छत्तीसगढ़ / रायपुर
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा झुमका जल महोत्सव-2024 में की गई घोषणा
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा झुमका जल महोत्सव-2024 में की गई घोषणा :-
- झुमका जलाशय बैकुंठपुर और घुनघुट्टा जलाशय सोनहत को पर्यटन क्षेत्र बनाने की घोषणा l
- छात्र-छात्राओं के हित में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कोरिया में नालंदा परिसर की घोषणा l
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आपका झुमका जलाशय इस जिले की शान है मुझे बताया गया कि यह लगभग 500 एकड़ का तालाब है, मैंने पूछा कि यह प्राकृतिक है या मानवनिर्मित तो पता चला कि यह तालाब मानव निर्मित है| यह ऐतिहासिक है|
हमारे छत्तीसगढ़ में तालाब खुदाई की एक पुरानी परंपरा रही है और हमारे पुराणों में भी तालाब निर्माण को पुण्य कार्य माना गया है|
झुमका जलाशय से हजारों एकड़ में सिंचाई होती है और इससे हजारों लोगों के जीवन का आधार भी जुड़ा हुआ है|
मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि आपकी सारी मांगे पूरी करेंगे|
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाक़ात की
रायपुर, छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाक़ात की।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कोरिया जिले के बैकुंठपुर में आयोजित झुमका जल महोत्सव 2024 में शामिल हुए
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कोरिया जिले के बैकुंठपुर में आयोजित झुमका जल महोत्सव 2024 में शामिल हुए।
भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर, माल्यार्पण के साथ झुमका जल महोत्सव 2024 का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने झुमका जल महोत्सव 2024 के अवसर पर लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टालों का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को झुमका महोत्सव में सेजल अग्रहरि ने उनकी पेंटिंग भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने सेजल को धन्यवाद दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिला प्रशासन कोरिया द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को भगवान श्रीराम का छायाचित्र एवं झुमका महोत्सव का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
उपराष्ट्रपति धनखड़ का रायपुर दौरा 3 को....
रायपुर । देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 3 दिसंबर को रायपुर का दौरा करेंगे। राज्य की अपनी पहली यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति का राजभवन का दौरा करने का भी कार्यक्रम है।
सीएम बघेल ने बुलाई कोर कमेटी की बैठक, मतगणना की तैयारियों पर होगी चर्चा
रायपुर । मुख्यमंत्री बघेल ने एग्जिट पोल के सकारात्मक संकेतों के बीच शुक्रवार शाम पीसीसी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। यह बैठक राजीव भवन में होगी।
बैठक में रविवार को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव कु. सैलजा और अन्य प्रभारी सचिव सहित सभी मंत्री शामिल होंगे।
प्याज के बाद अब आसमान छू रहे लहसुन के भाव, चिल्हर में बिक रहा 250 रुपये किलो
2023 मई माह में 60 से 80 रुपये प्रति किलो में बिक रही थी लहसुन
पत्नी को मारा, फिर बोरे में भरकर नाले में फेंका शव : हत्यारा पति गिरफ्तार
रायपुर । रायपुर से सटे दोंदेकला स्थित पचेड़ा नाला में बोरी में मिले मानव कंकाल के रहस्य का पर्दाफाश हो गया है। इस मामले में पुलिस के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान साधना सिंह पति आनंद सिंह के रूप में हुई थी, तहकीकात के बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के आचरण पर शक था, और इसे लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। और इसी विवाद के चलते उसने अपनी पत्नी की गाला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरी में भरकर पचेड़ा नाला में फेंक दिया था।
दरअसल 25 नवंबर को विधानसभा थाना में सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत दोंदेकला स्थित पचेड़ा नाला में एक बोर में कंकाल नुमा शव बरामद हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई। टीम ने रायपुर सहित सरहदी जिलों के थानों में दर्ज गुम इंसान के संबंध में जानकारी प्राप्त की और जांच में जुट। इस दौरान बरामद कड़ा और कपडों के आधार पर कंकाल की पहचान थाना विधानसभा में दर्ज गुम इंसान साधना सिंह पति आनंद सिंह उम्र 32 साल निवासी दोंदेकला विधानसभा रायपुर के रूप में की गई।
पुलिस की टीम ने मृतिका के पति सहित परिजनों से विस्तृत पूछताछ कर पृथक-पृथक बयान लिया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि आनंद सिंह का अपनी पत्नि मृतिका साधना सिंह से प्रायः विवाद होता रहता था। मृतिका के पति आनंद सिंह से पूछताछ करने पर वह बार-बार अपना बयान बदलकर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास करता था। लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः अपनी पत्नि साधना सिंह के आचरण पर संदेह की वजह से गला दबाकर हत्या करने के साथ ही साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को बोरी में भरकर घटना स्थल के पास फेंकना बताया गया।
