छत्तीसगढ़ / रायपुर
आरपीएफ ने पकड़े 4 लाख के गांजा सहित 2 तस्कर
रायपुर ,। ऑपरेशन नारकोस के तहत मंडल टास्क टीम रायपुर व आरपीएफ पोस्ट रायपुर ने 2 अंतरराज्यीय तस्करों को 20 किलो गांजा (कीमती 4 लाख रुपए) के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे और दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन रायपुर स्टेशन ने पकड़ा गए।
मुखबीर की सूचना के आधार पर रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक एस.के. दत्ता के नेतृत्व में उपनिरीक्षक के.बी.गुप्ता, सउनि डी सी एच एस बाबू, स उप नि.डी.के.वर्मा, प्र.आ. व्ही सी बंजारे, प्र.आ.पी.के.मेश्राम,आ.देवेश सिंह, आर.पी.एफ. टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 बिलासपुर छोर एफ ओ बी सीढ़ी के पास मुखबिर के बताए हुलिया आधार पर 2 संदिग्ध व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा। दोनों के पास रखे पिठ्ठू बैग को चेक करने पर उसमे गांजा बरामद हुआ। नाम पता पूछने पर अपना नाम दिनेश कुमार पिता राम चंद्र चौहान उम्र. 25 वर्ष निवासी- ग्राम कनीना , थाना-कनीना जिला- महेंद्र गढ़ (हरियाणा) और सतीश कुमार वल्द रमेश चंद उम्र. 44 वर्ष ,निवासी- ग्राम नांगल मोहनपुर पोस्ट- रसूलपुर थाना- रसूलपुर कनीना जिला- महेंद्रगढ़ (हरियाणा) बताया। उनके बैग से 4-4 पैकेट गांजा मिला, जिसका कुल वजन 20 किलो और कीमती चार लाख रुपए है। दोनों आरोपियो को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को ओडिशा से खरीदकर सड़क मार्ग से रायपुर पहुंचे और रेल मार्ग से दिल्ली जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। दोनों आरोपीयो व जब्त गांजा सहित विधिवत कार्यवाही उपरांत शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जिस पर शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर ने अपराध क्रमांक - 61/2024 धारा- 20(बी) एनडीपीएस एक्ट दिनांक 01/05/24 का मामला पंजीबद्ध कर उक्त आरोपीयो को विशेष एनडीपीएस न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया।
महिलाओं के खाते में पहुंची महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त - विष्णु देव साय
रायपुर, 01 मई 2024/विष्णु सरकार ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत तीसरी किश्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी है। जिसके तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को एक-एक हजार की राशि उनके खातों में पहुंचाई गई है।
सीतापुर की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आज महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त दे दी है। उन्होंने सभी माताओं-बहनों से अपना-अपना खाता चेक करने की बात कही।
गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज 01 मई 2024 को महतारी वंदन योजना की तृतीय किश्त अर्थात् तृतीय माह की सहायता राशि का भुगतान किया गया है। महतारी वंदन योजना प्रदेश में 01 मार्च 2024 से लागू की गयी है तथा मार्च माह की सहायता राशि दिनांक 10 मार्च 2024 को महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन करते हुए जारी की गयी थी। माह अप्रैल की सहायता राशि 03 अप्रैल 2024 को भुगतान की गयी थी। माह मई 2024 की सहायता राशि का भुगतान 01 मई 2024 को किया गया।
माह मई की सहायता राशि हेतु कुल रु. 654.90 करोड़ का भुगतान किया गया है। इनमें से 63,59,226 हितग्राहियों को आधार लिंक खातों के आधार पर डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया, जिसके अंतर्गत उनके आधार से लिंक हुए बैंक खाते में सहायता राशि प्राप्त होगी तथा 6.48.004 हितग्राहियों को, जिनके खाते आधार से लिंक नहीं है, उन्हें एनईएफटी के माध्यम से उनके खाते में भुगतान किया गया।
पूरे प्रदेश में 70,26,452 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया था, जिनमें से 70,12,417 आवेदन स्वीकृत किए गए थे। अद्यतन स्थिति में मृत हुए हितग्राही एवं अपात्र हितग्राहियों को सूची से हटाते हुए माह मई में कुल 70,07,230 हितग्राहियों को सहायता राशि का भुगतान किया गया।
ब्यास मुनि द्विवेदी को पर्यावरण विधि क्षेत्र में डॉक्टरेट उपाधि
