छत्तीसगढ़ / धमतरी
पानी को संरक्षित करने की शपथ लेकर संगठित हुए 36 कमार परिवार
जल जगार महोत्सव 5 एवं 6 अक्टूबर को गंगरेल में
धमतरी। जल का संरक्षण करने और उसके दुरूपयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में जल जगार महोत्सव मनाया जा रहा है। नारी शक्ति से जल शक्ति के तहत आयोजित इस अभियान में जिले के विशेष जनजाति कमार आदिवासी परिवार भी पीछे नहीं रहे। पानी के गिरते हुए स्तर से चिंतित होकर कमार आदिवासी भी स्वयं की जमीन में वर्षा जल को संचित करने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने इसके लिए पीपरहीभर्री में तालाब, डबरी और डाइक निर्माण करने अपना कदम बढ़ा रहे हैं। जिले के वनांचल आदिवासी बाहुल्य नगरी विकासखण्ड के ग्राम पीपरहीभर्री के 36 कमार परिवारों ने वन अधिकार अधिनियम के तहत उन्हें मिले जमीन पर जल संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में कार्य करने जुट गए है।
जिले में कलेक्टर नम्रता गांधी की पहल पर चल रहे जल जगार उत्सव से प्रेरित होकर अन्य लोगों के साथ-साथ विशेष जनजाति कमार परिवार भी पानी संरक्षित करने आगे आ रहे है। उन्होंने इस ओर कदम बढ़ाते हुए निजी जमीन पर डबरी, तालाब तथा नाला में डाईक बनाने का काम शुरू कर दिया है। ग्राम पीपरहीभर्री के तीन कमार आदिवासी परिवार जहां मछली पालन के लिए तालाब बनाए हैं, वहीं बारिश के पानी को रोकने के लिए डबरियों का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा गांव के समीप से गुजरने वाले नाला में डाईक संरचना बनाई जा रही है, जिससे पानी का स्तर ऊंचा उठे और जमीन पर नमी बनी रहे। साथ ही आसपास के बोर, नलों में वाटर रिचार्ज होती रहे।
गौरतलब है कि नाला में गड्ढानुमा संरचना बनाई जाती है तथा उसमें पानी को रोकने के लिए पॉलीथिन के आकार की संरचना बनाई जाती है, जिसे डाइक कहते हैं। नाला में डाईक बनने से पानी तो भरा रहता है, साथ ही आसपास की जमीन में नमी बनी रहती है। कमार आदिवासी परिवार वनों को हरा-भरा बनाए रखने और वन्य प्राणियों की प्यास बुझाने तथा आने वाले समय में पानी की कमी से निजात पाने के लिए मुस्तैदी से जल संरक्षण की दिशा में कार्य को कर रहे हैं। बता दें कि ग्राम पीपरहीभर्री में 36 कमार आदिवासी परिवार हैं, जिनमें 113 सदस्य हैं। आगामी 5 एवं 6 अक्टूबर को रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में जल जगार महोत्सव का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है।
पीएम जनमन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश
धमतरी । जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने गत दिन जनपद पंचायत मगरलोड में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान पी.एम.जनमन योजना अंतर्गत मगरलोड विकासखंड में स्वीकृत 325 आवासों में से 81 आवास पूर्ण हो चुके हैं 45 आवास छत स्तर पर, 40 आवास प्लींथ स्तर के कार्य हो चुके हैं को एक माह के भीतर पूर्ण कराये जाने निर्देशित किया गया। इसी तरह योजनांतर्गत वर्तमान में 170 आवास स्वीकृत किये गये हैं जिसमें मोहेरा-82, मड़ेली-25, बिरझुली-21, झाझरकेरा-10 सर्वाधिक है। संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव को उक्त निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) अंतर्गत मगरलोड विकासखंड को आगामी लक्ष्य भी प्रदाय किया जाना है के संबंध में सहायक अंभियंता द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों को प्रस्तावित स्थल चयन करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। स्थल चयन में हितग्राही की सहमति पत्र संलग्न की जावें जिससे डिवीएशन की स्थिति निर्मित न हो।
