झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ शिवनगर में चलाया सदस्यता अभियान - मनोज निर्वाणी ( भारतीय जनता पार्टी )
राजनांदगांव ,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने बताया कि संगठन द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की सदस्यता अभियान की शुरुआत जोर-जोर से कर दी है आज भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ झोपड़ी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य देवशरण सेन जी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के दक्षिण मंडल के संयोजक राजेश यादव जी टैंक राम जी शैलेंद्र साहू जी ने आज राजनंदगांव दक्षिण मंडल में शिव नगर में सदस्यता अभियान चलाया आम जनता तथा कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया गया राजनांदगांव विधानसभा में अधिक से अधिक सदस्य बनने को लेकर कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं तथा जनता से आवाहन को आवाहन किया गया कि विधानसभा अध्यक्ष और माननीय विधायक डॉ रमन सिंह जी के रेफर कोड में आप सबको सदस्य बनना है ताकि अधिक से अधिक सदस्य राजनांदगांव विधानसभा में बन सके सदस्यता को लेकर के पांच टीम बनाई गई है प्रति टीम में तीन-तीन व्यक्तियों की टीम बनाई गई है यह टीम राजनांदगांव विधानसभा के उत्तर मंडल शहर दक्षिण मंडल शहर तथा ग्रामीण मंडल में सदस्यता अभियान को बढ़ावा देगी इस टीम मैं एक प्रमुख तथा दो सह प्रमुख बनाए गए हैं पहली टीम में देवशरण जी राजेश यादव जी सतीश रेवटकर जी हैं दूसरी टीम अनिल नागवंशी जी सुकृत गुप्ता जी अभिनव श्रीवास्तव की तीसरी टीम रजत वैष्णव गौरव सोनबॉयर तामेश्वर साहू जी हैं चौथी टीम में कृष्णा तिवारी प्रिंस भाटिया तथा विनोद तिरंगे हैं तथा पांचवी टीम में सुनील साहू प्रेम नारायण साहू जी हैं अभियान को गति दे रहे हैं