छत्तीसगढ़ / सरगुजा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती के लिए आवेदन 21 जुलाई तक
अम्बिकापुर । बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (ग्रामीण) के परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदों पर आवेदन पत्र 21 जुलाई तक आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम मानिकप्रकाशपुर के आंगनबाड़ी केंन्द्र मानिकप्रकाशपुर एक में कार्यकर्ता के 01 पद एवं ग्राम लब्जी के आंगनबाड़ी केंन्द्र बैगापारा में 01 सहायिका पद पर भर्ती की जानी है। इस हेतु केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए आयु सीमा आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। वे अपना आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर (ग्रामीण) से प्राप्त कर निर्धारित अंतिम तिथि तक परियोजना कार्यालय (ग्रामीण) में पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
आसन में अनुशासन है : CM विष्णुदेव साय
सरगुजा । मैनपाट सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर में आज भी योग किया गया, CM साय ने X पोस्ट में बताया, "समत्वं योग उच्यते" योग भारत की सनातन परंपरा का वह दिव्य सूत्र है, जिसके प्रत्येक आसन में अनुशासन है, प्रत्येक श्वास में ध्यान है और प्रत्येक क्षण में आत्मिक संतुलन की अनुभूति होती है। आज सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय दिवस पर प्रातःकालीन योग सत्र में सम्मिलित हुआ।
बता दें कि कल शिविर में विकसित छत्तीसगढ़ अवसर और चुनौती विषय पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए कठोर निर्णय लेने पड़ रहे हैं। प्रशासनिक विसंगतियों पर हमको कठोर होना पड़ेगा तब हम निर्णय ले पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक स्कूल में 12 शिक्षक हैं यदि उनको एकल शिक्षकीय या शिक्षक विहीन स्कूल में नहीं भेजेंगे तो शिक्षा व्यवस्था चरमरा जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकोषीय घाटे का संरक्षण बड़ी चुनौती है। राजकोषीय घाटा को कम करने के लिए हम जो योजनाएं लॉन्च कर रहे हैं, उसके लिए पैसे की व्यवस्था भी कर रहे हैं। हमने जीएसटी का कलेक्शन बढ़ाया है। आबकारी और माइनिंग के लीकेज को बंद किया है।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत थाने में बैठाए गए, समर्थकों ने किया हंगामा
अंबिकापुर । सरगुजा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरजीत भगत को पुलिस ने कमलेश्वरपुर थाना ले जाकर बैठा दिया। पूर्व मंत्री किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम विष्णुदेव साय से मिलने के लिए मैनपाट जा रहे थे, लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी देखी गई। बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक कमलेश्वरपुर थाना पहुंच गए और थाने के बाहर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर से मैनपाट के लिए रवाना हुए पूर्व मंत्री अमरजीत भगत किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से सीधे संवाद करना चाहते थे। लेकिन मैनपाट में चल रहे बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर और मुख्यमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा बलों ने कमलेश्वरपुर चौक के पास उनका काफिला रोक लिया।
इसके बाद पुलिस ने अमरजीत भगत और उनके कुछ समर्थकों को थाने ले जाकर बैठा दिया। भगत समर्थकों का आरोप है कि यह किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश है और सरकार विपक्ष की बात सुनने को तैयार नहीं है।
थाने में हंगामा, पुलिस की तैनाती
कमलेश्वरपुर थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘किसान विरोधी सरकार मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगा रहे हैं। पुलिस ने थाने की सुरक्षा बढ़ा दी है और अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, तावड़े पहुंचे मैनपाठ
अम्बिकापुर । भारतीय जनता पार्टी के सरगुजा के मैनपाट में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए हैं। सरगुजा के मां महामाया एयरपोर्ट पर गृह मंत्री विजय शर्मा सहित कई भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मां महामाया एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए मैनपाट के लिए रवाना हो गए। मैनपाट में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में विधायक सांसदों को मंत्री शिवराज सिंह चौहान देंगे ट्रेनिंग।