मुख्यमंत्री समग्र विकास, अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, स्कूल शिक्षा मद, लघु मरम्मत अंर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने एक माह के भीतर निर्माण कार्यों को पूर्ण करने निर्देशित किये। इसी तरह गौंण खनिज मद अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों की कार्य योजना तैयार कर प्राक्कलन जिला कार्यालय को प्रेषित करने तथा कार्य पूर्ण उपरांत वित्तीय वर्ष अनुसार निर्माण कार्यों की जानकारी भी प्रेषित की जावें। वित्तीय वर्ष 2021-22, 2023-24 लघु मरम्मत के 186 सभी अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। वित्तीय वर्ष 2023-24 स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत पठार, खड़मा (मा), मुड़केरा, सोनझरी, बोईरगांव, मारागांव, बुड़ेनी, धौराभाठा (न) में स्वीकृत मणीकंचन के कार्यों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण कराये जाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। ग्राम पंचायत झाझरकेरा (धनबुड़ा), सरगी (केवराडीह) कुल्हाड़ीकोट, मड़ेली(बूढ़ाराव), मुड़केरा (राउतमुड़ा), सोनझरी (मुरूमडीह), खड़मा(सरईरूख, मड़वापथरा, गिरहोलाडीह), कुल्हाड़ीकोट (हथबंध) में सामुदायिक शौचालय में प्रगतिरत शौचालय को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करावें।
मगरलोड विकासखंड के 66 ग्राम पंचायतों में कचरा कलेक्शन हेतु ट्राईसिकल दी गई है, कचरा कलेक्शन एवं स्वच्छता शुल्क जल कर ग्राम संगठन एवं समूह की महिलाओं के माध्यम से अनिवार्य रूप से जमा कराये जाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। कचरा कलेक्शन हेतु स्वच्छता दीदी को पंचायत के माध्यम से ग्लब्स, दस्ताने जैसी सामग्री उपलब्ध कराये जाने कहा। सीईओ जिला पंचायत ने समीक्षा बैठक के दौरान यह भी कहा कि गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका वाली पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाली पंचायत, सामजिक रूप सुरक्षित पंचायत, सुशासन वाली पंचायत, महिला हितैषी पंचायत जो ग्राम पंचायत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरूस्कार की श्रेणी में आता है को राष्ट्रीय पंचायत पुरूस्कार के रूप में नामांकित एवं आदर्श ग्राम के रूप में भी विकसित किये जाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। वहीं पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में पात्र हितग्राहियों का पंजीयन करावें जिससे हितग्राहियों को शतप्रतिशत प्रीमियम का लाभ मिले।
ग्राम पंचायत धौराभाठा (कु.) सचिव महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। इस समीक्षा बैठक में प्रीति दुर्गम डिप्टी कलेक्टर, राजेन्द्र पडोटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड एवं योजनांतर्गत विभागीय अधिकारी सहित सरपंच एवं सचिव उपस्थित थे।
जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल होने मुख्यमंत्री को दिया गया न्यौता 106 वर्ष से महाप्रभु की धार्मिक महोत्सव को भव्य बनाने की ट्रस्टी कर रहे हैं तैयारी
धमतरी- शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक उत्सवों में प्रमुख एवं भव्य महोत्सव के रूप में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा तथा प्रभु बलभद्र की निकलने वाली रथ यात्रा को इस वर्ष 106 साल हो गए हैं, इस वर्ष भी रथयात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए जगदीश मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष तैयारी प्रारंभ की गई है। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को इस आयोजन में सम्मिलित होने का न्योता देने के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण भाई गांधी, सहसचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लखमशई भानुशाली तथा ट्रस्टीगण डां हीरा महावर,हर्षद मेहता, भरत सोनी एवं अन्य पदाधिकारीगण राजधानी स्थित उनके निवास पहुंचे और 7 जुलाई को शहर में होने वाले रथ यात्रा की जगदीश मंदिर में होने वाली विशेष पूजा अर्चना में शामिल होने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण भाई गांधी ने बताया कि शहर सहित आसपास के अंचल के लोगों को तथा समाज प्रमुखों को इस आध्यात्मिक तथा धार्मिक आयोजन से जोड़कर रथयात्रा को भव्य एवं दिव्य स्वरूप देने का प्रयास है।
धमतरी जिले में 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा मद्यपान निषेध सप्ताह
