छत्तीसगढ़ / सुकमा
मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना अंतर्गत बस संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित
सुकमा। मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना 2025 के तहत राज्य स्तरीय समिति द्वारा चयनित 28 मार्गों पर यात्री बस संचालन के लिए कार्यालयीन आवेदन आमंत्रित किया गया है। सुकमा जिले में निर्धारित 9 बस रूटों के लिए निविदा आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।
इसके पश्चात 1 अगस्त को नियमानुसार निविदा को खोला जाएगा। उपरोक्त आवेदन की समस्त जानकारी विस्तृत जानकारी जैसे सामान्य शर्ते, फीस, आवेदन एवं अन्य दस्तावेज आदि परिवहन विभाग के विभागीय वेबसाईट https://cgtransport.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से जोड़ने सालातोंग में सुविधा शिविर जारी
31 जुलाई तक चिन्हांकित ग्रामों में लगेगा सुविधा शिविर
सुकमा । कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में माओवाद प्रभावित दूरस्थ क्षेत्रों में ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए विशेष सुविधा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत यह शिविर शासन की योजनाओं पहुंचाने के साथ ही सरकार और समाज के बीच विश्वास का सेतु भी बन रहा है, जिससे विकास की किरण सबसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है।
सालातोंग शिविर में शासन की योजनाओं का मिल रहा लाभ
कोंटा विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पंचायत सालातोंग में 15 से 17 जुलाई तक आयोजित शिविर में पोटकपल्ली, पालाचलमा और पेंटापाड़ के ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता ओपन, वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, केसीसी, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड और वय वंदन योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे हैं। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। शिविर में पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य जरूरी जानकारी और लाभ भी ग्रामीणों को सीधे तौर पर मुहैया कराए जा रही है।
स्वास्थ्य सेवा से लेकर सामाजिक सुरक्षा तक
शिविर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पात्र ग्रामीणों का पंजीकरण कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे वे 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर सकें। साथ ही वयोवृद्ध नागरिकों के लिए वय वंदन कार्ड बनाकर उन्हें विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
आगामी सुविधा शिविर
नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत लगातार शिविर लगाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 31 जुलाई तक जिले के विभिन्न चिन्हांकित ग्रामों में शिविर लगाए जा रहे हैं। 23 से 27 जुलाई तक दुलेड़ में आयोजित किया जाएगा जिसमें दुलेड़, बुरकापाल और एल्मागुंडा के ग्रामीण शामिल होंगे और 29 से 31 जुलाई तक गोलापल्ली में आयोजित शिविर में सिंगाराम, क्रिस्टाराम, गंगलेर और मेहता के ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा।
मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
सुकमा । कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह के मार्गदशन में जुलाई माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम हेतु विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मलेरिया उन्मूलन माह को ध्यान में रख कर जहाँ एक भी संभावित बुखार के मरीज का पता चलता है, उस क्षेत्र में तत्काल शिविर लगाकर सभी का मलेरिया जॉच किया जा रहा है। सभी विकासखण्डों में पहुंचविहीन क्षेत्रों तथा मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आम जनता को वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिये बैनर, पाम्पलेट, समूह बैठक, नूक्कड नाटक के माध्यम से मच्छरों के उत्पत्ति को रोकने हेतु स्वयं के द्वारा तथा सरकार द्वारा किये जाने वाले उपायों के बारे में बताया जा रहा है।
मलेरिया के लक्षण होने पर तत्काल स्वास्थ्य संस्थाओं व मितानिनों से सम्पर्क कर जाँच कराने की सलाह दी जा रही है। पॉजिटिव आने पर मलेरिया रोधी दवा का पूर्ण खूराक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के निगरानी में दिया जा रहा है। मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरों से बचना सबसे महत्वपूर्ण है। इसके लिए, आप मच्छरदानी का उपयोग कर सकते हैं, घर में मच्छर भगाने वाली दवा का छिड़काव कर सकते हैं और पानी जमा न होने दें। हाट बाजारों और गांवों में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में भी मलेरिया जांच की जा रही है, पॉजिटिव आने पर तत्काल उपचार किया जा रहा है। मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय किए जा सकते हैं।