रायपुर । छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. ब्यास मुनि द्विवेदी को पर्यावरण विधिक सहायता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर किए गए शोध कार्यों सामाजिक कार्यों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ, मथुरा, उत्तरप्रदेश द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई है। यह उपाधि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ के कुलपति द्वारा बीते दिनों भोपाल में इस हेतु आयोजित सम्मान समारोह में ब्यासमुनि द्विवेदी को प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया। डॉ. ब्यासमुनि द्विवेदी सरोना कचरा डंप से लेकर वन भैंसों एवं हाथियों के लिए जनहित के मुद्दे सार्वजनिक जीवन के साथ न्यायलय में तथा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में उठाते रहें हैं। डॉ. द्विवेदी की इस उपलब्धि पर राज्य के सामाजिक संगठन, अधिवक्ता गण तथा वन अधिकार कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए हर्ष प्रगट किया है
सीएम साय ने किया सीमंधर स्वामी जैन मंदिर ध्वजारोहण की पत्रिका का विमोचन
ध्वजारोहण, प्रभु भक्ति में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी के ध्वजारोहण व जन्मकल्याणक महोत्सव की पत्रिका का विमोचन किया। इस अवसर पर दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद , महासचिव महेन्द्र कोचर , ट्रस्टी द्वय जय सांखला व योगेश बंगानी ने गुलाब फूल से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से शाल ओढ़ाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया और पत्रिका व श्रीफल से मुख्यमंत्री को ध्वजारोहण कार्यक्रम में 2 व 3 मई के लिए आमंत्रित किया गया। मुख्यमंत्री साय ने रात्रिकालीन प्रभु भक्ति में सम्मिलित होने की स्वीकृति प्रदान की। ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने मुख्यमंत्री साय को जैन गौशाला की स्थापना संबंधित जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री ने जैन गौशाला हेतु हरसंभव मदद की बात कही।
कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है : राधिका खेड़ा
राजीव भवन में विवाद के बाद रोते हुए बयां किया अपना दर्द
रायपुर ,। कांग्रेस नेत्री और पार्टी की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा इन दिनों चुनावी कामकाज को लेकर रायपुर में हैं। बताया जा रहा हैं पीसीसी के संचार विभाग के एक बड़े पदाधिकारी के साथ जमकर विवाद हो गया। यह पूरी घटना कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन की हैं। यह विवाद क्यों हुआ यह तो साफ़ नहीं हैं राधिका कह रही हैं कि 40 साल में उनके साथ कभी भी ऐसा व्यवहार नहीं हुआ। इसके साथ ही राधिका खेड़ा यह कहते हुए भी सुनी जा सकती हैं कि वह पार्टी छोड़ देंगी।
बता दें कि प्रेसवार्ता के दौरान संचार विभाग के बड़े पदाधिकारी और राधिका के बीच सामने आया यह विवाद काफी बड़ा होता जा रहा हैं। वहीं विवाद के बाद राधिका खेरा ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होनें लिखा कि, कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। “पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं।” इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता हैं कि विपक्षी दल भाजपा की तरफ से भी इस मामले में बयान सामने आया हैं।भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने पूरे मसले पर तंज भरे लहजे में प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा, राधिका खेड़ा आप केवल कांग्रेसियों से बच जाए बाकी छत्तीसगढ़ में आपको कुछ नहीं होगा। हम मोदी की गारंटी देते हैं आपको कुछ नहीं होगा। केदार गुप्ता ने यह भी दावा किया कि, कांग्रेस महिलाओं का सम्मान नहीं कर रही है। अब कांग्रेस को विनाश से कोई नहीं बचा सकता।
दो युवकों की हत्या के मामले में 5 गिरफ्तार
डीजे पर नाचने की बात को लेकर बाराती-घराती में हुआ था विवाद