मैनपाट प्रशिक्षण शिविर में CM साय, सांसद और विधायकों ने किया योग
सरगुजा। जिले के मैनपाट में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया. इस शिविर का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ विधायकों और सांसदों ने योगाभ्यास किया।
भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होगी. आज भी प्रशिक्षण शिविर चार सत्रों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन के वरिष्ठ नेता बी.एल. संतोष प्रशिक्षण देंगे. बता दें कि शिविर के पहले दिन 10 सांसद, 10 मंत्री और 52 विधायक शामिल हुए थे, जिन्हें पार्टी की कार्य नीति और संगठनात्मक दिशा को लेकर मार्गदर्शन दिया गया था।
नवापारा यूसीएचसी में बच्चे को दी गई कीमोथेरेपी
अम्बिकापुर। नवापारा स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नवापारा में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक पहल की गई, जब न्यूरोब्लास्टोमा (Neuroblastoma) से पीड़ित एक मासूम बच्चे को कीमोथेरेपी की चौथी साइकिल सफलतापूर्वक दी गई। यह पहला अवसर है जब नवापारा सीएचसी में किसी बाल कैंसर मरीज को कीमोथेरेपी दी गई है।
अब तक की प्रथा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों को कीमोथेरेपी देना दुर्लभ माना जाता था. लेकिन नवापारा यूसीएचसी ने इस सोच को बदलते हुए एक नई मिसाल कायम की है। इस पहल का उद्देश्य है कि गंभीर कैंसर से पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल या बड़े शहरों में न भटकना पड़े. बल्कि स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले।
इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी व ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ.हिमांशु गुप्ता ने कहा यह सिर्फ इलाज नहीं है बल्कि एक उम्मीद की शुरुआत है। पहले बच्चों को कीमोथेरेपी के लिए मेडिकल कॉलेज या बड़े अस्पताल भेजना पड़ता था. लेकिन अब हम नानपारा सीएचसी में इस सुविधा की शुरुआत कर चुके हैं। यह हमारी टीम की सामूहिक मेहनत और सेवा भाव का परिणाम है।“
डॉ हिमांशु गुप्ता ने पूरी चिकित्सा टीम डॉक्टर्स स्टाफ नर्स तकनीशियन, फार्मासिस्ट और सफाई कर्मचारियों को इस सफल पहल के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आने वाले समय में और भी कैंसर मरीजों को यहां इलाज उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। यह कदम नवापारा सीएचसी को एक मॉडल कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर की दिशा में ले जाने वाला है।
यह सफलता जिला कलेक्टर विलास भोसकर सर के कैंसर देखभाल के मार्गदर्शन में कैंसर मरीजों के लिए अटूट समर्थन, जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयासों और केंद्र प्रभारी डॉ. शीला नेताम एवं नवापा रा के समस्त स्टाफ नर्स की दृढ संकल्प सेवा तक पहुंच बढ़ाने के अथक समर्पण से संभव हुई है।
यह ऐतिहासिक विकास न केवल नवापारा यूसीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साह बढ़ाता है, बल्कि छत्तीसगढ़ के कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए नई उम्मीद लेकर आता है।
सीएम साय पहुंचे अंबिकापुर, अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
अम्बिकापुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार सुबह अंबिकापुर पहुंचे। यात्रा के दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी उनके साथ मौजूद रहे। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में आईजी सरगुजा दीपक कुमार झा, कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी राजेश अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमेशा की तरह रेल की यह यात्रा बड़ी शानदार रही और स्मृतियों में दर्ज हो गई। मुख्यमंत्री का सरल, सहज व्यवहार यात्रियों और रेल कर्मचारियों को भी खूब भाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी रेल कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिए आभार जताया।
जिले में अब तक 219.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