मच्छरदानी का उपयोग
सोते समय घर में मच्छरदानी का उपयोग करें, खासकर यदि आप मलेरिया-प्रभावित क्षेत्र में यात्रा कर रहे हैं।
मच्छर भगाने वाली क्रीम और स्प्रे का उपयोग
अपने शरीर के खुले अंगों पर मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का उपयोग करें, खासकर शाम और रात के समय।
शरीर को ढंकने पूरे कपड़े पहनें
ऐसे कपड़े पहनें जो आपके शरीर को ज़्यादा से ज़्यादा ढक सकें, खासकर शाम और रात के समय।
घर के आसपास पानी जमा न होने दें
अपने घर के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में पानी जमा न होने दें, क्योंकि यह मच्छरों के प्रजनन के लिए एक आदर्श स्थान है।
खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगवाएं
खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगवाएं ताकि मच्छर आपके घर में प्रवेश न कर सकें।
मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करें
अपने घर के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करें, जैसे कि रुके हुए पानी के बर्तन, टायर और अन्य कंटेनर।
मलेरिया-रोधी दवा का सेवन
यदि आप मलेरिया-प्रवण क्षेत्र में यात्रा कर रहे हैं, तो मलेरिया-रोधी दवा का सेवन करें, जैसा कि आपके डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई है।
डॉक्टर से सलाह लें
यदि आपको मलेरिया के कोई लक्षण महसूस होते हैं, जैसे कि बुखार, ठंड लगना या सिरदर्द, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से सलाह लें।
झींगा पालन के लिए सुकमा के 5 गांव चिन्हांकित
सुकमा । सुकमा जिला अपनी जैव विविधता और भौगोलिक परिस्थितियों लिए राज्य के साथ साथ संपूर्ण देश में प्रसिद्ध है। सुकमा जिला अब न केवल परंपरागत खेती तक सीमित है वरन नई समन्वित कृषि प्रणाली को अपनाते हुए प्रगति की ओर अग्रसर है। यहां के ग्रामीण अंचल में छोटे बड़े तालाब बहुतायत में उपलब्ध हैं और उनमें किसान मछली पालकर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं। कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा द्वारा किसानों को निरंतर तकनीकी जानकारी प्रदान की जा रही है।
इसी प्रयास को जारी रखते हुए कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने विगत दिनों कृषि विज्ञान केन्द्र सुकमा का भ्रमण किया था और संस्था के मछली पालन विशेषज्ञ डॉ संजय सिंह राठौर और मछली पालन विभाग के डीएल कश्यप को मछली और झींगा पालन के लिए किसानों को विशेष प्रशिक्षण देने और जागरूक करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में सुकमा विकास खंड के पांच ग्राम पंचायतों भेलवापाल, झापरा, गोंगला, मूर्तोंडा एवं गादीरास के सभी आश्रित गांवों के चालीस तालाबों का भ्रमण किया गया एवं झींगा पालन के लिए उपयुक्त तालाबों को चिन्हांकित किया गया। आगामी दिनों में कृषि विज्ञान केंद्र मे स्थित मछली पालन इकाई के साथ साथ डॉ राठौर की निगरानी में जिले के मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर झींगा मछली पालन किया जायेगा। कलेक्टर ध्रुव के मार्गदर्शन में मछली पालन के क्षेत्र में यह एक अद्वितीय पहल है और इससे सुकमा के किसान झींगा मछली पालन कर अत्यधिक लाभान्वित होंगें।
झींगा का संक्षिप्त परिचय
झींगा मीठे जल में पाए जाने वाला एक जलीय जीव है और नदियों में यह ब्रीडिंग के समय थोड़ी अधिक लवणता वाले जल की ओर प्रवास करता है। यह सर्वाहारी होता है और प्लवक, जलीय सूक्ष्म जीव, छोटे कीटों और मृत जलीय जीवों के अवशेष इत्यादि इनका प्राकृतिक भोजन है।
झींगा खाने के फायदे
झींगा प्रोटीन और शरीर के लिए आवश्यक वसा का अच्छा स्त्रोत है। इसे खाने से दिमाग का विकास तेजी से होता है एवं हृदय स्वस्थ रहता है। झींगा खाकर कुपोषण की समस्या से भी निपटा जा सकता है।
CRPF टीम ने नक्सली को दबोचा, सुकमा जंगल में मिली सफलता
सुकमा । जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जगरगुंडा पुलिस और 150वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पामेड़ एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली रामा बोड़के को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली कई गंभीर वारदातों में शामिल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी रामा बोड़के पर ग्राम पूवर्ती में एक ग्रामीण की हत्या करने और मृतक के परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने का आरोप है. इस संबंध में थाना जगरगुंडा में नक्सल निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
