरी महज 300 मीटक दूरी पर है। प्रबंधन को मना करने के उपरांत भी हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है। पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा प्रबंधन को समझाइश दिए जा चुके हैं उसके उपरात भी हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है। विरोध किये जाने पर कहा जाता है कि नियमानुसार ही ब्लास्टिंग करते है। इसलिए भिलाई बाजार चौक में रियेक्टर स्केल की स्थापना किया जाए, इससे भूकंपन को मापा जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम भिलाई बाजार आश्रित मोहल्ला खदान से प्रभावित होने के कारण जल स्तर नीचे चला गया है, इसके कारण गांव के कुआं एवं बोर सुख गया है इससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्याओं के निदान कर ग्रामीणों को राहत प्रदान किया जाए।
कोरबा : मतदान कर्मियों को दिया गया द्वितीय चरण का प्रशिक्षण
कोरबा : लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल निष्पादन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के सभी विकास खंडों में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोरबा के विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 व 03 शामिल हैं। यह प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित हुआ। प्रथम पाली प्रातः 9ः30 से 12ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित हुई। इसी प्रकार जिले के अन्य विकासखण्डों में भी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।
गौरतलब है कि विगत 02 अप्रैल 2024 से मतदान कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही अकारण अनुपस्थित रहने वाले प्रशिक्षणार्थियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण, कीचन शेड और अन्य विकास कार्याे के लिए 15 लाख रूपए की घोषणा की
समाज के लोगों ने मंत्री श्री देवांगन को शाल श्रीफल भेंट कर जताया आभार
रायपुर : वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा के वॉर्ड क्रमांक 53 दर्री कनवेयर बेल्ट के पास नवनिर्मित मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। साथ ही कीचन शेड और अन्य विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।
मंत्री श्री देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा की सामाजिक कार्यक्रम के साथ समाज के उत्थान के लिए विभिन्न कार्य पूरे शहर में स्वीकृत किए जा रहे हैं। पिछले 8 महीने में वार्डों के विकास कार्यों के लिए 200 करोड़ रूपए से ज्यादा की स्वीकृति दी जा चुकी है, साथ ही जिन समाज की मांग की गई थी उन सभी भवन को भी स्वीकृति दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा हर समाज के उत्थान के लिए संकल्पित है। समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए हम संकल्पित हैं।
इस अवसर पर नूरानी मस्जिद कमेटी के प्रमुख मुल्तान कुरेशी, सुल्तान कुरेशी, इकबाल मेमन, यूसुफ ख़ान, ईश्वर साहू, नारायण सिंह, तुलसी ठाकुर, पार्षद ममता साहू, कविता नारायण, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, बुधवार साय यादव, गोलू पांडे समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
चौथी बार प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने राजेन्द्र जायसवाल
कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के वर्ष-2024-26 के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र जायसवाल ने चौथी बार अपनी जीत दर्ज करायी है। इससे पहले वे तीन बार कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष चुने गए। उनका कार्यकाल काफी बेहतर रहा।
प्रेस क्लब के सदस्य उन्हें एक बार सचिव के तौर पर भी महती जिम्मेदारी दे चुके हैं। राजेन्द्र जायसवाल के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सदस्यों के साथ उनके शुभचिंतकों और मित्र मंडली में भी हर्ष व्याप्त है। उनके प्रेस कार्यालय व निवास पहुंचकर बधाईयों का सिलसिला लगातार चल रहा है।
जायसवाल ने प्रेस क्लब के समस्त मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ मिलकर कोरबा प्रेस क्लब को नई ऊंचाईयां प्रदान करने हर संभव कार्य करेंगे।
अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल के अलावा इस चुनाव में संरक्षक मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, सचिव नागेन्द्र श्रीवास, उप सचिव रघुनंदन सोनी, कोषाध्यक्ष ई.जयन, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार शाह, शेख असलम व नीलम पड़वार ने भी जीत हासिल की है।