रायपुर , बाराती और घराती लड़कों के बीच डीजे पर नाचने की बात को लेकर उपजे विवाद में मारपीट के दौरान दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने पॉच आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। जिसमें दो नाबालिग बालक भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि, 21 अप्रैल को ग्राम छतौद निवासी चंद्रकुमार ध्रुव अपने परिजन एवं गांव के अन्य लोगों के साथ बारात लेकर ग्राम भैसबोड़ निवासी टिकेश्वर ध्रुव के घर आये थे। जो बारात स्वागत कर डीजे एवं बाजा में बाराती एवं घाराती के लड़के लोग नाचते गाते दुल्हन के घर की तरफ जा रहे थे, तभी दुल्हन के घर के कुछ दूर पहले चौक के पास बाराती एवं घराती लड़कों बीच नाचने गाने की बात को लेकर विवाद और मारपीट हो गई। तभी मृतक रविकुमार तारक अपने पास रखे चाकू से बारात में आये लड़के मृतक राकेश ध्रुव के सीने में मार दिया। इसके अलावा हरिप्रेम निर्मलकर को पेट के पास चाकू मारकर घायल कर दिया।
इलाज के दौरान हुई मौत
राकेश ध्रुव एवं हरिप्रेम निर्मलकर को मारते देखकर एक नाबालिग बालक और आरोपी नरोत्तम ध्रुव ने गुस्से में आकर मृतक रविकुमार तारक को पकड़कर चैनसिंह साहू पीछे से हाथ मुक्का से मारपीट कर रहा था उसी समय आरोपी नरोत्तम ध्रुव अपने पास रखे चाकू को निकालकर मृतक रविकुमार तारक के पेट में मारकर दोनों आरोपी वहां से भाग कर बाराती गाड़ी में जाकर बैठ गये। मृतक रविकुमार तारक को घायल अवस्था में इलाज के लिए बठेना अस्पताल धमतरी ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। शव पंचनामा कार्यवाही बाद मर्ग डायरी प्राप्त होने पर मर्ग जांच पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 302 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों को पकड़ने 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विवेचना के दौरान चौकी बिरेझर पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों के पतासाजी के लिए लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया,जिस पर आरोपियों को चिन्हांकित भी किया गया। संदेहियों से पूछताछ किया गया एवं वहां उपस्थित साक्षियों से कथन के आधार पर चाकू मारने वाले आरोपियों की पता तलाश कर पहचान कार्यवाही कराया गया है। आरोपीगण मृतक रवि तारक की हत्या आरोपी नरोत्तम ध्रुव पिता नारायण ध्रुव एवं आयुष साहू पिता शिवदयाल साहू एवं पोखराज यादव पिता मोहन यादव एवं दो विधि से संघर्षरत बालकों को पहचान कराया गया।
लोकसभा चुनाव में बस्तर के नेता निभा रहे है महत्वपूर्ण भूमिका
वनांचल क्षेत्र के बाद अब मैदानी क्षेत्र में करेंगे धुआंधार प्रचार
रायपुर । छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के प्रथम व द्वितीय चरण के मतदान के बाद बस्तर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तीसरे चरण के मतदान की तैयारियों में जुट गए है। एवं प्रदेश भाजपा संगठन के दिशा-निर्देश पर बस्तर, कांकेर, महासमुंद, राजनांदगांव के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अब अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभालने भेजा जा रहा है। इसे लेकर ही जगदलपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर पाण्डेय, भाजपा नेता मनीष पारख, मंडल महामंत्री प्रवीण सांखला को बस्तर व कांकेर लोकसभा में प्रचार-प्रसार के बाद अब कोरबा लोकसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे है।
पार्टी के निर्देश पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर पाण्डेय ने कहा कि, भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहा है। अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करना हम सबका लक्ष्य है। हम सबने मिलकर बस्तर में प्रचार किया फिर पार्टी ने कांकेर भेजा और अब कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरबा विधानसभा क्षेत्र में विकास का कमल खिलाने के लिए पुरी कर्मठता से प्रचार करेंगे। और कोरबा लोकसभा हेतु भाजपा प्रत्याशी डॉ. सरोज पाण्डेय को भारी मतो से विजयी बनाने के लिए कोरबावासी उत्साहित है।
इस अवसर पर भाजपा नेता मनीष पारख ने कहा कि, भाजपा पार्टी नहीं परिवार है और अब तो पूरा देश कह रहा है मैं हूँ मोदी का परिवार। हम सब अपने परिवार के सदस्यों को विजयी बनाकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विकसित भारत 2047 का लक्ष्य पूरा होगा। भारतीय जनता पार्टी ने हम सबको कोरबा लोकसभा क्षेत्र में सेवा का अवसर दिया है। पार्टी ने जो दायित्व हमे दिया है उस पर खरा उतरेंगे। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी डॉ. सरोज पाण्डेय के समर्थन में प्रचार कर तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का आह्वान करेंगे।