अम्बिकापुर । भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 37.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 82.4 मि.मी. वर्षा तहसील अम्बिकापुर में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में 1 जून से अब तक 219.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 01 जून 2025 से 06 जुलाई 2025 तक अम्बिकापुर में 277.0, दरिमा में 166.6, लुण्ड्रा में 277.0, सीतापुर में 243.2, लखनपुर में 236.1, उदयपुर में 186.0, बतौली में 204.2 एवं मैनपाट में 237.0मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
मैनपाट में भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू
सांसद-विधायकों को मिलेगा सियासी प्रशिक्षण
मैनपाट (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के खूबसूरत हिल स्टेशन मैनपाट (कमलेश्वरपुर) में सोमवार से भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन और प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। 54 विधायक और 10 सांसद इस शिविर में भाग ले रहे हैं। शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। इसके जरिए सत्ता और संगठन के समन्वय, विचारधारा और जनसंपर्क के रणनीतिक पाठ सिखाए जाएंगे।
पूरा मंत्रिमंडल मैनपाट में, यहीं से होंगे फैसले
इस तीन दिवसीय शिविर के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित पूरे मंत्रिमंडल, सांसदों और विधायकों की मौजूदगी मैनपाट में ही रहेगी। यानी राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फैसले भी यहीं से लिए जाएंगे। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किए जाने के बावजूद, संगठन की कमान संभाल रहे अजय जामवाल, पवन साय जैसे नेता एक दिन पहले ही शिविर स्थल पर पहुंच गए थे और तैयारियों की समीक्षा की।
शिविर का एजेंडा : संगठन से संवाद, जनता से जुड़ाव
शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज नेता सांसदों-विधायकों को प्रशिक्षण देंगे। प्रत्येक सत्र का विषय और वक्ता पहले से तय है। प्रमुख विषय और वक्ता इस प्रकार हैं:
भूमिका व प्रस्तावना – जेपी नड्डा (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
भाजपा का वैश्विक प्रभाव – धर्मेंद्र प्रधान (केंद्रीय शिक्षा मंत्री)
सामाजिक-भौगोलिक विस्तार – वी. सतीश (राष्ट्रीय संगठक)
विकसित छत्तीसगढ़: अवसर और चुनौती – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
सोशल मीडिया और मीडिया मैनेजमेंट – विनोद तावड़े (राष्ट्रीय महामंत्री)
लोक व्यवहार, वक्तृत्व कौशल, समय प्रबंधन – शिवराज सिंह (केंद्रीय कृषि मंत्री)
पंच प्राण और भाजपा विचार – शिवप्रकाश (राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री)
जिज्ञासा समाधान – बी.एल. संतोष (राष्ट्रीय संगठन महामंत्री)
राष्ट्रीय चुनौतियों में भाजपा की भूमिका – अमित शाह (गृह मंत्री)
सात महीने की देरी से हो रहा शिविर
आमतौर पर भाजपा निर्वाचन के तुरंत बाद प्रशिक्षण शिविर आयोजित करती है, लेकिन इस बार विधानसभा, लोकसभा और निकाय चुनावों की व्यस्तता के कारण इसमें लगभग सात महीने की देरी हुई। अब इसे राज्य की राजनीतिक दिशा तय करने वाला शिविर माना जा रहा है।
सियासत मैनपाट से होगी संचालित
तीन दिन तक प्रदेश की पूरी राजनीति का केंद्र मैनपाट रहने वाला है। यह शिविर भाजपा के लिए संगठन की धार तेज करने, विधायकों-सांसदों के बीच संवाद बढ़ाने, और सरकार-संगठन की साझा प्राथमिकताओं को स्पष्ट करने का बड़ा मंच है।
चिंतन और रणनीति से भरा यह शिविर आने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के साथ 2029 की तैयारी का बिगुल भी माना जा रहा है।
मैनपाट में भाजपाईयों का जमावड़ा
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए अंबिकापुर पहुंच गए हैं। दुर्ग- अंबिकापुर एक्सप्रेस से अंबिकापुर पहुंचे हैं। सीएम के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और अन्य नेता भी पहुंचे हैं। सुबह 11.15 बजे सरगुजा से मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा के लिए रवाना होंगे। जहां से दोपहर 1.00 बजे मैनपाट पहुंचेंगे। दरिमा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग और हेलीकॉप्टर दोनों की व्यवस्था रखी गई है।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के मैनपाट में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज से आगाज होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिविर का विधिवत शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के सभी 11 सांसद, 10 मंत्री और 44 विधायक शिविर में भाग ले रहे हैं। पहली बार चुने गए विधायकों के लिए शिविर खास रहेगा।