करमा महोत्सव में शामिल हुए मंत्री श्री देवांगन
आदिवासी शक्तिपीठ में की पूजा-अर्चना
रायपुर : कोरबा जिले के महाराणा प्रताप चौक स्थित विश्व के प्रथम आदिवासी शक्ति पीठ में छत्तीसगढ़ आदिवासी धनवार समाज द्वारा आयोजित करमा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने समाज के वरिष्ठ जनों के साथ शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की। करमा देव का पूजन कर उन्होंने सभी लोगों को करमा महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रकृति पर्व करमा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। प्रकृति की रक्षा के लिए सामूहिक भागीदारी बेहद जरूरी है। करमा संस्कृति एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज, प्रकृति का पूजक हैं। प्रकृति से प्रेम और पर्यावरण की रक्षा में समाज की अहम भूमिका है।इससे समाज में आपसी भाईचारा भी प्रगाढ़ होता है। प्रकृति के प्रति लोगों का यही प्रेम, सम्मान और समर्पण से एकजुटता भी बढ़ती है। अपनी संस्कृति और अपने धर्म की रक्षा के लिए हम सभी आदिकाल से पूजन करते आ रहे हैं। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री आदिवासी वर्ग से आते हैं। उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह, बुटुल सिंह, ओम प्रकाश, महेश धनवार, लखन सिंह धनवार, बेरला बाई धनवार, कीर्तन धनवार, वीर साय धनवार, शिव नारायण कंवर, निर्मल सिंह राज, रामायण सिंह कंवर, सुमन सिंह नेताम, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, गुलजार सिंह राजपूत सहित अधिक संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
राशनकार्ड नवीनीकरण की समय सीमा 31 अक्टूबर तक
कोरबा। खाद्य विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित, निःशक्तजन एवं सामान्य (एपीएल) श्रेणी परिवार के राशनकार्डो के नवीनीकरण के लिए समय-सीमा में 31 अक्टूबर तक वृद्धि कर दी है। राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों में से किसी भी एक सदस्य का ई-केवाईसी होना अनिवार्य है।
राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा एंड्राइड मोबाइल एप्प के माध्यम से घर बैठे आनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है। खाद्य विभाग के विभागीय वेबसाइट से राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए एंड्राइड मोबाइल एप्प (हितग्राही द्वारा) व गूगल प्ले स्टोर से सीजी खाद्य ऐप को डाउनलोड कर राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जा सकता है।
जिन राशन कार्डधारियों को मोबाइल एप्प के माध्यम से आवेदन करने में असुविधा हो रही है उनके द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान के मोबाइल एप्प के माध्यम से राशन कार्ड नवीनीकरण कराया जा सकता है। जिले में 12 सितंबर की स्थिति में कुल 3,35,936 में से 3,14,788 राशन कार्ड का नवीनीकरण पूर्ण हो गया है। 21,148 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जाना शेष है।
कोयला कामगारों का एक करोड़ रुपये का होगा दुर्घटना बीमा
कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने बीमा योजना में बदलाव किया है। 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती से नियमित कर्मचारियों का एक करोड़ व ठेका श्रमिकों को 40 लाख रुपये तक बीमा कवर मिलेगा। खदान में होने वाली दुर्घटना के साथ ही अब खदान से बाहर हुई दुर्घटना पर भी आश्रितों को क्लेम मिलेगा। वर्ष 2004-05 में कोल इंडिया ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के साथ समझौता किया था।
प्रत्येक कर्मियों के लिए 464 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया था। समझौता के मुताबिक दुर्घटना में मौत होने पांच लाख रूपये का भुगतान किया जाना था। भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ बिलासपुर के महामंत्री अशोक सूर्यवंशी ने बताया कि इंश्योरेंस कंपनी ने दुर्घटना से हुए मौत के कुछ मामले में ही क्लेम का भुगतान किया। इसके बाद इंश्योरेंस कंपनी ने नाता तोड़ लिया। तब से अभी तक किसी भी इंश्योरेंस कंपनी से कोल प्रबंधन ने दुर्घटना बीमा को लेकर समझौता नहीं किया था।