मंडल महामंत्री प्रवीण सांखला ने कहा कि, हर कार्यकर्ता का लक्ष्य विकास का कमल खिलाना है। छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटों में कमल खिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रवास कर घर-घर जा रहे है। यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है यह राष्ट्र के नव निर्माण का चुनाव है। जिसमे हर कार्यकर्ता का जिम्मेदारी तय है और सभी उसे निभा रहे है।
बता दें कि, भारतीय जनता युवा मोर्चा जगदलपुर नगर मंडल के अध्यक्ष श्रीश मिश्रा एवं भाजपा भानपुरी मंडल के सदस्य शिबू शाह को भी कोरबा लोकसभा क्षेत्र में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई और वह भी बस्तर के भाजपा नेताओं के साथ प्रवास पर हैं।
"प्राथमिक शाला भेंडरी में स्थानीय वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित "
राजिम,। शासकीय शाला भेंडरी में कक्षा पहली से पांचवी का परीक्षा परिणाम सरपंच मोहनलाल साहू एवं शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ढाल सिंह ध्रुव के उपस्थिति प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी ने घोषित किया । सभी बच्चों को परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत अच्छा रहा। सभी बच्चों का गुलाल लगाकर स्वागत कर चॉकलेट खिलाकर मुँह मीठा कराया गया साथ ही अतिरिक्त पोषण के लिए शासन से प्राप्त मीलेट्स का वितरण बच्चों को किया गया।मीलेट्स एवं प्रगति पत्र पाकर बच्चे बहुत खुश थे । भागचंद चतुर्वेदी ने बताया कि कक्षा पांचवी में सयुक्त रूप से लक्ष्मी साहू एवं दिव्या साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हर्षिता साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है ।इसी तरह चौथी में लुप्ताजंलि गोस्वामी, तीसरी से युवराज साहू,दूसरी से जयकुमार साहू,पहली से हुस्मिता साहू प्रथम स्थान पर रहे। चौथी से राधिका यादव ,तीसरी से गगन साहू,दूसरी से विकास साहू पहली से तन्मय ध्रुव ने द्वितीय स्थान पर रहे।सभी बच्चों अच्छे अंको से सफलता प्राप्त कर शाला परिवार को गौरवान्वित किया।प्रथम स्थान प्राप्त किये सभी बच्चों को सेवानिवृत्त प्रधान पाठक जी आर ध्रुव द्वारा 201-201पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को ग्रीष्म अवकाश में शिक्षा के मुख्य धारा में जुडें रहने,बारहखड़ी अंग्रेजी हिंदी,20 तक पहाड़ा याद करने,हिन्दी वर्णमाला एवं गणित जोड़ना घटाना, गुणा, भाग के सवाल को घर पर नियमित अभ्यास करने और विद्यालय प्रारंभ होने जांच करवाने के लिए समझाया गया।सरपंच मोहनलाल साहू द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित होने के अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद के रुप मे सम्बोधित करते हुए शुभकामनाएं बधाई दिया और बच्चों को कहा कि आप लोग कठिन परिश्रम करो और अच्छे आगे के कक्षाओं में अच्छे अंकों के साथ उच्च कक्षाओं में सफलता प्राप्त अपने माँ पिता जी ग्राम का नाम रौशन करो। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ढाल सिंह ध्रुव ने सभी बच्चों को सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं बधाई दिया। उपस्थित सभी बच्चों अतिथियों द्वारा प्रगति पत्रक का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक टीकूराम ध्रुव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरपंच मोहनलाल साहू,ढाल सिंह ध्रुव,प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी शिक्षक गण लालजी सिन्हा रेखराम निषाद, टीकूराम ध्रुव, प्रदीप कुमार साहू, पालक सदस्य भगवती साहू,गोदावरी साहू,पंचों साहू एवं सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स व यू-ट्यूबर्स कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह से मिले, 07 मई को सभी को मतदान हेतु प्रेरित करने का लिया संकल्प