पूछताछ में आरोपी आनंद सिंह ने बताया कि उसका अपनी पत्नि साधना सिंह के साथ उसके आचरण को लेकर प्रायः विवाद होता रहता था, कि दिनांक घटना को दोनों के मध्य उसी बात को लेकर पुनः विवाद हुआ जिस पर आरोपी आनंद सिंह आवेश में आकर मृतिका के साथ मारपीट कर उसका गला दबाकर हत्या कर दिया तथा शव को बोरी में भरकर अपने मोटर सायकल में ले जाकर दोंदेकला स्थित पचेडा नाला में फेंक दिया था।
गिरफ्तार आरोपी
आनंद सिंह पिता विक्रांत सिंह उम्र 28 साल निवासी सिधबकला थाना लदनिया जिला मधुबनी बिहार
पीसीपीएनडीटी के अंतर्गत राज्य सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन
रायपुर, पीसीपीएनडीटी के अंतर्गत राज्य सलाहकार समिति की बैठक संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के परिपालन के साथ-साथ पीसीपीएनडीटी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन फार्म-बी में आवेदक का नाम अंकित किए जाने और पीसीपीएनडीटी पोर्टल में 06 माह प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित संस्था एवं प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सकों की सूची प्रदर्शित करने हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में संयुक्त संचालक श्री प्रशांत श्रीवास्तव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति जायसवाल, राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह, पीसीपीएनडीटी की सलाहकार डॉ. वर्षा राजपूत, डॉ. ओमकार खंडेलवाल सहित अन्य संबंधित कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित थे।
रायपुर की बढ़ा रही शोभा राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना, कबाड़ से तैयार किया गया है, 8 फीट ऊंची सुंदर आकृति
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में 100 किलो कबाड़ से तैयार किया गया है राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना की विशाल प्रतिमा, इस पहाड़ी मैना की प्रतिमा रायपुर के महात्मा गांधी सदन नगर निगम मुख्यालय के सामने लगाई गई है. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. ये 8 फीट ऊंची प्रतिमा, संकटग्रस्त प्रजातियों में से एक पहाड़ी मैना को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता लाने Young Indians Raipur Chapter ने यह प्रयास किया है. शहर को सुंदर बनाने और शहर को सुंदर बनाने पर्यावरण के प्रति चेतना जगाने पहाड़ी मैना की सुंदर आकृति स्थापित की गई है. पहाड़ी मैना की प्रतिमा तैयार करने फैक्ट्री और घरों से निकलने वाली अनुपयोगी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. इसमें सरिया, गियर प्लेट, मशीनों के क्षतिग्रस्त हिस्से, लोहे की चेन, जाली, लोहे की प्लेट आदि का उपयोग किया गया है. नगर निगम रायपुर और Young Indians Raipur Chapter सहित कई संस्थाओं के सहयोग से सुंदर पहाड़ी मैना को तैयार किया गया है. आकृति का मेंटेनेंस Young Indians Raipur Chapter और Hira Group द्वारा किया जाएगा. राजकीय पक्षी के बारे नई पीढ़ी को बताने और कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर विलुप्त होते पक्षियों को बचाने की पहल की आमजनों द्वारा सराहना भी की जा रही है.
टी-20 मैच के टिकटों की कालाबाजारी : 17 टिकट के साथ 4 गिरफ्तार
रायपुर । भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 1 दिसंबर को परसदा स्थित शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच को लेकर भारी उत्साह है, टिकट खरीदने के लिए लोग बेक़रार हैं, और इसी बात का फायदा उठाकर कुछ लोग टिकट की कालाबाजारी भी कर रहे हैं। रायपुर पुलिस को इस बात की शिकायत भी प्राप्त हो रही थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने टिकट की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला कोतवाली थाना का है।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 30 नवंबर को थाना क्षेत्र में टिकटों की कालाबाजारी करते हिमांशु शेखर प्रधान, अमित सिंह राजपूत, रंजीत कुर्रे एवं शशांक शुक्ला को पकड़कर उनके कब्जे से कुल 17 टिकट जप्त कर चारों व्यक्तियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।
व्यक्तियों का नाम
हिमांशु शेखर प्रधान पिता जुगराज प्रधान उम्र 31 साल निवासी प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर 2 थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
अमित सिंह राजपूत पिता एम.एस. राजपूत उम्र 37 साल निवासी गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर
रंजीत कुर्रे पिता सहदेव कुर्रे उम्र 23 साल निवासी विधायक कालोनी लाभाण्डी थाना तेलीबांधा रायपुर।
शशांक शुक्ला पिता वीरान कुमार शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी कर्मा चौक रामनगर थाना गुढ़ियारी रायपुर l
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भरा दंभ, एग्जिट पोल को देखकर कहा कि आंकड़ों से लगता है कि बीजेपी 40–48 सीटों पर रुकने नहीं वाली.......