जेपी नड्डा होंगे शामिल
तीन दिन मैनपाट बीजेपी के विचार मंथन का केंद्र बनेगा। जहां से सांसदों-विधायकों को मंच से मंत्र शिविर में केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व मार्गदर्शन देंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे विशेष विमान से दारिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। नड्डा के साथ राष्ट्रीय संगठक वी सतीश,राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी आ रहे हैं। मैनपाट में आज सुबह से मौसम साफ है ऐसे में बारिश की स्थिति में अम्बिकापुर से सड़क मार्ग से पहुंचेंगे।
केन्द्रीय नेताओं का मिलेगा मार्गदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार, शिविर में पार्टी की रीति-नीति, विचारधारा और संगठनात्मक अनुशासन पर सत्र होंगे। प्रशिक्षण शिविर तिब्बत कैंप-1 में आयोजित हो रहा है। इसके लिए पूरे कार्यक्रम स्थल को सरगुजिया अंदाज में सजाया गया है। तीन दिवसीय शिविर में कुल 12 सत्र होंगे। शिविर में विचारधारा से लेकर विधानसभा में परफॉर्मेंस तक मार्गदर्शन मिलेगा।
CM विष्णुदेव साय कल मैनपाट दौरे पर
सरगुजा । जिले के मैनपाट में कल यानि 7 जुलाई से 09 जुलाई 2025 तक मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन की पूरी तैयारियां जारी है। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर सुनील कुमार नायक को नोडल अधिकारी और सीतापुर एसडीएम नीरज कुमार कौशिक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारी कार्यक्रम के संचालन और समन्वय की जिम्मेदारी निभाएंगे।
मैनपाट विकासखंड में असाक्षरों व स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन
असाक्षरों को साक्षर बनाने की दिशा में पहल
अम्बिकापुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के अनुरूप उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत मैनपाट विकासखंड में 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मैनपाट विकासखंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कमलेश्वरपुर में शिक्षकों का उल्लास सर्वे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जारी आदेशानुसार 30 जून 2025 से 15 वर्ष या उससे अधिक आयु समूह के असाक्षरों और स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन कार्य प्रारंभ किया जाएगा। चिन्हांकन के उपरांत शिक्षार्थियों का पंजीयन उल्लास पोर्टल पर किया जाएगा।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को एवं विकासखंड स्तर पर प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी नामांकित शिक्षकों से समयबद्धता से सर्वे पूर्ण कर पंजी संधारण व पोर्टल पर प्रविष्टि सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
इस प्रशिक्षण में संस्था प्रमुख ए.पी सिह विकासखंड शिक्षा अधिकारी योगेश शाही विकासखंड परियोजना अधिकारी सत्यनारायण भगत जिला कार्यालय साक्षर भारत से अभिलाष खरे सहायक ग्रेड 3 उपस्थित रहे।
शिक्षक विहीन सपनादर प्राथमिक शाला को मिले शिक्षक
ग्रामीणों ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को सराहा, शासन का जताया आभार
अम्बिकापुर। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और शालाओं में शिक्षकों की कमी को दूर करने शाला-शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया का व्यापक असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है। इस पहल से अब लंबे समय से एकल शिक्षक और शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षक पदस्थापना सुनिश्चित हुआ है।
इसी क्रम में मैनपाट वनांचल क्षेत्र के सपनादर गांव की प्राथमिक शाला, जोकि शिक्षक विहीन थी, वहां शासन द्वारा तीन शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। इससे गांव में हर्ष का माहौल है, ग्रामीणों ने इस पहल के लिए शासन और मुख्यमंत्री के प्रति आभार है।