वर्ष 2015-16 में श्रमिक संगठन ने जेबीसीसीआइ की बैठक में खदानों में हो रही दुर्घटना के बाद मृतक के आश्रितों को बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने की मसला उठाया, तब खदान के अंदर होने वाली दुर्घटना के मामलों में स्वजनों को कंपनी की तरफ से 15 लाख रूपये देने प्रदान किए जाने पर सहमति बनी थी। यही पालिसी अभी तक चल रही थी, अब प्रत्येक नियमित कोल कर्मियों का एक करोड़ रूपये का बीमा कराया जाएगा। कोल इंडिया अध्यक्ष पीएम प्रसाद की अध्यक्षता में कोयला कंपनियों के सीएमडी की बैठक हुई थी। इसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के अधिकारी भी शामिल हुए और एक करोड़ रूपये के बीमा योजना को अंतिम रूप दिया गया था।
2.50 स्थाई व 1.05 लाख ठेका कर्मियों को मिलेगा लाभ
कोल इंडिया के 2.5 लाख स्थाई कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। इसमें साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के 39 हजार कर्मी भी शामिल है। साथ ही कोयला खदानों में कार्यरत एक लाख पांच हजार ठेका श्रमिकों को भी नई बीमा योजना का लाभ मिलेगा। बीमा का लाभ लेने के लिए कर्मियों को कितनी राशि जमा करना होगा, इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। सीआइएल व एसबीआइ के मध्य एमओयू होने के बाद राशि स्पष्ट हो पाएगी।
राशनकार्ड नवीनीकरण की समय सीमा 31 अक्टूबर तक
कोरबा। खाद्य विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित, निःशक्तजन एवं सामान्य (एपीएल) श्रेणी परिवार के राशनकार्डो के नवीनीकरण के लिए समय-सीमा में 31 अक्टूबर तक वृद्धि कर दी है। राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों में से किसी भी एक सदस्य का ई-केवाईसी होना अनिवार्य है।
राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा एंड्राइड मोबाइल एप्प के माध्यम से घर बैठे आनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है। खाद्य विभाग के विभागीय वेबसाइट से राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए एंड्राइड मोबाइल एप्प (हितग्राही द्वारा) व गूगल प्ले स्टोर से सीजी खाद्य ऐप को डाउनलोड कर राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जा सकता है।
जिन राशन कार्डधारियों को मोबाइल एप्प के माध्यम से आवेदन करने में असुविधा हो रही है उनके द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान के मोबाइल एप्प के माध्यम से राशन कार्ड नवीनीकरण कराया जा सकता है। जिले में 12 सितंबर की स्थिति में कुल 3,35,936 में से 3,14,788 राशन कार्ड का नवीनीकरण पूर्ण हो गया है। 21,148 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जाना शेष है।
करतला एवं बरपाली हेतु वजन त्यौहार रथ हुआ रवाना
कोरबा । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में आयोजित वजन त्यौहार रथ के प्रचार प्रसार वाहन को तीन दिवसीय रूट चार्ट के अनुसार आज परियोजना कोरबा शहरी से कोरबा ग्रामीण तक करतला एवं बरपाली हेतु रवाना किया गया। इसी प्रकार 14 सितंबर को हरदीबाजार, पाली से कटघोरा एवं 15 सितंबर 2024 को पोंड़ी-उपरोड़ा, पसान से चोटिया हेतु प्रचार प्रसार वाहन प्रस्थान करेगा। वजन त्यौहार रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों का परिभ्रमण कर लोगों को जागरूक करने के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र के क्षेत्र अंतर्गत 0 से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन/ऊँचाई/लंबाई मापने हेतु पालकों को प्रेरित किया जा रहा है।
जनसमस्या निवारण शिविर का लाभ उठाएं ग्रामीण : विधायक
कोरबा । जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन पाली ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम सपलवा में आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि विधायक पाली-तानाखार तुलेश्वर सिंह मरकाम ने ग्रामीणों से कहा कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहते हैं। ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इन शिविरों में आकर लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदाय की जाती है। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों को शासकीय अनुदान, सामग्री वितरित कर लाभान्वित किया जाता है।
सपलवा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से उपस्थित ग्रामीणों के बीच जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई। शिविर में कुल 525 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 250 आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया। शेष आवेदन मांग तथा शिकायत संबंधी होने की वजह से आवेदन पर परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।