तेलंगाना में मतदान समाप्त होने के साथ ही तमाम एग्जिट पोल परिणाम जारी कर दिए. इन एग्जिट पोल का विश्लेषण करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी 40–48 सीटों पर रुकने वाली नहीं है आंकड़ों को देखकर लगता है कि तुलनात्मक अध्ययन करें तो बीजेपी की 48 और 66 सीट तक दिखाई जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में जबरदस्त गिरावट आई है.कई क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं के मतदान से ग्राफ बढ़ा है. लोगों की नाराजगी वोटों के रूप में कांग्रेस को प्रभावित करेगी. कांग्रेस को चुनौती के रूप में देखने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी निश्चित रूप से भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. छोटे दल के प्रमुख के साथ चर्चा पर रमन सिंह ने कहा कि सभी पार्टी के प्रमुखों से बातें हो रही है. सभी राजनीतिक दल से स्पष्ट रूप से बातें करेंगे. सभी प्रभारी आयेंगे और बैठक होगी.
चक्रवाती तूफान से छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम,बारिश के साथ बढ़ेगी ठिठुरन
रायपुर । पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले संभावित चक्रवाती तूफान के चलते छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है और ठिठुरन बढ़ने के साथ ही बारिश के भी आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि तीन से पांच दिसंबर तक बस्तर क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है। साथ ही शुक्रवार को उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और ठिठुरन बढ़ने वाली है। हालांकि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
बंगाल की खाड़ी से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते इन दिनों रायपुर सहित प्रदेश भर में ठिठुरन बढ़ने लगी है। आउटर क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ठंड से बचने आग तापते भी देखा जा सकता है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, इसके प्रभाव से ही ठिठुरन बढ़ेगी।
क्रिकेट में नहीं होगा बारिश का खलल, छाए रहेंगे बादल
क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत वाली खबर है कि शुक्रवार को रायपुर में होने वाले भारत व आस्ट्रेलिया के बीच मैच पर बारिश खलल नहीं डालेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हालांकि आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही ठंड में बढ़ोतरी होगी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के आसार है।
गर्म कपड़ों के स्टालों में आने लगी भीड़
इन दिनों ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों के स्टालों में ग्राहकों की भीड़ लगने लगी है। उपभोक्ताओं के लिए गर्म कपड़ों में 20 फीसद तक छूट दी जा रही है। इसके साथ ही कपड़े संस्थानों में भी गर्म कपड़ों की नई रेंज आई हुई है। कारोबारियों को उम्मीद है कि इस वर्ष गर्म कपड़ों का कारोबार काफी अच्छा रहेगा।
भारत-आस्ट्रेलिया चौथा T20 मैच आज : रायपुर में लेंगे वर्ल्ड कप की हार का बदला
रायपुर । एक दिसंबर को राजधानी में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच को लेकर युवाओं का उत्साह चरम पर है। युवाओं को विश्वास है कि वर्ल्ड कप में हुई हार का बदला टीम इंडिया रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में अवश्य लेगी। जिन युवाओं ने मैच देखने के लिए टिकट बुक कराई है, उनमें ज्यादातर युवा एक साथ ग्रुप में मैच देखने जाएंगे। आनलाइन बुकिंग के पश्चात ओरिजनल टिकट हासिल करने इंडोर स्टेडियम पहुंचे युवाओं के चेहरे खिले हुए थे।
युवा आपस में चर्चा करते नजर आए कि वे अपने गाल पर तिरंगा और टैटू भी बनवाएंगे। परसदा स्थित शहीद वीरनारायण सिंह क्रिक्रेट स्टेडियम में मैच देखने के लिए वे भारतीय खिलाड़ियों के नाम वाली टी शर्ट पहनकर जाएंगे। खासकर सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, अर्शदीप और रवि विश्नोई की टी शर्ट युवा पसंद कर रहे हैं।
युवाओं को उम्मीद, रायपुर में ही जीतेंगे सीरीज
पांच टी-टवेंटी मैचों की श्रृंखला में भारत 2-1 से आगे है। चौथा मैच रायपुर में हो रहा है। मैच को लेकर उत्साहित प्रखर, प्रज्वल, रितिक को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया चौथा मैच रायपुर में जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी। युवा अभी तक वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के हाथों हुई हार को भूले नहीं हैं। युवा नहीं चाहते कि सीरीज का फैसला पांचवें मैच तक जाए। चौथे मैच में ही श्रृंखला जीतना युवाओं की ख्वाहिश है।
परिवार के साथ देखेंगे मैच