स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे निबंध और ड्राईंग प्रतियोगिताएं
धमतरी। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मद्यपान निषेध सप्ताह मनाया जाएगा। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं राजधानी रायपुर की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा संयुक्त रूप से कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों हेतु निबंध, भाषण व पोस्टर स्पर्धा आयोजित की जाएगी। उप संचालक, समाज कल्याण विभाग अखिलेश तिवारी ने बताया कि स्पर्धा में धमतरी शहर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। उन्होंने संस्था प्राचार्यों से कहा कि वे इच्छुक विद्यार्थियों से “नशा नाश की जड़ है“ विषय पर अधिकतम 500 शब्दों में हिंदी भाषा में निबंध लिखवाकर तथा मद्यपान निषेध विषय पर ड्राईंग शीट में पोस्टर बनवाकर 3 अक्टूबर तक शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में जमा कराएं।
उप संचालक ने यह भी बताया कि निबंध साफ अक्षरों में हस्तलिखित हो तथा पोस्टर स्पष्ट हो, निबंध व पोस्टर के सबसे ऊपरी भाग में प्रतिभागी का नाम, कक्षा, विद्यालय का नाम एवं पालक का मोबाइल नंबर अंकित होना चाहिए। स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वक्ता मंच द्वारा प्रदान किया जाएगा। स्पर्धा के अंतर्गत निर्णायकों का निर्णय अंतिम व मान्य होगा तथा इस विषय में कोई विवाद स्वीकार नहीं किया जायेगा। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण 8 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसकी जानकारी अलग से दी जायेगी। कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिये श्रीमती मिथलेश चोपड़ा (पोस्टर स्पर्धा) मो. न. 88878-51730 एवं श्रीमती अनुराधा गुरूपंचायन (निबंध स्पर्धा) मो.न. 94241-18719 से संपर्क किया जा सकता है।
मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 20 घायल...
धमतरी। धमतरी जिले में मजदूरों से भरा पिकअप हादसे का शिकार हो गया। पिकअप पलटने से हादसे में 20 मजदूर घायल हो गए हैं। जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। सभी मजदूर अपने गांव से खेती काम करने के लिए दूसरे गांव जा रहे थे।
दरअसल यह पूरी घटना भखारा थाना क्षेत्र का है। जहां के कोर्रा गांव के मजदूर खेती के काम करने के लिए पिकअप से मासूल गांव जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में 40 मजदूर सवार थे जिनमें से 20 लोगों को चोटें आई हैं। वहीं सभी घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
नांचल के 337 परिवारों की दशा बदलने में मददगार बना संदर्भ केन्द्र
कोकून संग्रहित कर 12 लाख रूपये से अधिक आय अर्जित किया
धमतरी। वनांचल क्षेत्र के 337 परिवारों की दशा बदलने एवं उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में 7 गांवों के ग्रामीणों के लिए संदर्भ केन्द्र मददगार बन गया है। इन सात गांवों के ग्रामीणों ने जंगलों को आग से बचाकर पर्यावरण संरक्षित करने और कोकुन उत्पादन में अपनी सहभागिता निभाई। ग्राम मटियाबाहरा को वर्ष 2021 में 1129.659 हेक्टेयर जंगल का सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्राप्त हुआ। अधिकार मिलने के बाद सदस्यों ने इसे आजीविका के रूप में विकसित करने पर विचार किया। जिसमें नियम बनाया गया कि प्रतिमाह अनिवार्य रूप से ग्रामसभा आयोजित बैठक में 50 प्रतिशत से अधिक सदस्या उपस्थित होंगे तथा सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के 11 सदस्य होंगे। इसी में से अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव नियुक्त किया गया। इसका पाक्षिक बैठक आयोजित करने पर विचार किया गया। ग्राम सभा सदस्यों द्वारा 15 खंडों में 5 साल तक नियम पालन करने और पांच साल पूरा होने के बाद चराई क्षेत्र, जलावन क्षेत्र, संरक्षित क्षेत्र में बदलाव करने का नियम बनाया गया, जिससे जंगल में चारों ओर घनत्व बना रहेगा, जो कम्पार्टमेंट 339, 340, 341 और 345 के अंतर्गत आता है।
ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा हर दिन चार लोग जंगल में अवैध कटाई, अवैध शिकार और आग से बचाने के बारी-बारी से श्रमदान की जरिए रखवाली करने जाते हैं। अब तक यह रख-रखाव प्रक्रिया चल रही है, जिसे स्थानीय भाषा में लोग ठेंगापाली का नाम दिया है। इसके चलते ग्राम भैसामुड़ा, खुदुरपानी, चंदनबाहरा, चारगांव में ठेंगापाली प्रक्रिया चाल रही है और इस साल जंगल में कोकुन का पैदावार खूब बढ़ा है। बता दें कि इस जंगल इससे पहले कभी कोकुन पैदावार नहीं होता था। आग से बचाव के चलते कोकुन का पैदावार बढ़ा, जो ग्रामसभा सदस्यों ने कभी सोचा नहीं था। वनांचल के 7 गांव मटियाबाहरा, भैसामुड़ा, खुदुरपानी, नयापारा चारगांव, पुरानी बस्ती चारगांव, चंदनबाहरा और तुमबाहरा के 337 परिवार को 5 रूपये प्रति कोकुन की दर से 12 लाख 15 हजार 700 रूपये का फायदा हुआ। इसके साथ ही प्रत्येक खंड को जीपीएस से क्षेत्रफल निकाला गया और प्रति हेक्टेयर में एक ग्रीन प्वाईंट तैयार कर सभी खंडों के जंगल के पेड़-पौधों का गणना किया गया। इसमें प्रति हेक्टेयर कितने पेड़ हैं और कितने प्रतिशत कौन-कौन प्रजाति के पेड़ हैं, इन सभी जानकारियों को ग्राम सभा में प्रदर्शित किया गया। इसके बाद ग्राम सभा द्वारा इस भवन को संदर्भ केन्द्र का नाम रखा गया। इस संदर्भ केन्द्र में गांव और जंगल की जानकारी उपलब्ध है।
प्रदेश का पहला प्रयोग धमतरी जिले के वनांचल नगरी विकासखण्ड के वन संसाधन अधिकार वाले गांव मटियाबाहरा में जेएफएमसी (संयुक्त वन प्रबंधन समिति) और मनरेगा की राशि से स्टॉप डेम बनाया गया है। इससे उक्त गांवों के 76 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो रही है । साथ ही जल का संरक्षण में भी अहम् भूमिका निभा रहा है। इस स्टॉप डेम के बन जाने से ग्रामीणों वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गयी है। वही किसानो, ग्रामीणों को सिचाई और निस्तारी की भी सुविधा मिल रही है। संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्य श्री भानुराम नेताम और सचिव श्री राधेश्याम नेताम के आग्रल पर मटियाबाहरा में 25 साल पुराना बांध का जीर्णोद्धार कर उस पर स्टॉप डेम बनाया गया, जिससे यहां के 40 किसानों के 90 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिल रही है। बांध निर्माण के लिये समिति द्वारा 9 लाख 56 हजार रूपये की राशि और मनरेगा से 2 लाख 76 हजार रूपये, कुल 12 लाख 32 हजार रूपये की लागत से उक्त स्टॉप डेम का निर्माण किया गया।
गौरतलब है कि आगामी 5 एवं 6 अक्टूबर को जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में जल जगार महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जल सभा, वाटर ओलंपिक, जल अभिषेक, हाफ मैराथन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आसमान से कहानी इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर ने सेवानिवृत्त हुए 9 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदान किया
धमतरी , कलेक्टर नम्रता गांधी ने 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत्त हुए जिले के 9 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री गांधी ने सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई-शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ रहने की कामना की।
सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों में जल संसाधन विभाग के दफ्तरी मानक सिंह ठाकुर, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव भूप नारायण सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरबा हीरा लाल कंवर, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला मगरलोड सियाराम साहू, प्राथमिक शाला नगरी जयश्री अहिरकार, प्रताप सिंह अग्रवानी, प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला कुरूद गिरवर प्रसाद साहू, देवल सिंह कंवर और लोक निर्माण विभाग के सहायक वर्ग-02 श्री भूनेश्वर सिंह धुर्वे शामिल हैं।