रायपुर,। शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से आम मतदाताओं को 07 मई को मतदान हेतु प्रेरित करने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स व यू-ट्यूबर्स से जुड़े युवा अपनी भागीदारी देंगे। इस प्रस्ताव के साथ आज इन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह से मुलाकात की एवं मतदान केन्द्रों में इस बार मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा व स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्री विश्वदीप भी साथ थे।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स व यू-ट्यूबर्स से चर्चा करते हुए कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान के प्रति जागरूक करना एवं देश की प्रगति के लिए मतदान करना सभी का दायित्व है। पिछले निर्वाचन के आंकड़ों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रायपुर में 6 लाख 7 हजार 646 मतदाता मतदान हेतु नहीं जाते, इन आंकड़ों में किसी भी परिचित, रिश्तेदार, पड़ोसी का नाम न रहें, यह सुनिश्चित करने में सोशल मीडिया उपयोगी है। उन्होंने कहा कि सब मिलकर यह सुनिश्चित करें कि मतदान तिथि 07 मई को इस बार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित अवधि में सबसे पहले मतदान कर हर मतदाता अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाताओं की सुविधा हेतु कई नवाचार इस बार रायपुर के मतदान केन्द्रों में किए गए है। शुद्ध पेयजल, नींबू पानी, चिकित्सा दल भी मतदान केन्द्रों में उपलब्ध रहेंगे, साथ ही ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए आवश्यकतानुसार पंडाल की व्यवस्था भी इन केन्द्रों में होगी। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं से आह्वान किया है कि रायपुर जिले में मतदाताओं को उनके मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी सीधे तौर पर प्रदान करने के लिए 05 मई को “अपने बूथ को जानों“ कार्यक्रम के तहत उनके मतदान केन्द्र में आमंत्रित किया गया है, अतः सभी मतदाता 05 मई को अपने मतदान केन्द्र जाकर सुविधाओं की जानकारी लें और 07 मई को अपने परिचितों, रिश्तेदारों के साथ मतदान कर चुनाव के पर्व को देश के पर्व के रूप में प्रतिष्ठित करें।
रायपुर : उप मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने जल जीवन मिशन के कार्यों को मिशन मोड में पूर्ण करने के दिए निर्देश
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले दो महीनों में जल जीवन मिशन का काम मिशन मोड में पूर्ण करते हुए ज्यादा से ज्यादा गांवों में हर घर में नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इसमें किसी तरह की लापरवाही या ढिलाई नहीं करना है। गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करना है। उन्होंने मैदानी अधिकारियों को फील्ड का नियमित दौरा कर प्रगतिरत कार्यों को जल्द पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने सभी अधीक्षण अभियंताओं को विभाग के उप संभागीय कार्यालयों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी निगरानी फील्ड में जाकर करने के निर्देश दिए। उन्होंने फील्ड स्तर या प्रशासनिक स्तर पर आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए काम को आगे बढ़ाने को कहा।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने गर्मियों में सभी गांवों में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हैंडपंपों और नल जल योजनाओं की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए जरूरी सभी सामग्रियों की व्यवस्था अग्रिम रूप से कर लेने को कहा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता डॉ. एम.एल. अग्रवाल ने बैठक में बताया की आसन्न गर्मी के मौसम को देखते हुए नल जल योजनाओं एवं हैंडपंपों की मरम्मत और रखरखाव के लिए आगामी जून माह तक की जरूरत के मुताबिक आवश्यक सामग्रियों की खरीदी कर सभी जिलों में भिजवा दिया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री राजेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता श्री समीर गौर, बिलासपुर परिक्षेत्र के प्रभारी मुख्य अभियंता श्री संजय सिंह, अंबिकापुर के अधीक्षण अभियंता श्री भीम सिंह, दुर्ग के अधीक्षण अभियंता श्री संजीव बिजपुरिया, जगदलपुर के अधीक्षण अभियंता श्री एस.एन. चंद्रा और कोंडागांव के अधीक्षण अभियंता श्री एस.एन. पाण्डेय भी बैठक में मौजूद थे।
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मध्यप्रदेश के सिंगरौली प्रवास के दौरान शक्ति नगर स्थित ज्वालामुखी शक्तिपीठ में दर्शन और पूजा-अर्चना की