इस मामले में अब तक 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश के लिए सघन अभियान जारी है. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है और उससे और भी अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
1.18 करोड़ के 8 हार्डकोर सहित 23 इनामी माओवादियों ने किया सरेंडर, 8 महिलाएं भी शामिल
सुकमा: प्रदेश के माओवाद प्रभावित क्षेत्र में सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार माओवाद को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत माओवादियों का आत्मसर्पण करवाया जा रहा है। शनिवार को भी पीएलजीए बटालियन में सक्रिय 8 हार्डकोर समेत 23 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।
जानकारी के अनुसार, माओवादी संगठन पीएलजीए बटालियन के 23 माओवादियों ने शनिवार को सरेंडर कर दिया है। इन सभी को मिलाकर इनके सिर पर 1 करोड़ 18 लाख का इनाम घोषित किया गया था। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में 8 महिला माओवादी भी शामिल है।
सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर किया समर्पण
बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी इलाके में होने वाली दर्जनों बड़ी माओवादी गतिविधियों में शामिल थे। सभी माओवादियों ने सरकार की नियद नेल्ला नार और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडरनियद नेल्ला नार और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर नियद नेल्ला नार और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है।
पुनर्वास नीति के तहत समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा
माओवादियों ने एसपी अधीक्षक किरण चव्हाण और सीआरपीएफ डीआरजी आनंद सिंह समेत अधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया है। अब इन माओवादियों को सरकार की पुनर्वास नीति के अनुसार समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
37.50 लाख के इनामी 22 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
नारायणपुर जिले के अत्यंत संवेदनशील माड़ अंचल में चल रहे ‘माड़ बचाव’ अभियान से प्रेरित होकर शुक्रवार को 22 सक्रिय माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने की शपथ ली। आत्मसमर्पितों में 14 पुरुष व 8 महिलाएं शामिल हैं। इन पर 37 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पण में शामिल ये माओवादी
माड़ डिवीजन के कुतुल, नेलनार और इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय इन माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के समक्ष आत्मसमर्पण किया। मुख्य आत्मसमर्पितों में 8 लाख का इनामी डीविजनल कमेटी सदस्य (डीवीसीएम) मनकू कुंजाम, पांच-पांच लाख के इनामी हिड़मे कुंजाम, पुन्ना लाल ओयाम और सनीराम कोर्राम शामिल हैं।
आत्मसर्पित माओवादियों ने बताया कि माओवादी संगठन की अमानवीय, शोषणकारी विचारधारा, बाहरी नेतृत्व की ओर से भेदभाव और स्थानीय आदिवासियों पर हिंसा के चलते मोहभंग हुआ है। क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास कार्य, स्वास्थ्य, शिक्षा व पुनर्वास योजनाओं ने उन्हें मुख्यधारा की ओर लौटने के लिए प्रेरित किया।
सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 इनामी नक्सली मुख्यधारा में लौटे
बीते 15 महीनों में 1521 ने छोड़ी हिंसा
सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलों में बदलाव की बयार बह रही है। बस्तर बदल रहा है, बंदूकें थम रही हैं और लोकतंत्र की लौ अब हर कोने में जल रही है। इसी परिवर्तनशील वातावरण में आज सुकमा जिले में ₹1.18 करोड़ के इनामी 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन्हें मिलाकर पिछले 24 घंटों में कुल 45 नक्सलियों ने हिंसा का मार्ग त्यागकर लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास जताया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अभूतपूर्व घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल आत्मसमर्पण नहीं है, बल्कि विश्वास की उस जीत का प्रतीक है, जो हमारी सरकार ने 'नियद नेल्ला नार' जैसी जनउन्मुख योजनाओं के माध्यम से गाँव-गाँव तक पहुँचाया है। अब यहां बंदूक की गोली नहीं, विकास की बोली सुनाई दे रही है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पिछले 15 महीनों में 1521 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की पहुंच और विश्वास निरंतर बढ़ा है। यह सफलता राज्य सरकार की ‘नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025’ की सकारात्मकता को भी दर्शाती है, जिसके तहत हथियार छोड़ने वाले नक्सलियों को न केवल सामाजिक सम्मान, बल्कि पुनर्वास और आजीविका का अवसर भी दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हमारा प्रदेश तय समय-सीमा के भीतर नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होगा और बस्तर क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा।