युवा जहां अपने दोस्तों के साथ मैच देखने स्टेडियम जाएंगे। जो युवा टिकट नहीं खरीद पाए हैं, उनका कहना है कि वे रायपुर में होने वाले यादगार मैच का आनंद अपने परिवार के साथ घर पर ही मैच देखकर लेंगे।
जीते तो जयस्तंभ चौक पर भी मनेगा जश्न
युवाओं को पूरी उम्मीद है कि रायपुर में सीरीज का फैसला होगा। टीम इंडिया की जीत होते ही स्टेडियम में तो खुशियां मनाएंगे ही। जयस्तंभ चौक पर भी आतिशबाजी करके जश्न मनाया जाएगा।
टिकट रेट कम होने पर थोड़ी राहत
इंडोर स्टेडियम में टिकट लेने आए युवाओं ने कहा कि साढ़े तीन हजार रुपये की टिकट खरीदना भारी पड़ रहा था। विद्यार्थियाें के लिए एक हजार रुपये और साधारण टिकट दो हजार रुपये कर दिए जाने से अब ज्यादा युवा मैच देखने जाएंगे। टिकटों की कीमत कम होने से युवाओं को राहत मिली है।
रेल यात्रियों की फिर बढ़ेगी परेशानी, रेलवे ने रद की 48 ट्रेनेंं....
रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में राजनांदगांव व कन्हान रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन का काम किया जा रहा है। इसके तहत कन्हान स्टेशन में दो दिसंबर से 14 दिसंबर तक नान इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। रेलवे ने इसकी वजह से 48 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है। रद ट्रेनों में लोकल, मेमू, पैसेंजर और एक्सप्रेस शामिल है।
यहां देखें रद ट्रेनों की पूरी लिस्ट
रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि चार से 14 दिसंबर तक डोंगरगढ-गोंदिया मेमू रद रहेगी।इसी तरह चार से 14 दिसंबर तक गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, चार से 14 दिसंबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू, गोंदिया-डोंगरगढ मेमू, नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू, रामटेक-नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू, रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, पांच से 14 दिसंबर तक नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल, पांच से 14 दिसंबर तक तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर स्पेशल,छह से 15 दिसंबर तक तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल, छह से 15 दिसंबर तक तिरोड़ी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल, चार से 13 दिसंबर तक रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल, पांच से 14 दिसंबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, चार से 12 दिसंबर तक टाटा नगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, छह से 14 दिसंबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा नगर एक्सप्रेस, आठ दिसंबर को हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, चार, पांच, 11 और 12 दिसंबर को बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, सात, नौ,14 व 16 दिसंबर को भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस, सात व नौ दिसंबर को बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 10 व 12 दिसंबर को बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को ओखा-शालीमार एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को शालीमार-ओखा एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, आठ व नौ दिसंबर को हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 10 व 11 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस, 10 दिसम्बर को तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस,12 दिसंबर को बिलासपुर- तिरुनेलवेली एक्सप्रेस, नौ दिसंबर को सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस,11 दिसंबर को पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस,चार व 11 दिसंबर को नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस,छह व 13 दिसंबर को सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, छह व नौ दिसंबर को माल्दा टाउन-सूरत एक्सप्रेस, चार व 11 दिसंबर को सूरत-माल्दा टाउन एक्सप्रेस, छह,आठ और 11 दिसंबर को सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस, सात,नौ और 12 दिसंबर को रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस,आठ दिसंबर को गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस, 11 दिसंबर को पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, चार, सात और 11 दिसंबर को पुरी-अजमेर एक्सप्रेस, सात, 12 और 14 दिसंबर को अजमेर-पुरी एक्सप्रेस, ,सात, नौ, 11 और 13 दिसंबर को रीवां-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, सात, नौ,12 और 14 दिसंबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवां एक्सप्रेस, आठ, नौ,11 और 12 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस, 10, 11, 13 व 14 दिसंबर को शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस रद रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त होंंगी चार ट्रेनें