रायपुर, 01 मार्च 2024
महतारी वंदन योजना महिलाओं को बनाएगी आर्थिक रूप से मजबूत
प्रदेश की महिलाएं बढ़ रही हर दिशा में आगे'
रायपुर, महिलाओं की आत्मनिर्भरता वास्तव में देश और समाज दोनों की विकास से जुड़ी हुई है। जब एक महिला आर्थिक रूप से सशक्त होती है तो एक परिवार और समाज भी सशक्त होता है। इसका सकारात्मक परिणाम बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के साथ परिवार की आर्थिक उन्नति के रूप में होता है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार राज्य में मोदी जी की गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़ की महिलाएं हर दिशा में आगे बढ़ रही है। इसी का परिणाम है कि महतारी वंदन योजना के तहत अंतिम दिनों तक फॉर्म भरने के लिए महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। केन्द्र में फॉर्म भरने वाली महिलाओं ने बताया कि हर महीने योजना के तहत एक हजार रूपए उनके खाते में दिए जाएंगे, एक वर्ष में उन्हें 12 हजार रूपए मिलेगा। इस योजना के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनने वाली है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत् 72 लाख 74 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन भरा है।
नारायणपुर जिले के ग्राम पुसवाल निवासी 28 वर्षीय श्रीमती रामदई कचलाम, 40 वर्षीय श्रीमती बतीबाई कचलाम, 35 वर्षीय श्रीमती सुलबती नाग और 55 वर्षीय श्रीमती मानकी बाई कचलाम ने बताया कि वे महतारी वंदन योजना का फार्म भरकर बहुत उत्साहित हैं। उन्हांेने बताया कि प्रदेश के हमारे जैसे लाखों गरीब महिलाओं के लिए यह योजना वरदान साबित होगा। उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की यह योजना महिलाओं के विकास में मददगार साबित होकर जीवन को खुशहाली देने में सहयोग मिलेगा। मानकी बाई कचलाम ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्णय अनुसार प्रदेश के सभी पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपये देने के निर्णय से हम लोग बेहद खुश हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को महतारी वंदन योजना प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार जताया है।
श्रीमती सुलबती नाग ने कहा कि महतारी वंदन योजना प्रारंभ होने से हम लोग बहुत खुश है उन्होंने प्राप्त राशि का उपयोग घरेलू जरूरतों एवं बच्चों की पढ़ाई में करने की बात कही। ग्राम बागोडार निवासी श्रीमती चित्ररेखा नेताम ने भी महतारी वंदन योजना का आवेदन भरते हुए बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं के लिए यह योजना बहुत ही राहत देने वाली है।
शास्त्री बाजार में रहने वाली श्रीमती अनुराधा समुंद्रे ने बताया कि हर महीने एक हजार रुपए देने वाली राज्य सरकार की यह योजना सराहनीय है। उनकी एक छोटी सी दुकान है और महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि का उपयोग अपनी दुकान में ज्यादा से ज्यादा समान भरने के लिए कर सकेंगी, जिससे कि उनके व्यवसाय को बढ़त मिलेगी। इस राशि से महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकेंगी।
राजीव आवास में रहने वाली कु. त्रिशला बघेल ने बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी मां श्रीमती रश्मि सेंद्रे के लिए महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना उनके लिए मददगार साबित होगी क्योंकि वह इस राशि से सिलाई मशीन खरीदेंगी और अपनी आमदनी बढ़ाएंगी।
बोर्ड परीक्षाएं शुरू : 6 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल, सीएम साय ने दी शुभकामनाएं
रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वी बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी है। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च यानी कल से शुरु होगी। दोनों ही कक्षा की परीक्षाएं 23 मार्च तक होली के पहले समाप्त हो जाएंगी। बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक रखा गया है।
बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए राज्य सरकार ने आदिवासी जिले सुकमा के जगरगुंडा में हेलीकॉप्टर से पेपर भेजे हैं। साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, मेरे प्यारे बोर्ड परीक्षार्थी बच्चों, मैं आपको अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, साथ ही एकाग्रचित्त और तनावमुक्त होकर एग्जाम दें। आप सभी बच्चे हमारे समाज, राज्य और राष्ट्र का भविष्य हैं।