गर्भवती युवती की मौत: परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
सुकमा । जिले में बीते दिनों एक युवती की मौत हो गई। युवती की अचानक तबियत ख़राब होने के चलते उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाद में पता चला की युवती गर्भवती थी। वहीं मृतका के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस बीच राज्य महिला आयोग की सदस्य ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कोंटा ब्लॉक के ढोंढरा पंचायत अंतर्गत गांव चिंतकोंटा का है। जहां 6 जुलाई रविवार को अपने गृह ग्राम लौटी थी। घर पहुंचने के कुछ समय बाद ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी, लेकिन उसने किसी भी परेशानी के बारे में कुछ नहीं बताया। देर शाम तक उसे कई बार उल्टियां हुईं। परिजनों ने हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश की लेकिन युवती ने मना कर दिया। अगले दिन सुबह 4 बजे जब वह बाथरूम गई और काफी देर तक नहीं लौटी, तब परिजनों ने देखा कि वह बेहोश पड़ी थी।
गर्भवती थी युवती
आनन-फानन में उसे कोंटा के एक आरएमपी डॉक्टर के पास ले जाया गया लेकिन क्लीनिक बंद थी। इसके बाद उसे आंध्रप्रदेश के चित्तूर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि, युवती 8 माह की गर्भवती थी और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस को कोंटा थाने को सौंप दिया है। शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार गृहग्राम में किया गया।
परिजनों की जांच की मांग
मृतका के परिजनों ने इस घटना को गहराई से दुखद बताया और न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि, हमारी बेटी को किस हाल में वापस लाया गया, हमें कुछ नहीं बताया गया, बस अब यही चाहते हैं कि उसे न्याय मिले और जो जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिले। राज्य महिला आयोग सदस्य दीपिका सोरी मृतक के गांव पहुंचीं। इस दौरान परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
कुल्हाड़ी से एटीएम तोड़कर लूट का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सुकमा । जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय के परिसर स्थित एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया। आरोपी ने कुल्हाड़ी से एटीएम को तोड़कर पैसे निकलने के प्रयास के दौरान मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस की गाड़ी देखकर भागने की कोशिश कर रहे एक आरोपी देवेंद्र यादव निवासी ग्राम सूर्यपाल थाना कूकानार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर परिसर के भीतर जिला मुख्यालय का एकमात्र एटीएम पंजाब नेशनल बैंक का स्थित है।
बीती देर रात 2 बजे बॉम्बे स्थित हेड क्वार्टर में सायरन बजा, जिसके बाद आनन-फानन में जिले के बड़े अधिकारियों को फोन आया, और फिर पुलिस हरकत में आई। पुलिस गाड़ी को देख एटीएम को तोड़ रहे आरोपी देवेंद्र यादव भागने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर सुबह पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद आगे की कारवाई की जा रही है।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर ली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी
सुकमा । कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा शुक्रवार को जिला चिकित्सालय सुकमा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों, ब्लड बैंक, एमसीएच बिल्डिंग आदि को घूम-घूमकर देखा। इस दौरान साफदृसफाई, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने और मरीजों के लिए अन्य आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के संदर्भ में अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनरल वार्ड, एमसीएच बिल्डिंग, और अन्य वार्डों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने डायलिसिस कक्ष को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वार्ड में मरीजों और उनके परिजनों से जिला अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं और दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों से चर्चा कर मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने आवश्यक मशीनों की आपूर्ति तथा बिगड़े मशीनों में सुधार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ध्रुव ने एमसीएच बिल्डिंग में बैठक व्यवस्था और लाइट की व्यवस्था व बिल्डिंग में वाई-फाई और कम्प्यूटर उपलब्ध कराने और स्टाफ की पूर्ति करने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में बुनियादी सुविधाओं बिजली, पानी की शत-प्रतिशत उपलब्धता और शौचालय की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ एमआर कश्यप, पीपीआईए फेलो अर्कज़ा कुठियाला और अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश, मेरिट सह प्रतीक्षा सूची जारी