ग्राम सपनादर के रहने वाले रामेश्वर यादव बताते हैं कि उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विहीन था। शिक्षकों के अभाव में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री साय द्वारा शिक्षक युक्तियुक्तकरण से प्रकिया शुरू की गई जिसकी वज़ह से हमारे गांव के प्राथमिक स्कूल में तीन शिक्षकों की पदस्थापना हुई है। अब हमारे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। वहीं सपनादर के रहने वाले कन्हैया यादव बताते हैं कि हमारा गांव घनी आबादी वाला है। यहा प्राइमरी और मीडिल स्कूल संचालित होती है। हमारे यहां प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों की कमी थी। जिसकी वज़ह से बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही थी। लेकिन शासन की युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया की वज़ह से हमारे प्राथमिक स्कूल में तीन शिक्षकों की नवीन नियुक्ति हुई है। जिससे अब गांव में ही बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री की सराहनीय कदम के लिए आभार व्यक्त किया।
शिक्षक युक्तियुक्तकरण से मैनपाट क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था होगी सुदृढ़
मैनपाट विकासखंड शिक्षा अधिकारी योगेश शाही ने बताया कि मैनपाट वनांचल क्षेत्र है, यहां स्कूलों में शिक्षकों की कमी एक बड़ी समस्या थी। मैनपाट क्षेत्र में कुल 225 स्कूल हैं, जिनमें 141 प्राथमिक स्कूल, 73 माध्यमिक स्कूल, 8 हाईस्कूल और 4 हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। शासन द्वारा संचालित शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत मैनपाट के 5 शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। इसके साथ ही 38 एकल शिक्षक स्कूलों में से 34 स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षक पदस्थ किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से अब बच्चों को स्कूलों में बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। उन्होंने कहा कि विभाग की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी शाला में शिक्षक की कमी न रहे और हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार मिले।
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
अम्बिकापुर । अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशामुक्ति, नशा के दुष्परिणाम से जनचेतना जागृत करने के उद्देश्य से शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में लीनम बंसोड़े, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबिकापुर, व्ही.के. उके, उप संचालक समाज कल्याण विभाग सरगुजा, स्कूल के प्राचार्य के.के. राय, समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी, स्कूल के टीचिंग स्टॉफ तथा स्कूली विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी से संजु बहन राजयोग शिक्षिका, गायत्री परिवार से संध्या जायसवाल, नशा मुक्ति केन्द्र अंबिकापुर से अर्नव प्रबंधक द्वारा नशा के दुष्परिणामों तथा जनजागरूकता हेतु उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों को अवगत कराया गया । सभी वक्ताओं द्वारा नशा से होने वाले पारिवारिक, सामाजिक कलह, रोड एक्सीडेंट, शारीरिक मानसिक व्याधि, हानि एवं अन्य सभी प्रकार की समस्याओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नशा से होने वाले अपराधों के कानूनी पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति पर स्लोगन, भाषण प्रस्तुत किया गया। 26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति, नशा के दुष्परिणाम से जनचेतना जागृत करने के उद्देश्य से शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर जिला सरगुजा में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में लीनम बंसोड़े, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबिकापुर, व्ही.के. उके, उप संचालक समाज कल्याण विभाग सरगुजा, स्कूल के प्राचार्य के.के. राय, समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी, स्कूल के टीचिंग स्टॉफ तथा स्कूली विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी से संजु बहन राजयोग शिक्षिका, गायत्री परिवार से संध्या जायसवाल, नशामुक्ति केन्द्र अंबिकापुर से अर्नव प्रबंधक द्वारा नशा के दुष्परिणामों तथा जनजागरूकता हेतु उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों को अवगत कराया गया । सभी वक्ताओं द्वारा नशा से होने वाले पारिवारिक, सामाजिक कलह, रोड एक्सीडेंट, शारीरिक मानसिक व्याधि, हानि एवं अन्य सभी प्रकार की समस्याओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नशा से होने वाले अपराधों के कानूनी पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति पर स्लोगन, भाषण प्रस्तुत किया गया ।
खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-43 किया जाम, उग्र आंदोलन की चेतावनी
सरगुजा। सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक में सोमवार को खाद की कमी से नाराज़ सैकड़ों किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 (NH-43) को जाम कर दिया। सेदम सहकारी समिति में खाद नहीं मिलने पर गुस्साए किसानों ने नारेबाजी करते हुए तत्काल खाद वितरण की मांग की। घंटों तक चले इस विरोध के कारण हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
एक महीने से खाली हाथ लौट रहे किसान
किसानों का कहना है कि वे पिछले एक महीने से खाद के लिए सोसायटी के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक एक भी बोरी खाद नहीं मिली। सोमवार को जब 11 ग्रामों से किसान सुबह 6 बजे से लाइन में लगे और फिर भी खाद नहीं मिला, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द खाद नहीं मिला, तो वे सहकारी समिति का उग्र घेराव करेंगे।
समिति प्रबंधक के आश्वासन के बाद खुला जाम
जाम की सूचना मिलते ही सेदम समिति के प्रबंधक मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर किसानों को आश्वासन दिया कि सभी को खाद वितरित किया जाएगा। प्रबंधक ने बताया कि फिलहाल 1925 बोरी यूरिया, 600 बोरी इफको, 357 बोरी सुपर फॉस्फेट और 600 बोरी पोटाश स्टॉक में है। उन्होंने कहा कि खाद की अतिरिक्त मांग उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
किसानों की चेतावनी
किसानों ने स्पष्ट कहा है कि यदि अगले कुछ दिनों में पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिली तो वे बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। उनका कहना है कि खेती का समय बीत रहा है और बुआई का काम खाद के बिना अधूरा पड़ा है।
प्रशासन और समिति की जिम्मेदारी
यह मामला एक बार फिर उजागर करता है कि कैसे सहकारी समितियों में सुव्यवस्था के अभाव में किसान बेहाल हैं। यदि समय रहते स्थिति नहीं सुधरी तो आने वाले दिनों में प्रशासन को और भी भारी विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
जमीनी हकीकत यह है कि खेत सूखे हैं और किसान खाद के लिए सड़क पर हैं। अब देखना यह है कि व्यवस्था किसानों के पक्ष में कब खड़ी होती है।
गुणवत्ताविहीन उर्वरक विक्रय पर दो प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस, विक्रय पर रोक
अम्बिकापुर । आगामी खरीफ सीजन 2025 में किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कृषि विभाग की जिला स्तरीय टीम द्वारा विकासखंड बतौली के विभिन्न निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बगीचा रोड स्थित मेसर्स धनंजय कृषि सेवा केन्द्र तथा मेन रोड, बतौली स्थित सुबोध कृषि सेवा केन्द्र में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के उल्लंघन की पुष्टि हुई। दोनों प्रतिष्ठानों द्वारा अनियमित रूप से उर्वरक विक्रय किए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही विक्रय पर प्रतिबंध लगाते हुए उर्वरकों को जब्त करने की कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई सहायक संचालक कृषि अभिषेक झा के नेतृत्व में की गई, जिसमें कृषि विकास अधिकारी जे. आलम, कृपा शंकर यादव, स्थानीय उर्वरक निरीक्षक सह कृषि विकास अधिकारी पवन साय भगत एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हीमांशु गुप्ता भी उपस्थित रहे।
कृषि विभाग ने किसानों को प्रमाणित, मानक और अनुज्ञापित विक्रेताओं से ही उर्वरक खरीदने की सलाह दी है। विभाग की निगरानी टीम द्वारा सतत जांच एवं निगरानी अभियान जारी रहेगी, ताकि किसानों को गुणवत्ताविहीन कृषि आदान से होने वाली हानि से बचाया जा सके।
जिले में अब तक 58.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
अम्बिकापुर । भू अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 14.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 33.3 मि.मी. वर्षा तहसील लुण्ड्रा में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में 1 जून से अब तक 58.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज़ की गई है। उन्होंने बताया कि 01 जून 2025 से 20 जून 2025 तक अम्बिकापुर में 32.9, दरिमा में 29.5, लुण्ड्रा में 69.2, सीतापुर में 112.2, लखनपुर में 51.6, उदयपुर में 38.1, बतौली में 51.1 एवं मैनपाट में 79.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।