बता दें, प्रदेश में 2,475 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 6 लाख 6 हजार 578 छात्रों ने पंजीयन कराया है। 12वीं में 2 लाख 61 हजार 35 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। वहीं 10वीं में 3 लाख 45 हजार 543 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। 10वीं क्लास की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो रही है। नकल करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए सभी जिलों ने कलेक्टरों ने स्कूलों में निर्देश दे दिए हैं। परीक्षा के दौरान विकासखंड स्तर पर शिक्षा अधिकारी और सहायक शिक्षा अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करेंगे।
विशेष-लेख : स्कूली बच्चों को ‘न्योता भोजन’ में मिलेगा पौष्टिक एवं स्वादिष्ट आहार
रायपुर, 1 मार्च 2024
छत्तीसगढ़ में दानवीर लोगों की कमी नहीं है। वैसी भी दान देने की परम्परा हमारे समाज में प्राचीन काल से चली आ रही है। यहां नई फसल की खुशी में छेरछेरा पर्व में दान देने की परंपरा है। यह हमारे समाज की दानशीलता का उदाहरण है। हमारे शास्त्रों में भी अन्नदान को महादान की संज्ञा दी गई है। छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए समाज की इसी परम्परा का सहारा ले रही है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना में समुदाय की भागीदारी जोड़ते हुए न्योता भोजन की अनूठी पहल की गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में आश्रम शाला के बच्चों को अपने जन्मदिवस पर न्योता भोजन कराते हुए इस योजना की शुरूआत की है।छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों को अब नियमित रूप से मिल रहे भोजन के अलावा समाज के अग्रणी और सक्षम लोगों के जरिए न्योता भोजन में पौष्टिक और रूचिकर खाद्य सामग्री मिलेगी। ‘न्योता भोजन’ तीन प्रकार के हो सकते हैं - पूर्ण भोजन (शाला की सभी कक्षाओं हेतु), आंशिक पूर्ण भोजन (शाला के किसी कक्षा विशेष हेतु), अतिरिक्त पूरक पोषण सामग्री। दान-दाताओं द्वारा प्रदान किया जाने वाला खाद्य पदार्थ अथवा सामग्री उस क्षेत्र के खान-पान की आदत (फुड हैबिट) के अनुसार होनी चाहिए। पूर्ण भोजन की स्थिति में नियमित रूप से दिये जाने वाले भोजन के समान बच्चों को दाल, सब्जी और चावल सभी दिया जाना है। फल, दूध, मिठाई, बिस्किट्स, हलवा, चिक्की, अंकुरित खाद्य पदार्थ जैसे सामग्री, जो बच्चों को पसंद हो का चुनाव अतिरिक्त पूरक पोषण सामग्री के रूप में किया जा सकता है। पौष्टिक एवं स्वादिष्ट मौसमी फलों का चयन भी पूरक पोषण सामग्री के रूप में किया जा सकता है। न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। इस योजना में समाज के अग्रणी और सक्षम लोगों के अलावा कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं अथवा अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं। यह स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं होगा, बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन का पूरक होगा।
न्योता भोजन समुदाय के सक्षम लोग भी विवाह के वर्षगांठ, जन्मदिन, राष्ट्रीय पर्व आदि विशेष अवसरों पर भी स्कूली बच्चों को पौष्टिक भोज्य पदार्थ उपलब्ध करा सकेंगे। यह पूर्ण रूप से ऐच्छिक होगा। दानदाता स्कूली बच्चों को मौसमी फल, दूध, मिठाई, बिस्किट, हलवा, अंकुरित खाद्य पदार्थ आदि वितरित कर सकते हैं। न्यौता भोजन के लिए बच्चों की रूचि के अनुरूप दानदाता खाद्य पदार्थ का चयन कर सकते हैं।
‘न्योता भोजन’ में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से लाभांवित हो रहे बच्चों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदाय किया जा सकेगा। इस योजना के संचालन के लिए शाला विकास समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह समिति समुदाय में ऐसे दान दाताओं की पहचान करेगी, जो रोटेशन में माह में कम से कम एक दिन शाला में ‘न्योता भोजन’ करा सके। दान दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें शाला की प्रार्थना सभा अथवा वार्षिक दिवस में सम्मानित भी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, सीएम ने दी शुभकामनाएं
रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वी बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी है। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च यानी कल से शुरु होगी। दोनों ही कक्षा की परीक्षाएं 23 मार्च तक होली के पहले समाप्त हो जाएंगी। बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक रखा गया है। बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए राज्य सरकार ने आदिवासी जिले सुकमा के जगरगुंडा में हेलीकॉप्टर से पेपर भेजे हैं। साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, मेरे प्यारे बोर्ड परीक्षार्थी बच्चों, मैं आपको अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, साथ ही एकाग्रचित्त और तनावमुक्त होकर एग्जाम दें। आप सभी बच्चे हमारे समाज, राज्य और राष्ट्र का भविष्य हैं। बता दें, प्रदेश में 2,475 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 6 लाख 6 हजार 578 छात्रों ने पंजीयन कराया है। 12वीं में 2 लाख 61 हजार 35 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। वहीं 10वीं में 3 लाख 45 हजार 543 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। 10वीं क्लास की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो रही है। नकल करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए सभी जिलों ने कलेक्टरों ने स्कूलों में निर्देश दे दिए हैं। परीक्षा के दौरान विकासखंड स्तर पर शिक्षा अधिकारी और सहायक शिक्षा अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करेंगे।
दिल्ली से लौटने के बाद एमपी-यूपी के दौरे पर निकले सीएम साय...
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार सुबह दिल्ली से छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। साय गुरुवार को दिल्ली में आयोजित पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने गए थे। आज सुबह रायपुर लौटने के बाद वे फिर से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दौरे पर निकल गए हैं।
सीएम सचिवालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह करीब साढ़े 9 बजे रायपुर पहुंचे इसके बाद हेलीकॉप्टर से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए। सीएम आज यूपी के सोनभद्र जाएंगे। वहां ज्वालामुखी शक्तिपीठ में दर्शन और पूजा करेंगे।
सोनभ्रद से सीएम का हेलीकॉप्टर मध्य प्रदेश के सिंगलौरी के लिए उड़ान भरेगा। वहां दोपहर में सीएम प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम सिंगलौरी से सीधी जाएंगे, जहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सीधी के बाद सीएम दोपहर करीब ढाई बजे शहडोल पहुंचेंगे, वहां लोकसभा प्रबंध समितियों और कोर कमेटियों की बैठक में शामिल होंगे। शहडोल में ही सीएम लाभार्थी संपर्क और दीवार लेखन अभियान में शामिल होंगे। शहडोल से सीएम का हेलीकॉप्टर शाम करीब 5 बजे उड़ान भरेगा और लगभग 6 बजे रायपुर पहुंचेगा।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से वापस लौटे डिप्टी सीएम साव ने, कहा- जल्द जारी होगा प्रत्याशियों की पहली सूची
रायपुर : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द जारी हो सकती है. यह बात दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ वापस लौटे डिप्टी सीएम अरुण साव ने कही. दिल्ली दौरे से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव राजधानी लौटे. बैठक को लेकर बोले प्रदेश अध्यक्ष सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में जो नाम आए, उनका संकलन किया. प्रत्येक लोकसभा में दावेदारों का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा गया. चुनाव निकट है, संसदीय बोर्ड के नेताओं के निर्णय के बाद जल्द ही सूची जारी होगी. वहीं केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सूची जारी होने को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कभी भी प्रत्याशियों की सूची आ सकती है. योग्य और जितने वाले उम्मेदीवारो को मौका मिलेगा. छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें भाजपा की झोली में आने वाली है.