सुकमा । प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को वर्गवार मेरिट सह प्रतीक्षा सूची जारी की गई है। यह सूची विभाग की वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in में भी अपलोड की गई है। काउंसिलिंग के लिए अनुसूचित जनजाति एवं विशेष पिछड़ी जनजाति(पीवीटीजी) बालक हेतु 23 जून, अनुसूचित जनजाति एवं विशेष पिछड़ी जनजाति (पीवीटीजी) बालिका हेतु 24 जून, अनुसूचित जाति बालक/ बालिका के लिए 25 जून, अन्य पिछड़ा वर्ग बालक/बालिका हेतु 26 जून तथा सामान्य वर्ग-अल्पसंख्यक वर्ग बालक/बालिका हेतु 27 जून, समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे निर्धारित किया गया है। मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थीयों को निर्धारित तिथि एवं समय में समस्त दस्तावेज सहित प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी, जिला रायपुर में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
सुकमा में नक्सलियों के आईईडी विस्फाेट में एएसपी शहीद
सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार सुबह नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर पुलिस अधिकारी की गाड़ी को उड़ा दिया है, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए। वहीं एसडीओपी, टीआई घायल हो गये।
पुलिस ने बताया, कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर नए कैंप की स्थापना कर पुलिस अधिकारी लौट रहे थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने एएसपी गिरपुन्जे गंभीर रूप से घायल हो गये उन्हें कोंटा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिए।
अतिरिक्त एसपी आकाश क्षेत्र में पैदल गश्त ड्यूटी पर थे। ताकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा-माओवादी) द्वारा 10 जून को भारत बंद के आह्वान के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की नक्सली घटना को रोका जा सके.
सुकमा में दो हार्डकोर समेत 16 माओवादियों ने किया सरेंडर, 6 पर था 25 लाख का इनाम
सुकमा । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई गई आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर सुकमा में पीएलजीए बटालियन के 2 हार्डकोर माओवादियों समेत 16 माओवादियों ने सरेंडर किया है। इनमें एक महिला और पुरुष माओवादी पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके साथ ही 6 नक्सलियों पर कुल 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सरेंडर करने वाले माओवादी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हुई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं। आत्म समर्पण नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर इन्होंने सरेंडर किया है। एसपी किरण चव्हाण, एएसपी उमेश गुप्ता और सीआरपीएफ व पुलिस अधिकारियों के सामने इन्होंने हथियार डाल दिए।
माओवाद के खात्मे के बाद शांति का केंद्र बनेगा भोंगापाल : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
कोंडागांव: बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले के भोंगापाल में छठवीं शताब्दी के बौद्ध चैत्य गृह में आयोजित महोत्सव में रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह सम्मिलित हुए। बुद्ध जयंती पर भगवान गौतम बुद्ध की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि माओवाद के खात्मे के बाद बस्तर में शांति का स्थान भोंगापाल बनेगा। यहां बुद्ध शांति पार्क विकसित कर यहां प्राकृतिक चिकित्सा, अत्याधात्मिक सााधना के साथ शोध कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।
बोधगया से पधारे बौद्ध साधुवृन्द भंते अश्वजीत महाथेरा, भंते ज्ञानवंश थेरो, भंते शीलवंश थेरो, भंते प्रमोद एवं भंते डीन वियतनाम द्वारा बुद्धम शरणं गच्छामी मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना करवाया गया।
विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम ने कहा कि भोंगापाल को विकसित करने का प्रयास सरकार की ओर से शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आइजी सुंदरराज पी., कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना, एसपी वाय अक्षय कुमार व बौद्ध धर्म के अनुयायी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कमिश्नर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