पांच से 13 दिसंबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी।इसी तरह छह से 14 दिसंबर तक गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य के लिए रवाना होगी।चार से 12 दिसंबर तक कोपरगांव से छूटने वाली कोपरगांव-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी।छह से 14 दिसंबर तक गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-कोपरगाँव एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य को रवाना होगी।
विलंब से तीन ट्रेन रवाना होगी
छह व नौ दिसंबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन से दो घंटे मिनट विलंब से रवाना होगी। आठ व नौ दिसम्बर को हजरत निजामुद्दीन विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस निजामुद्दीन से एक घंटा 30 मिनट विलंब से रवाना होगी। नौ दिसंबर को सांईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस सांईनगर शिरडी से 30 मिनट विलंब से विलंब से रवाना होगी।
भाजपा राजहरा मंडल में विधानसभा चुनाव को लेकर हुई समीक्षा बैठक
भारत-आस्ट्रेलिया T20 मैच देखने जाएंगे CM बघेल, सिंहदेव, सहित कई सीनियर नेताओं को मिला न्योता
रायपुर । राजधानी में एक दिसंबर को होने जा रहे भारत-आस्ट्रेलिया के टी-20 मुकाबला को देखने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत उनके सभी कांग्रेस प्रत्याशी भी जा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं के लिए टिकट लिए गए हैं। मैच देखने के लिए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर समेत समेत अन्य नेता भी शामिल होंगे। मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
अजेय बढ़त के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को शाम सात बजे से होगा। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। चौथे मैच में भारतीय टीम अजेय बढ़त के इरादे से उतरेगी।
प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों ने जड़े लंबे-लंबे शाट्स
इसके पहले, गुरुवार को दोनों टीमों ने चार-चार घंटे अभ्यास किया। प्रैक्टिस के दौरान कप्तान सूर्य कुमार यादव पहले डिफेंस पर फोकस नजर आए इसके बाद जमकर छक्के चौके जड़े।
वहीं इस सीरीज में पहली बार शामिल हुए श्रेयस ने अभ्यास में लंबे-लंबे छक्के जड़े। इशान किशन नेट्स पर लंबे-लंबे शाट्स लगाते दिखे। वहीं आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास के दौरान जमकर छक्के जड़े।
छत्तीसगढ़ सरकार लांच करेगी महतारी वंदन एप
रायपुर । छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही महिलाओं के लिए काम की खबर है। प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार अब योजना के क्रियान्वयन को और बेहतर बनाने के लिए महतारी वंदन मोबाइल एप लॉन्च करने जा रही है।
इस एप की मदद से योजना की हितग्राही महिलाओं को हर महीने हुए भुगतान की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा योजना की हर जानकारी सहज उपलब्ध होगी। अलर्ट मिल सकेंगे। इस एप के और भी कई फायदे हैं तो आइए जानते हैं इसके बेनेफिट्स के बारें में।
महतारी वंदन योजना के किसी हितग्राही की असामायिक मृत्यु होने पर इसकी सूचना इस एप के माध्यम से दी जा सकती है। महिला हितग्राही इस एप पर योजना से संबंधित शिकायतें भी भेज सकती हैं। साथ ही उनके समाधान की स्थिति को देख सकती हैं।
यदि किसी लाभार्थी को प्राप्त हो रहे योजना के लाभ को छोड़ना हो, तो वह भी इस महतारी वंदन एप के माध्यम से कर सकती है। इसके अलावा, शासन द्वारा योजना से संबंधित समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों की सूचना भी इस एप के जरिए से प्राप्त की जा सकती है।
महतारी वंदन एप को ऐसे करें डाउनलोड
महतारी वंदन एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले फोन में गूगल प्ले स्टोरस्टोर को ओपर करें।
इसके बाद सर्चबार में महतारी वंदन एप लिखें। सर्चबार में एप का पूरा नाम लिखते ही वो दिख जाएगा।
अब इंस्टाल के आप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एप आपके फोन में शो होने लगेगा।
क्या है महतारी वंदन योजना
बतादें कि साय सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर के साथ आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत प्रदेश की विवाहित महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये भेजे जाते हैं।