सुकमा । कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने गुरुवार को सुकमा जिले के छिंदगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित बाल गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली, जनरेटर एवं पेयजल सुविधा, शौचालय इत्यादि के बारे में जानकारी ली। साथ ही दवाईयों की उपलब्धता, पैथोलॉजी एवं एक्सरे जांच, संस्थागत प्रसव, आपातकालीन सेवाएं इत्यादि के सम्बंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
कमिश्नर ने सीएचसी के बाह्य रोगी एवं अंतः रोगी कक्ष में मरीजों से रूबरू होकर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। यहां पुरूष वार्ड में उपचारार्थ भर्ती पोड़ीयामी नन्दा और महिला वार्ड में वंशिका से उनके ईलाज एवं भोजन के सम्बंध में जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कमिश्नर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित बाल गृह छिंदगढ़ का भी निरीक्षण कर यहां पर निवासरत बच्चों के समुचित देखभाल सहित बच्चों की काउंसलिंग, शिक्षा, कौशल विकास उन्नयन इत्यादि के बारे में जानकारी ली और इन बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए सार्थक प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से संचालित इस संस्था का नियमित तौर पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किए जाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम सूरज कश्यप और स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कमिश्नर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
सुकमा । कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने गुरुवार को सुकमा जिले के छिंदगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित बाल गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली, जनरेटर एवं पेयजल सुविधा, शौचालय इत्यादि के बारे में जानकारी ली। साथ ही दवाईयों की उपलब्धता, पैथोलॉजी एवं एक्सरे जांच, संस्थागत प्रसव, आपातकालीन सेवाएं इत्यादि के सम्बंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
कमिश्नर ने सीएचसी के बाह्य रोगी एवं अंतः रोगी कक्ष में मरीजों से रूबरू होकर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। यहां पुरूष वार्ड में उपचारार्थ भर्ती पोड़ीयामी नन्दा और महिला वार्ड में वंशिका से उनके ईलाज एवं भोजन के सम्बंध में जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कमिश्नर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित बाल गृह छिंदगढ़ का भी निरीक्षण कर यहां पर निवासरत बच्चों के समुचित देखभाल सहित बच्चों की काउंसलिंग, शिक्षा, कौशल विकास उन्नयन इत्यादि के बारे में जानकारी ली और इन बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए सार्थक प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से संचालित इस संस्था का नियमित तौर पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किए जाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम सूरज कश्यप और स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जल जागरूकता अभियान जारी
सुकमा । कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम जल जागरुकता अभियान के तहत सुकमा विकासखंड के ग्राम मुलागुड़ा में प्रचार प्रसार रैली के माध्यम से जल संरक्षण एवं संवर्धन के नारे के साथ ग्राम वासियों को जल संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया गया।
प्लेसमेंट कैंप 21 को
सुकमा । सुशासन तिहार के अंतर्गत कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के निर्देशन में जिला सुकमा एवं अन्य जिले के न्यूनतम 8वीं एवं 12वी, स्नातक, आई.टी.आई.फिटर., कम्प्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा द्वारा कार्यालय परिसर जिला सुकमा में 21 मई 2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक ट्रेनी 200, मशीन ऑपरेटर 100 पद, हेल्पर 50 पद, फिटर 20 पद, पदों पर भर्ती हेतु एक दिवसीय प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
निजि क्षेत्र के नियोजक सीताराम स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा हैदराबाद, सिकंदराबाद, में कार्य करने हेतु ट्रेनी, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, फिटर, की भर्ती की जायेगी। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजि क्षेत्र में नियोजित होने के पात्र एवं इच्छुक पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा में संपर्क कर सकते है।